यदि आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए जाने-अनजाने में आवेदन कर दिया है और आगे इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहते है. साथ-ही-साथ पीएम किसान योजना पेमेंट रिफंड करना चाहते है.
तो यह आर्टिकल आपको पूरा जरुर पढना चाहिए. इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की PM किसान पेमेंट रिफंड कैसे करे?
PM किसान योजना के तहत जिन किसान भाइयों को लाभ मिल रहा है उनमे से कुछ लोग ऐसे है जो फर्जी तरीके से इस योजना का पैसा ले रहे है. इन सभी लोगो को इस योजना का पैसा वपास करन है. जो लोग वास्तव में किसान नहीं है.
अब बात आती है की कौन लोग वास्तव में किसान नहीं है?
तो इसका जवाब है.वैसे लोग जो भारत सरकार को इनकम टैक्स देते है, या जो हाई ग्रेड सरकारी नौकरी करते है, जैसे डॉक्टर, वकील, ऑफिसर इत्यादि.
ऊपर बताये गए लोगो ने यदि PM किसान योजना के लिए आवेदन किया है और इस योजना के अंतर्गत उनको पैसा मिलता है तो उन्हें जितनी भी क़िस्त प्राप्त हुई है वो सब उन्हें सरकार को वापस करनी होगी.
Note: यदि आप भी अपना नाम PM Kisan Payment Refund List में चेक करना चाहते है तो निचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये.
यदि लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो बधाई हो आपको टेंशन लेने की कोई बात नहीं है. लेकिन यदि इस लिस्ट में आपका नाम है तो यह आपके लिए ठीक नहीं है. आपको जितनी भी क़िस्त मिली है और जितने पैसे मिले है इस योजना के तहत आपको सभी वापस करने होंगे.
➤ क्या है इस पोस्ट में ?
ऐसे करे पीएम किसान पेमेंट रिफंड 2022
PM किसान की राशी वापस करने के लिए आपके पास कई विकल्प है आपको जो ठीक लगे उसके जरिये जितनी जल्द हो सके पैसे वापस कर दीजिये. नहीं तो आप पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है.
राशि वापस करने के लिए निम्नलिखित उपाय है.
- Bharatkosh.gov.in पोर्टल पर जा कर
- कृषि समन्वयक से संपर्क कर के
- जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर के
- बैंक शाखा से संपर्क कर के.
इनमे से सबसे आसान उपाय है Bharatkosh.gov.in पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन पैसे वापस करना. जिसके लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है.
स्टेप #1. सबसे पहले भारत कोष की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए. जाने के लिए निचे बटन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप #2. यहाँ पर आपको Login/Register पर क्लिक करके अपना नया अकाउंट बनाना है. नया अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालना है. और OTP वेरीफाई करना है.
स्टेप #3. आगे आपको अपना नाम, यूजरनेम और पास्वोर्ड बनाना है. यही पर आपको Select Controller में AGRICULTURE सेलेक्ट करना है. साथ ही साथ अपने बैंक का डिटेल्स भी भरना है जिसमे आपको पम किसान की क़िस्त मिलती है.
सभी जानकारी सही-सही भर कर आपको अपना अकाउंट बना लेना है. और तब अपने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना है.
स्टेप #4. लॉग इन करने के लिए आपको अपना Username और Password डालना है और Login पर क्लिक करना है.
स्टेप #5. आगे आपको ऊपर मेनू में Make Your Payment पर क्लिक करना है. फिर उसके निचे Donation to Swachh Bharat Kosh पर क्लिक करना है.
अब आप कितना पैसा वापस करना चाहते है यह सभी डिटेल्स भरकर और अन्य सभी डिटेल्स भरकर पैसे जमा कर देने है. बस आपका काम हो जाएगा.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से PM Kisan Payment Refund कर सकते है. और आप पर होने वाले कानूनी कार्यवाही से बच सकते है.
यदि आप प्रधानमंत्री किसान योजना की मिलने वाली अगली क़िस्त के बारे में जानना चाहते है तो आप यह आर्टिकल पढ़ सकते है. – PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे?
PM Kisan Payment Refund से संबंधति सवाल जवाब.
Q1. प्रधानमंत्री किसान पेमेंट रिफंड की अंतिम तिथि कब तक है?
Ans: फ़िलहाल तो यह निर्धारित नहीं किया गया है की कब तक फर्जी किसानों को पीएम किसान का पैसा वापस करना है. लेकिन यदि लिस्ट में आपका नाम है तो आपको जितनी जल्द हो सके पैसा वापस कर देना चाहिए.
Q2. PM Kisan Money Return नहीं करने पर क्या होगा?
Ans: पैसा वापस नहीं करने पर आप पर क़ानूनी कार्यवाही होगी और आपको जेल भी भेजा जा सकता है. इसलिए आप भूल कर भी ऐसा न सोचे की मैं पैसा रिटर्न नहीं करूँगा.
Q3. किन लोगो को पम किसान का पैसा वापस करना होगा?
Ans: वैसे लोग जो वास्तव में किसान नहीं है एवं सरकार को टैक्स देते है या फीर बड़े-बड़े पोस्ट पर सरकारी नौकरी करते है. जैसे वकील, डॉक्टर, सिपाही इत्यादि.
पम कसन अब आपकी बारी शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “PM Kisan Payment Refund कैसे करे?” आपको पसंद आया होगा. यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है इस योजना से सम्बंधित तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है.
आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Sir pmkisan ka paisa Rajasthan me kaise refund kare kripa mail [email protected]
Par replay kare
Harkesh Jee Please aap Apne Krishi salahkar ya block me Krishi adhikari se contact kijiye. wo aapko refund ko lekar sabhi guideline aur nirdesh bata kar aapka pasi refund bhi karwa denge. OK Thanks
श्रीमानजी pm kisan पोर्टल पर राजस्थान में न्यू रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है किर्पा करके न्यू रजिस्ट्रेशन चालू किया जाए आपकी अति किरपा होगी
Dhan Singh Mina jee. Central Government Yah suru kar sakti hai. Please aap intjaar kijiye jaldi hi new registration suru hoga.
Sir, Mujhe PM Kisan Samman Nidhi ka paisa return karna hai. Par ye to Swachh Bharat Mission me donate karne k liye option de raha hai. Kya swachh bharat me donate karne se PM Kisan Yojna deactivate ho jayegi. Please reply dijiye.
Jee Aman Jee. Aapko paisa donate karne ke baad Jo Receiving milega uski ek photocopy apne paas surakshit rakhna hai aur dusra photocopy apne kisan salahkar ke paas jama karna hai. Aur unko batana hai ki Mera naam PM Kisan Payment Refund List me aaya tah to maine paisa wapas kar diya hai.