क्या आपने PM किसान योजना के लिए आवेदन किया है, लेकिन कुछ गलती होने के कारण आपको पैसा नहीं मिल रहा है तो इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की PM किसान योजना में सुधार कैसे करें ताकि आपको भी पैसा मिलने लगे.
कभी-कभी किसान रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते वक्त साइबर वाले से या खुद आप से गलती हो जाती है. जिसके चलते आपका आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाता है और आपको पैसा नहीं मिलता है.
तो यदि आपका फॉर्म भरते वक्त भी गलत Details Fill हो गया है, और आपके खाते में पैसा नहीं आ रहा है तो आप खुद से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से PM किसान योजना में सुधार कर सकते है.
PM किसान पंजीकरण सुधार कैसे करे? |Bihar
Step 1.
बिहार किसान पंजीकरण सुधार करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये.
Step 2.
अब आपको वेबसाइट के होमपेज के मेनू में विवरण संसोधन पर क्लिक करना है, और फिर विवरण संसोधन (किसान पंजीकरण) पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
Step 3.
आगे आपको मोबाइल संख्या या बैंक अकाउंट नंबर सुधार हेतु आधार Authentication टाइप सेलेक्ट करना होगा.
तो यदि आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो पहला वाला ऑप्शन पर टिक कीजिये | DEMOGRAPHY + OTP
यदि आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है, और आपके पास Finger Print डिवाइस जैसे Marpho या Mantra है तो दूसरा ऑप्शन पर टिक कीजिये | DEMOGRAPHY + BIO-AUTH
Step 4.
अब आपको ऊपर ऑप्शन दिखाई देगा की आप ये-ये चीजे सुधार कर सकते है “बैंक विवरणी, नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, गाँव एवं मोबाइल नंबर सुधार”
उसके ठीक निचे खली बॉक्स में आपको अपना आधार नंबर और नाम भरना है, और AUTHENTICATION बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.
Step 5.
अब आपके आधार कार्ड में जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे आपको निचे के खाली बॉक्स में भर कर Validate OTP पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
Step 6.
आगे आपको आप्शन दिखाई देंगे जहाँ से आप अपना “बैंक विवरणी, नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, गाँव एवं मोबाइल नंबर सुधार” कर सकते है.
आपको जो भी सुधार करना है उसपर टिक करके, सही सही डिटेल्स भर दीजिये आपका काम हो जाएगा.
Also Read: Pm Kisan App क्या है इसे Download और इस्तेमाल कैसे करे?
PM किसान योजना में आधार कार्ड के जैसा नाम कैसे सुधारे
ऐसा आपको तभी करना है जब आपने अपना नाम आधार कार्ड में सुधार करवाया है या फॉर्म भरते वक्त आपने अपना आधार कार्ड पर लिखे नाम के के जैसा नाम PM किसान योजना में नहीं डाला है.
यदि आपका नाम आपके आधार कार्ड और PM किसान योजना फॉर्म में अलग-अलग है मतलब गलत है तो आपका PM किसान का अगला क़िस्त नहीं मिलेगा.
इसके लिए सायद आपके मोबाइल नंबर पर एक मेसेज भी आया हो और उसमे बोला गया हो की आपका नाम किसान फॉर्म में आधार कार्ड पर लिखे नाम के जैसा नहीं है. तो आपको यह सुधार जरुर कर लेना चाहिए.
Step 1.
सबसे पहले आपको PM किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है, जाने के लिए निचे दिए गए Link / बटन पर क्लिक कीजिये.
Step 2.
PM किसान वेबसाइट के होमपेज पर आपको ऊपर बने मेनू में Farmers Corner वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
आगे आपको Edit Aadhar Failure Record पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
Step 3.
अब आपको आधार नंबर और कैप्चा भरना है और Get Details पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
अब यदि आपका नाम गलत होगा तो निचे एक बॉक्स खुल जायेगा जहाँ पर आपको आपका गलत नाम लिखा हुआ मिलेगा और उसके बगल मे एक खली बॉक्स मिलेगा.
उस खली बॉक्स में आपको अपना नाम आधार कार्ड के अनुसार भरना है और उसके दाहिने साइड बने Submit बटन पर क्लिक कर देना है. बस आपका काम हो जायेगा.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे PM किसान योजना में सुधार कर सकते है. और आपकी सभी आनेवाली किस्त प्राप्त कर सकते है.
PM किसान योजना में सुधार कैसे करें Topic से सम्बंधित कुछ सवाल एवं उनके जवाब.
अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये.
आशा करता हूँ, की यह आर्टिकल “PM किसान योजना में सुधार कैसे करें | Bihar” आपको बेहद पसंद आया होगा.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृपया उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे, ताकि वे भी इसके बारे में जान पाए.
आपका कीमती समय दे कर इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Kishan registadion me date of birth kaise sudhare
Sorry Appu jee Date of Birth me sudhar nahi ho sakta hai
nahi ho raha hai
Ajay Jee kabhi kabhi site par jyada load hone ki wajah se otp kaam nahi karta hia aur next process nahi ho paata hai aap please try karte rahiye
Kisan ke Prakar Ko sudharna Hai kisanon Ko Laghu Kisan karna hai
Balram jee aisa nahi ho sakta, aap Kisan ka prakar online sudhar nahi kar sakte hai. iske liye aapko apne district me kalyan vibhag me jaana hoga.
Jo aap bhataye hai pahle wale nahi huaa ,Farmar corner se kya hu name sudhar kya hame phair se karana parega
Chandradev jee jo tarika maine bataya hai wo sirf bihar ke kisan bhaaiyo ke liye hai
Kisan panjikarn me otp se account number change karne par submit ka option nahi aa raha hai
kabhi kabhi aisa hota hai aap please dubara try kijiye yadi aapko fir bhi dikkat aata hai to aap mujhe mere whatsapp number 7250224070 par HELP likh kar contact kijiye
Farmar coranar ka opasan hi nahi h
Lalmohan Yadav Jee.
Abhi wo Option hat gaya hai. artical me maine niche bataya hai ki PM Kisan Old App ki madad se aap kaise apna Payment Status dekh sakte hai.