PM Kisan e-KYC Morpho Setting 2022 | पीएम किसान ई-केवाईसि के लिए मोर्फो की सेटिंग कैसे करे?

यदि आप भी अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर MORPHO फिंगरप्रिंट डिवाइस के जरिये PM Kisan e-KYC करना चाहते है, लेकिन मोर्फो की सेटिंग नहीं हो पा रही है और मोर्फो का लाइट नहीं जल रहा है

तो यह आर्टिकल PM Kisan e-KYC Morpho Setting कैसे करे? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

PM Kisan e-KYC Morpho Setting पीएम किसान ई-केवाईसि के लिए मोर्फो की सेटिंग कैसे करे

इस आर्टिकल में मैं स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के लिए और किसान भाइयों की ई-केवाईसि करने के लिए आपको मोर्फो फिंगर प्रिंट डिवाइस की सेटिंग कैसे करना है?

➤ क्या है इस पोस्ट में ?

PM Kisan Yojana e-KYC Morpho Setting

आर्टिकलपीएम किसान योजना e-KYC सेटिंग करे
फिंगरप्रिंट डिवाइस Morpho
Download RD Service
वेबसाइटRdserviceonline.com
हेल्पलाइन18004190328

PM किसान योजना e-KYC के लिए Morpho फिंगरप्रिंट डिवाइस की सेटिंग कैसे करे?

अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में मोर्फो की सेटिंग करने के लिए आपको 3 स्टेप फॉलो करना होगा, जो निम्नलिखित है.

  1. वर्तमान में फिंगरप्रिंट डिवाइस से सम्बंधित सभी प्रोग्राम को Uninstall कीजिये.
  2. फिंगरप्रिंट डिवाइस से सम्बंधित सभी फाइल को डिलीट कीजिये.
  3. नया Morpho RD Service डाउनलोड कर इनस्टॉल कीजिये..

नोट 1: नया Morpho सेटिंग डाउनलोड करके इसे इनस्टॉल करने से पहले मोर्फो को अपने कंप्यूटर से जरुर निकाल दीजयेगा.

बस इतना करते ही आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में पीएम किसान योजना ई-केवाईसि के लिए मोर्फो की फिंगरप्रिंट डिवाइस काम करने लगेगी और इसमें लाइट जलने लगेगा.

उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की केवाईसि कर पाएंगे.

चलिए अब बरी-बरी से सभी स्टेप को फॉलो करते है और जानते है की कैसे आपको ये सभी सेटिंग्स करनी है.

1. Uninstall All Finger Print Device Program

अपने कंप्यूटर के सेटिंग में जाइए और Uninstall Program वाले सेक्शन में जा कर जितने भी फिंगरप्रिंट डिवाइस के एप्लीकेशन/प्रोग्राम इनस्टॉल है उन्हें अनइनस्टॉल कीजिये. जैसे :- Morpho, Startake, और Mantra इत्यादि

Uninstall All Finger Print Device Program
Example के लिए मैंने Microsoft दिखाया है लेकिन आपको Morpho, FM220 या Mantra अनइनस्टॉल करना है.

2. कंप्यूटर में उपस्थित फिंगरप्रिंट डिवाइस सम्बंधित Temp File और Cache को डिलीट कीजिये.

उसके बाद आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के कीबोर्ड में Windows+R बटन दबाना है, और Temp, %Temp%, Prefetch और Recent कैशे फाइलस को डिलीट कीजिये.

Delete Temp, %Temp%, Prefetch and Recent file from Computer

दोबारा आप अपने कंप्यूटर के C ड्राइव में जाइए और वहां पर उपलब्ध Morpho, Startake या Mantra के नाम से दिए गए सभी फोल्डर को सेलेक्ट करके डिलीट कर दीजिये.

Delete Morpho Startake & Mantra Device Folder from C Drive

नोट: 2 सभी फाइल डिलीट करने के बाद आप Recycle Bin को भी खाली (Empty) कर दीजिये.

