Mukhyamantri Janta Darbar Status Check Online 2022 बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार ऑनलाइन शिकायत की स्थिति कैसे देखें?

यदि आपने भी मुख्यमंत्री जनता दरबार ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण किया है लेकिन अभी तक आपका एप्लीकेशन एक्सेप्ट नहीं हुआ है

तब तो आपको Mukhyamantri Janta Darbar Status Check जरुर करना चाहिए, क्योंकि तभी आपको पता चलेगा की आपके एप्लीकेशन की स्थिति क्या है? आपका आवेदन स्वीकृत हुआ या अस्वीकृत?

Mukhyamantri Janta Darbar Status Check Online बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार ऑनलाइन शिकायत की स्थिति कैसे देखें

Bihar Mukhyamantri Janta Darbar Status

आर्टिकलमुख्यमंत्री जनता दरबार एप्लीकेशन स्टेटस
लाभार्थीबिहार के निवासी
वेबसाइटJkdmm.bih.nic.in
ईमेलJkdmmnic@gmail.com

मुख्यमंत्री जनता दरबार आवेदन की स्थिति कैसे देखे? Quick Process

  1. JKDMM की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – JKDMM Link
  2. आवदेन के स्थिति बटन पर क्लिक कीजिये.
  3. आधार नंबर और जन्म का साल भरिये.
  4. अंत में कैप्चा भर कर Search बटन पर क्लिक कीजिये.
  5. मुख्यमंत्री जनता दरबार आवेदन की स्थिति आपके सामने होगा.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते है.

नोट 1 मुख्यमंत्री जनता दरबार कार्यक्रम मे आवेदन करने के बाद यदि आवेदन की स्थिति पेंडिंग में रहती है, तो आपको आवेदन स्वीकृत होने का इंतजार करना है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर मुख्य्म्नात्री जनता दरबार आवेदन स्थिति चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

Mukhyamantri Janta Darbar Status Check Online – Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके जनता के दरबार में मुख्यमंत्री की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और आवदेन के स्थिति पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री आवदेन की स्थिति चेक करे

स्टेप 3 आगे आपको अपना आधार नंबर और जन्म का वर्ष सही-सही भरना है, और कैप्चा भर कर Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Mukhyamantri Janta Darbar Application Status Check Online

स्टेप 4 सर्च करते ही आपके सामने मुख्यमंत्री जनता दरबार आवेदन की स्थिति खुल कर आ जाएगी. जैसा निचे फोटो में है.

बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार आवेदन की स्थिति

नोट 2 यदि आपका आवेदन एक्सेप्ट हो गया होगा तो आवेदन की स्थिति के बगल में Print बटन का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसपर क्लिक करके आप मुख्यमंत्री जनता दरबार आमंत्रण पत्र डाउनलोड और प्रिंट भी कर सकते है.

बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार हेल्पडेस्क नंबर

  • +91 9534547098 ( Raj Kumar )
  • +91 8292825106 ( Adarsh Abhishek )
  • +91 8986294256 ( Indrajeet )
  • +91 9973385015 ( Swetabh Suman )
  • +91 9097751443 ( Rajnish Gupta )

मुख्यमंत्री जनता दरबार में विभागवार आवेदन की स्थिति

SLविभाग / Department आवेदन संख्या
1Agriculture / कृषि372
2Animal and Fisheries Resources / पशु एवं मत्स्य संसाधन106
3Art, Culture & Youth / कला, संस्कृति एवं युवा विभाग87
4BC & EBC Welfare / पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण149
5Building Construction / भवन निर्माण191
6Co-operative / सहकारिता129
7Commercial Taxes / वाणिज्य – कर20
8Disaster Management / आपदा प्रबंधन350
9Education / शिक्षा3010
10Energy / ऊर्जा471
11Environment, Forest & Climate Change / पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन58
12Finance / वित्त372
13Food & Consumer Protection / खाद्य एवं उपभोक्ता605
14General Administration / सामान्य प्रशासन1610
15Health / स्वास्थ्य763
16Home / गृह1368
17Industry / उद्योग193
18Information & Public Relations / सूचना एवं जन संपर्क विभाग77
19Information Technology / सूचना प्रावैधिकी80
20Labour Resources / श्रम संसाधन191
21Mines & Geology / खान एवं भू-तत्व विभाग40
22Minor Water Resources / लघु जल संसाधन82
23Minority Welfare / अल्पसंख्यक कल्याण52
24Panchayati Raj / पंचायती राज1040
25Planning and Development / योजना एवं विकास502
26Prohibition,Excise & Registration / मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन77
27Public Health Engineering / लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण126
28Revenue & Land Reforms / राजस्व एवं भूमि सुधार3069
29Road Construction / पथ निर्माण451
30Rural Development / ग्रामीण विकास535
31Rural Works / ग्रामीण कार्य356
32SC & ST Welfare / अनु0 जाती एवं अनु0 जनजाति कल्याण205
33Science & Technology / विज्ञान एवं प्रावैधिकी74
34Social Welfare / समाज कल्याण619
35Sugarcane Industries / गन्ना उद्योग6
36Tourismपर्यटन27
37Transport / परिवहन162
38Urban Development and Housing / नगर विकास एवं आवास विभाग433
39Vigilance / निगरानी67
40Water Resources / जल संसाधन225
 कुल / Total18350

बिहार में मुख्यमंत्री जनता दरबार कहाँ लगता है वहाँ जाने का पता क्या है?

