PM SVANidhi Yojana Apply Online 2021 | प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत सरकार Street Vendors को 10 हजार का लोन बिना किस गारंटी के दे रही है. तो यदि आप भी PM SVANidhi Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है

और घर बैठे कुछ ही देर में 10 हजार रुपये तक का लोन लेना चाहते है? तो यह आर्टिकल प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आवेदन कैसे करे? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

PM SVANidhi Yojana Apply Online 2020  PM Sannidhi Yojana 10000 Loan के लिए Apply कैसे करे

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है?

जैसा की नाम से ही पता चलता है SVANidhi अर्थार्त Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi मतलब यह योजना सड़क के किनारे सब्जी और फल बेचने वाले, ठेला लगा कर फ़ास्ट फ़ूड और अन्य चीजें बेचने वाले तथा रेहड़ी लगाने वालो के लिए है.

इस योजना के अंतर्गत सरकार एवं बैंक दोनों मिलकर स्ट्रीट वेंडर को 10 हजार रुपये तक का लोन देते है.

PM SVANidhi Yojana, PM Sannidhi Yojana या PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi योजना सभी एक ही स्कीम का नाम है. तो चलिए जातने है इस स्कीम से जुडी कुछ खास बाते.

क्या खास बात है PM स्वनिधि योजना में?

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की कुछ खाश बाते है. इन्ही के कारण इस योजाना के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग आवेदन कर रहे है. और मेरी राय मानिये तो आपको भी इसके लिए आवेदन करना चाहिए.

  • इसमें लोन आपको बिना किसी गारंटी के मिलता है.
  • इसमें आपको लोन काफी कम ब्याज दर पर मिलता है.
  • लोन को 1 वर्ष में EMI (मासिक किस्त) में चुकाना है.
  • डिजिटल लेनदेन पर कैशबैक प्रोत्साहन के रूप में.

क्योंकि सरकार इस योजना के तहत आपको लोन में 7% का सब्सिडी (छुट)देती है. तो इसका ब्याज काफी कम हो जाता है या फिर कहे तो न के बराबर हो जाता है.

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? Quick Process

  • Step 1 PM SVANidhi की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  • Step 2 मोबाइल और आधार नंबर डालकर OTP वेरीफाई कीजिये.
  • Step 3 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरिये
  • Step 4 सम्बंधित डाक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड कीजिये
  • Step 5 अंत में फाइनल Submit बटन पर क्लिक कीजिये

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगी.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अप्लाई करने में परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को पढ़िए आपका काम हो जायेगा.

PM SVANidhi Yojana Online Registration के लिए डॉक्यूमेंट लिस्ट.

क्योंकि इस योजना का लाभ पेपर लेस मतलब बिना कागजात के मिलने वाला है तो इसके लिए आपको बहुत डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी. जो निम्नलिखित है.

  1. आधार कार्ड
  2. आधार में जुड़ा मोबाइल नंबर
  3. वोटर आईडी या राशन कार्ड.
  4. LoR (Letter of Recommendation) Issue by ULB/TVC

PM Sannidhi Yojana Online Apply कैसे करे? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे लिंक पर क्लिक करके PM SVANidhi की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको Apply for Loan 10K या 20K बटन पर क्लीक करना है जैसा निचे फोटो में है.

PM SVANidhi Yojana की Official Website

स्टेप 3 आगे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और I’m not a robot पर टिक करना है और Request OTP बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

PM sannidhi yojana ke liye Mobile Number

स्टेप 4 अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है. खली बॉक्स में OTP डालकर Verify OTP पर क्लिक कीजये.

Verify otp for PM SVANidhi Yojana Apply

स्टेप 5 OTP वेरिफिकेशन के बाद आपको Vendor Categoriesचुनना है की आप किस प्रकार के वेंडर है. एवं आपके पास LoR (Letter of Recommendation) है या नहीं.

Selection of Vendor Catogery for PM Svandidhi yojana

सभी ऑप्शन सही-सही सेलेक्ट करने के बाद आपको LoR को अपलोड करना है एवं Next बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप 6 अब आपसे आपका आधार नंबर पूछा जायेगा, यहाँ पर आपको I’m not a robot पर टिक करके आधार नंबर डालना है और Verify with OTP या Verify with Bio-metric पर क्लिक करना है.

वेरीफाई OTP फॉर पं स्वनिधि योजना

जैसा की मैंने Verify with OTP पर क्लिक किया है क्योंकि मेरे आधार में मेरा मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है.

स्टेप 7 अब आपके सामने PM SVANidhi Yojana Online Form खुल कर आ जायेगा. जिसमे सबसे पहले आपको Personal Information फिल करना है.

उसके बाद आपको KYC Document में आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड का नंबर डालना है. साथ ही साथ आपको अपने परिवार का विवरण भी देना है.