3. ऑफिसियल वेबसाइट से नया Morpho RD Service डाउनलोड कीजिये.

आगे आपको निचे दिए बटन पर क्लिक करके मोर्फो आर०डी० सर्विस की ऑफिसियल वेबसाइट https://rdserviceonline.com पर जाना है

अब आपको नया Windows RD Service डाउनलोड करने के लिए ऊपर मेनू में दिए गए Downloads वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

उसके निचे आपको 4 ऑप्शन दिखाई देगा Morpho RD Service डाउनलोड करने के लिए. आपको तिन नंबर वाले ऑप्शन Windows (https/localhost) पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Downlaod Morpho RD Servise for Windows (httpslocalhost)

अब आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में एक ZIP फाइल डाउनलोड हो जायेगा, जिसे एक्सट्रेक्ट करने पर आपको एक फोल्डर मिलेगा जिसमे Morpho RD Service की सेटिंग होगी इसे ही आपको इनस्टॉल करना है.

इतना काम करने के बाद आपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट कीजिये और उसके बाद मोर्फो को प्लगइन कीजिये. आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई-केवाईसि होने लगेगा.

यह तरीका 100 प्रतिशत काम करता है, मैंने खुद अपने कंप्यूटर पर इसी तरीके से इसे इनस्टॉल किया और अब तक किसान भाइयों का ई-केवाईसि कर चूका हूँ.

हम करेंगे आपकी मदद PM Kisan e-KYC Morpho Setting करने में

वैसे तो ऊपर बताये गए सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आपके कंप्यूटर में 100% PM Kisan eKYC के लिए Morpho काम करेगा और आप भी केवाईसि कर पाएंगे.

लेकिन आपको ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करने में परेशानी हो रही है या अभी भी आपके मोर्फो में लाइट नहीं जल रहा है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ईकवाईसि करने के लिए तो आप हमें कांटेक्ट कीजिये हम आपकी मदद करेंगे और आपके कंप्यूटर में इस सेटिंग को बिलकुल फ्री में करेंगे.

हमसे कांटेक्ट करने के लिए आप हमें Email या Whatsapp कर सकते है, हमारा ईमेल आईडी है [email protected] और Whatsapp नंबर है +91 7250224070.

आप चाहे तो हमें कॉल भी कर सकते है, हमर मोबाइल नंबर है +91 7250224070, लेकिन हाँ आप हमें शाम 5 बजे से ले कर रात 8 बजे के बिच ही कॉल कीजियेगा. Call from 5PM to 8PM

अन्य समय पर यदि आप कॉल करेंगे तो कॉल नहीं लगेगा या लगेगा भी तो बात नहीं हो पायेगा.

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर बताये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “PM Kisan e-KYC Morpho Setting कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे पीएम किसान मोर्फो सेटिंग करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे:👇👇👇👇👇
PM Kisan E KYC Morpho Device Setting
PM Kisan Morpho Setting Kaise Kare
CSC PM Kisan E-kyc Morpho Setting
CSC PM Kisan E-KYC Marpho Device Driver Download
PM Kisan eKYC Morpho Driver Download

हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये

Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है प्रधानमंत्री किसान योजना मोर्फो फिंगरप्रिंट डिवाइस सेगिंग करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

2 thoughts on “PM Kisan e-KYC Morpho Setting 2022 | पीएम किसान ई-केवाईसि के लिए मोर्फो की सेटिंग कैसे करे?”

  1. आपने इस पोस्ट में PM kisan Ekyc करने के लिए Morpho की Settings करना बताया जो कि बहुत अच्छा लगा हमें पढ़कर। बस ऐसे ही Useful Content डालते रहिये । हम सभी लोग आपके साथ हैं।

    बहुत-बहुत धन्यवाद इस महत्वपूर्ण लेख को हमसे साझा करने के लिए।

    Reply

Leave a Comment