जैसे ही आपका आवेदन एक्सेप्ट हो जायेगा आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर मैसेज आ जायेगा की आपको इस तारीख को मुख्यमंत्री जनता दरबार में भाग लेने के लिए जाना है.

उसके बाद जो मुख्यमंत्री जनता दरबार आमंत्रण पत्र आप डाउनलोड करेंगे उस पर भी आपको पता देखने को मिल जायेगा.

वैसे मैं आपको वह एड्रेस/पता बता भी दे रहा हूँ – वो पता है

  • पता : मुख्यमंत्री सचिवालय, 4 देशरत्न मार्ग पटना
  • Address : Chief Minister Secretariat, 4,Deshratna Marg, Patna, Bihar

जब मैंने भी इस मुख्यमंत्री जनता दरबार के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था तो मुझे वहाँ इसी पते पर जाने के लिए आमंत्रण पत्र आया था, जिसके बारे में मैने इस आर्टिकल में बताया है ==>> मुख्यमंत्री जनता दरबार ऑनलाइन आवेदन

FAQ : मुख्यमंत्री जनता दरबार आवेदन स्थिति संबंधित सवाल-जवाब

Q1. मुख्यमंत्री जनता दरबार आवेदन स्वीकृत होने में कितना समय लगता है?

Ans : जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के 1-2 महीने भीतर ही आपका आवेदन स्वीकृत हो जाता है. लेकिन कई बार ज्यादा आवेदन होने की वजह से आपका आवेदन पेंडिंग में चला जाता है और ज्यादा समय भी लगने लगता है.

Q2. मुख्यमंत्री जनता दरबार में जाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगता है?

Ans : मुख्यमंत्री जनता दरबार में भाग लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, आमंत्रण पत्र, जिलाधिकारी के पास से मिलने वाला लेटर और शिकायत संबंधित सभी दस्तावेज होने चाहिए.

Q3. मुख्यमंत्री जनता दरबार कार्यक्रम में किस दिन किस विभाग की समस्या की सुनवाई होती है?

Ans : बिहार में मुख्यमंत्री जनता दरबार कार्यक्रम के तहत प्रत्येक महीने के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सोमवार को क्रमशः विधि-व्यवस्था एवं प्रशासनिक विभाग, सामाजिक प्रक्षेत्र तथा आधारभूत संरचना अंतर्गत विभागों से सम्बंधित समस्याएँ सुनी जाती है.

निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Mukhyamantri Janta Darbar Status Check Online” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार ऑनलाइन शिकायत की स्थिति कैसे देखें? इससे सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम ऑनलाइन स्टेटस चेक करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

26 thoughts on “Mukhyamantri Janta Darbar Status Check Online 2022 बिहार मुख्यमंत्री जनता दरबार ऑनलाइन शिकायत की स्थिति कैसे देखें?”

  1. Mera aavedan swikrit hua ek mahina kareeb ho gaya hai aur aapke dwara Kaha Gaya jila star per se phone aaegi abhi tak koi bhi phone Nahin Aaya Hai sujhav den kripya kya Karen

    Reply
    • Ram Binay Jee Please aap ek bare apne district ke Kalyan Vibhag me jaaiye aur wahan par pata kijiye ki aapka aawedan swikrit ho cuka hai to fir aapko Patna kab jaana hai Mukhymantri Janta Darbar me shamil hone ke liye

      Reply
    • Ram Binary Jee please aap wait kijiye aapke mobile phone par district levle officer ke dwara call kiya jayega. Uske baad aapko aage ka instruction bataya jayega ki aapko kab aur kaise mukhymantri janta darbar me mukhymantri jee se milne jaana hai. OK Thank You.

      Reply
  2. जिलाधिकारी के पास से मिलने वाला लेटर और शिकायत संबंधित सभी दस्तावेज होने चाहिए. Ye kaha milaga

    Reply
  3. Sar message Aya haiap ka abedan karm sah brcco 2022/5832098 hai awam Nirgat karne ki sambhawit tithi hai 26/4/2022 sarwispals Bihar sarkar sar samaz me mahi a raha hai

    Reply
    • Gunja jee aapko wait karna padega aur main aapko exact time ya date nahi bata sakta hu ki kab tak aapka application approved hoga.
      please aap wait kijiye aur kuchh-kuchh din baad status check karte rahiye. OK Thank You.

      Reply

Leave a Comment