Instagram Monetization Status Check 2022 | इंस्टाग्राम मोनीटाईजेशन स्टेटस कैसे देखे?

यदि आप भी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते है और आपके अच्छे खासे फोल्लोवेर है साथ ही साथ आपके विडियो पर बढ़िया व्यू आता है तो आपके लिए खुशखबरी है, Instagram Monetization Status Check

Instagram ने अपना Monetization प्लान सुरु कर दिया है. अब आप अपने विडियो पर दिखाए जाने वाले ऐड के माध्यम से बढ़िया कमाई कर सकते है.

Instagram Monetization Status Check Online इंस्टाग्राम मोनीटाईजेशन स्टेटस कैसे देखे

इस आर्टिकल में हम जानेगे की Instagram Monetization Status Check कैसे करे? और जाने की आपका पेज या प्रोफाइल Instagram Monetization के लिए Eligible है या नहीं?

Instagram Reels Monetization Status Check

आर्टिकलइंस्टाग्राम मोनीटाईजेशन स्टेटस देखे
लाभार्थीइंस्टाग्राम क्रियेटर
चेकिंग टाइम2 मिनट
Follow Uson Instagram
Need HelpCall us – +91 7250224070

(रील्स) इंस्टाग्राम मोनीटाईजेशन स्टेटस कैसे चेक करे? Quick Process

  1. अपने मोबाइल फ़ोन में Instagram App खोलिए.
  2. निचे दायें तरफ दिए गए प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक कीजिये.
  3. पुनः ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करके Setting में जाइए.
  4. अब आप Creator वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये.
  5. अंत में Monetization Status पर क्लिक कीजिये.

क्लिक करते ही आपके सामने आपके Instagram Profile का Monetization Status खुल कर आ जायेगा. यही पर आपको पता चल जायेगा की आपका प्रोफाइल/पेज इंस्टाग्राम रील्स मोनीटाईजेशन के लिए इलिजिबल है या नहीं?

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Instagram Monetization Status Online Check करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

Instagram Monetization Status Check Kaise Kare? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके Instagram App को इनस्टॉल करना है, और यदि आपके मोबाइल फ़ोन में यह पहले से ही इनस्टॉल है तो इसे ओपेन करना है.

स्टेप 2 अब आपको सबसे निचे दिए गए अपने प्रोफाइल वाले ऑप्शन क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

Instagram Monetization Status Check Online

स्टेप 3 पुनः आपको ऊपर दायें तरफ दिए गए 3 लाइन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

Instagram Monetization Status Check Kaise Kare

स्टेप 4 अब आपको Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

Instagram Setting for Reels Monetization

स्टेप 5 आगे आपको Creator या Business वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Instagram Monetization Status Check for Creator

नोट: यदि इंस्टाग्राम पर आपका पेज या प्रोफाइल नार्मल है तो आपको Creator का ऑप्शन देखने को मिलेगा और यदि आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बिजनेस के लिए बनाया है तो आपको Business का ऑप्शन देखने को मिलेगा.

स्टेप 6 अंत में आपको Monetization Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा नीच फोटो में है.

Instagram Monetization Status Check by NirajForHelp.com

क्लिक करते ही आपके सामने आपके इंस्टाग्राम पेज का मोनीटाईजेशन स्टेटस खुल कर आ जायेगा और आपको पता चल जायेगा की आपके पेज Monetization इनेबल है या डिसेबल

Thank God ! My Instagram Monetization Status is On

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की मदद से इंस्टाग्राम मोनीटाईजेशन स्टेटस चेक कर सकते है.

Leave a Comment