PM SVANidhi Yojana Online Form Personal Information & KYC Details

स्टेप 8 आगे आपको Proof of Vending, Address as per e-KYC, Current Address, Vending Activity और Location/Area of Vending सही-सही भरना है.

screenshot 8 optimized

स्टेप 9 इतनी जानकारी भरने के बाद आपको निचे स्क्रॉल करना है और Average Monthly Sale, Bank Account Details और क्या आप अपने दुकान पर डिजिटल पेमेंट एक्सेप्ट करते है ये सभी जाकारी भरनी है.

साथ में आपो यह भी भरना की आप कितने का लोन लेना चाहते है. क्योंकि पहली बार आपको 10 हजार से ज्यादा को लोन नहीं मिलेगा तो आपको 10,000 Loan Amount भरना है.

screenshot 9 optimized

स्टेप 10 आगे आपको Local References देना है यदि कोई है तो या इसे खाली छोड़ सकते है.

फिर निचे आप इस समय प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही किस योजना का लाभ ले रहे है उस पर टिक करना है.

अंत में आपको Submit बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

screenshot 10 optimized

स्टेप 11 Submit करते ही आपसे डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा जाएग, जिसमे आपको अपना वोटर आईडी कार्ड की फोटो और Letter of Recommendation अपलोड करना है.

डॉक्यूमेंट का फोटो jpg या png में अपलोड करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है.

screenshot 11 optimized

नोट : यदि आप डिजिटल पेमेंट एक्सेप्ट करते है तो आपको QR Code भी अपलोड करना होगा.

स्टेप 12 अब आपके सामने जो ऑप्शन आएगा उसमे सबसे ऊपर वाला ऑप्शन पर टिक करके I agree to the PM SVAnidhi Declaration and Authorization पर भी टिक करना है.

इतना सब करने के बाद आपको फाइनल सबमिट के लिए Submit बटन पर क्लिक करना है.

screenshot 12 optimized

स्टेप 13 फाइनल सबमिट करते ही आपके सामने एक Successfully Submitted का मैसेज आ जायेगा जिसमे आपका PM SVANidhi Yojana का एप्लीकेशन नंबर भी होगा.

Alert Applicatio Submited for PM sannidhi yojana

अब आपको Done बटन पर क्लिक करना है. आगे जो पेज खुलेगा यहाँ से आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म देख भी सकते है और इसे डाउनलोड भी कर सकते है.

Withdraw बटन पर क्लिक करके आप अपना एप्लीकेशन डिलीट भी कर सकते है या वापस ले सकते है.

Download Application form for PM Svanidhi Yojana

तो इस प्रकार से आप घर बैठे बड़ी आसानी से PM SVANidhi Yojana के लिए Online Apply कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है.

FAQ: PM SVANidhi Yojana से सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ कौन-कौन ले सकते है?

Ans: वैसे स्ट्रीट वेंडर शहरी क्षेत्र में अपनी दुकान चलते है एवं ULB/TVC के मेंबर है वो इस योजना के लिए आवेदन कर इसका लाभ ले सकते है.

Q2. स्ट्रीट वेंडर कौन हैं?

Ans: स्ट्रीट वेंडर्स वह व्यक्ति होते हैं जो शहरी क्षेत्रो में सड़क के किनारे अपनी छोटी-मोटी दुकान लगते है.
जैसे:
फेरी वाला
ठेला वाला
रेहरीवाला,
फल वाला
नाई की दुकान
मोची
पान वाला
कपड़ा धोने/प्रेस करने वाला
सब्जी बेचने वाला
इत्यादि.

Q3. क्या स्ट्रीट वेंडर को लोन लेने के लिए कोई गारंटी या सिक्यूरिटी देना होता है?

Ans: नहीं इसके लिए कोई गारंटी या सिक्यूरिटी नहीं देनी होती है आपको यह लोन केवल आधार कार्ड और आपके स्केट्रीट वेंडर होने के बेसिस पर मिल जाता है.

प्रधानमंत्री की अन्य योजनाओं के लिए आवेदन करे

New icon by NirajForHelp.comप्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आवेदन कैसे करें?
New icon by NirajForHelp.comकिसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
New icon by NirajForHelp.comप्रधानमंत्री सरल पेंशन योजना आवेदन कैसे करें?
New icon by NirajForHelp.com प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन कैसे करे?

निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “PM SVANidhi Yojana Apply Online” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे PM Sannidhi Yojana Loan के लिए Apply कैसे करे? करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: PM Sannidhi Yojana Online Apply, PM Svanidhi Yojana Online Registration & Apply, PM SVANidhi Yojana for Street Vendor Apply Online इत्यादि.

हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये

Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

8 thoughts on “PM SVANidhi Yojana Apply Online 2021 | प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?”

Leave a Comment