क्या आपके खाते में भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा नहीं आ रहा है या पहले आता था तो अब आना बंद हो गया है. तो आपको PM Kisan Reject List चेक जरुर करना चाहिए.
क्योंकि इस योजना का पैसा आपके खाते में नहीं आने का एक मुख्य कारण यह भी हो सकता है की आपका नाम PM Kisan Rejected List by State में सामिल हो गया हो.
इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की कैसे आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्टेड लिस्ट 2021 देख सकते है और उसमे आपका नाम है या नहीं यह चेक भी कर सकते है.
➤ क्या है इस पोस्ट में ?
PM Kisan Reject List 2021
आर्टिकल | पीएम किसान योजना रिजेक्ट लिस्ट |
विभाग का नाम | कृषि विभाग |
लाभार्थी | भारतीय किसान |
ऑफिसियल वेबसाइट | PMKisan.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 011-24300606 |
PM Kisan Application Reject Reason in Hindi
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ज्यादातर आवेदन रिजेक्ट होने के निम्नलिखित कारण होते है. जो फॉर्म भरते वक्त या तो किसान भाई गलती करते है या साइबर वाले गलती कर देते है.
- आवेदन फॉर्म में गलत नाम भरना
- अकाउंट और आधार में अलग-अलग नाम होना
- IFSC कोड और खाता संख्या गलत होना
- आयकर भरना फिर भी आवेदन करना
- फॉर्म में एड्रेस या जमीन का डिटेल्स गलत भरना
ऊपर बताये गए किसी भी कारण से यदि आपका आवेदन रिजेक्ट हो गया है या आपका पैसा आना रुक गाया है तो उसका भी उपाय है.
आप घर बैठे ही ऑनलाइन उसे ठीक कर सकते है और PM किसान योजना की सभी किस्तें अपने खाते में प्राप्त कर सकते है.
लेकिन इससे पहले आपको जानना होगा की किस कारण से आपका पैसा रुका हुआ है या नहीं आ रहा है और उसके लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट देखना पड़ेगा.
PM Kisan Reject List 2021 कैसे देखे?
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लीक करके किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप #2. अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और Payment Success के निचे दाहिने तरफ बने Dashboard बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा, यहाँ पर आपको अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गाँव सेलेक्ट करना है और निचे Show बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #4. शो बटन पर क्लिक करते ही कुछ देर लोडिंग होने के बाद आपके सामने आपके क्षेत्र के उन सभी किसान भाइयो की लिस्ट आ जाएगी जिनका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में से कट गया है और उनका नाम PM Kisan Yojana Rejected List में चला गया है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की रिजेक्ट लिस्ट घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से देख सकते है.
FAQ: PM Kisan Yojana Rejected List सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1. PM किसान योजना रिजेक्ट लिस्ट में नाम होने पर क्या करे?
Ans: यदि आपका नाम प्रधानमंत्री किसान योजना रिजेक्ट लिस्ट में है इसका मतलब है की फॉर्म भरते वक्त कोई न कोई गलती जरुर हुआ है. आपको उसी गलती को पता करेक सुधार कर देना है.
Q2. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजन में सुधार कैसे करे?
Ans: इसके लिय आपको अपने नजदीकी साइबर या CSC केंद्र पर जाना होगा वहाँ पर संचालक आपसे कुछ फीस ले कर आपका काम कर देंगे.
खुद से सुधार करने के लिए – Click Here
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “PM Kisan Reject List Check by State & District” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके जितने भी डाउट होंगे पीएम किसान रिजेक्ट लिस्ट सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे,
जैसे: PM Kisan PFMS Rejected List 2021, PM Kisan Reject List by State, PM Kisan Reject List by District, PM Kisan Application Reject Reason, PM Kisan Rejected List कैसे देखे? इत्यादि.
अब आपकी बारी कृप्या शर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो प्लीज उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
ताकि वो भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना रिजेक्ट लिस्ट देख पाए.
आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.