DBT की साईट पर जा कर आप बड़ी ही आसानी से अपने आधार कार्ड या मोबाइल नंबर की सहायता से Kisan Panjikaran Print कर सकते है.
PM किसान रजिस्ट्रेशन होने के बाद जो पावती यानि रशीद आपको मिलती है यदि वो आपके पास नहीं है या आपसे खो गई है तो टेन्शन लेने की कोई बात नहीं है.
Useful Important Link
DBT Agriculture Website | Click Here |
Print Kisan Registration | Click Here |
यदि DBT Agriculture की वेबसाइट नहीं खुल रही है और Your Connection is not Private Error दिखा रहा है तो इस प्रॉब्लम को सही करने के लिए यह आर्टिकल पढ़िए – DBT Agriculture Website Not Opening Problem Fix कैसे करे?
और जब आपके मोबाइल या कंप्यूटर में DBT Agriculture की वेबसाइट खुलने लगे तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.
किसान पंजीकरण प्रिंट कैसे करे?
Step 1.
पहले आप गूगल में सर्च कीजिये DBT Agriculture Bihar और सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक कीजिये.
Step 2.
आगे जो वेबसाइट खुलेगी उसके मेनू में पंजीकरण पर क्लिक करना है, और उसके निचे खुले मेनू में पावती प्रिंट करे पर क्लिक करना है.
Step 3.
आगे आपको निम्नलिखित चीजे करनी है, जो निचे दी गई है.
- पंजीकरण पावती पर टिक (✔)कीजिये.
- Select Data में आधार संख्या सेलेक्ट कीजिये.
- Enter your ID में आधार नंबर डालिए.
- ShowRecord बटन पर क्लिक कीजिये.
Step 4.
क्लिक करते ही आपके सामने उस किसान का पंजीकरण खुल के आपके सामने आ जायेगा जिसे आप निचे दिए गए Print बटन पर क्लिक करके प्रिंट भी कर सकते है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से किसान पंजीकरण खोज भी सकते है और किसान पंजीकरण पावती प्रिंट भी कर सकते है.
साथ ही साथ इसे आप अपने पास सुरक्षित रख कर भविष्य में अन्य सभी किसान सम्बंधित योजनाओ का लाभ ले सकते है.
अब आपकी बारी, शेयर कीजये
यदि यह आर्टिकल “किसान पंजीकरण प्रिंट कैसे करे? Kisan Registration Print” आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृप्या उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
आपके सभी लेख जानकारी पूर्ण होते हैं आप सुंदर लिखते हैं,,धन्यवाद.
Thank You Sachin Jee.
Great information…
Thank You MK Singh jee.