एयरटेल बहुत ही तेजी से अपनी 4G और 5G सेवा को पुरे भारत में सुरु कर रहा है, ऐसे में सभी एयरटेल सिम कार्ड धारक को पता होना चाहिए की Airtel VoLTE Activation Kaise Kare ताकि वो भी बिना किसी रुकावट के तेज इंटरनेट का आनंद ले सके.
ऐसे में यदि आप भी अपने मोबाइल फ़ोन में VoLTE Activate करना चाहते है और जानना चाहते है की Airtel Sim में VoLTE सुरु कैसे करे तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िये.
Enable Airtel VoLTE and Get Fast Internet @ 4G/5G
Article | Activate VoLTE on Airtel |
Reading Time | 2-3 Minutes |
Activation Mode | SMS / Call / Setting |
Helpline | 198 |
जब आपके मोबाइल फ़ोन में VoLTE सुरु हो जायेगा तो आपको दो फायदे होंगे, पहला तो आपको High Speed Internet मिलेगा और दूसरा फायदा आप HD Quality में Audio और Video Calling कर पाएंगे.
एयरटेल सिमकार्ड में VoLTE क्या है ?
LTE और VoLTE दोनों ही 4G नेटवर्क है, लेकिन LTE नेटवर्क के साथ आप HD Voice Crystal Clear Quality Calls नहीं कर सकते है.
आप केवल 4G internet speed का आनंद ले सकते है, लेकिन यदि आपके पास है 4G VoLTE तो आप 4G internet speed के साथ साथ HD Voice Crystal Clear Quality Calls का भी आनंद ले सकते है.
Airtel 4G/5G VoLTE Activate Kaise Kare
1. यदि आप एक 2G या 3G user है तो सबसे पहले अपने सिम कार्ड को 4G में Upgrade कीजिये.
2. अब अपने सिम कार्ड को VoLTE Handset में डालिए (यदि आपका मोबाइल फ़ोन VoLTE है तो इस स्टेप को छोड़ दीजिये)
3. अब अपने मोबाइल फ़ोन की सेटिंग में Settings >> Mobile Network वाले ऑप्शन मेंजाइये.
5. यहाँ आपको एक ऑप्शन Enable VoLTE का दिखाई देगा, इसे आप चालू कर दीजिये.
6. अब आपके फ़ोन में जो नेटवर्क का आइकॉन होता है उसके पास एक VoLTE का आइकॉन देखने को मिलेगा. यदि नहीं दीखता है तो अपने फ़ोन को Restart कीजिये.
इस प्रकार से आप अपने मोबाइल फ़ोन और एयरटेल सिमकार्ड में 4G/5G VoLTE Activate कर पाएंगे.
Airtel VoLTE Activate by Massage or Call @ 198
यदि फिर भी आपको परेशानी हो रही है तो आप अपने मोबाइल फ़ोन से Massage टाइप कीजिये, ACT VOLTE और इसे 121 पर सेंड कर दीजिये.
या फिर आप कॉल कीजिये 198 पर और कस्टमर केयर से बात करके अपने एयरटेल सिम कार्ड पर वोल्टे एक्टिवेट करवा लीजिये.
अगर ये पोस्ट “Activate VoLTE in Airtel Sim” आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों और रिश्केतेदारों के साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर Share करे ताकि वे भी इसे जान सके.
आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद , आपका दिन शुभ हो
Airtel Sim VoLTE Problem Fix करने से संबंधित सवाल जवाब
एयरटेल एसएमएस में वोल्टे कैसे सक्रिय करें?
इसके लिए आपको अपने फ़ोन के मैसेज बॉक्स में टाइप करना होगा ACT VOLTE और इसे 121 पर भेजना होगा.
एयरटेल वोल्टे सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
एयरटेल वोल्टे सर्विस के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करने की कोई आवश्यकता नहीं है बस आप अपने सिम को अपग्रेड कीजिये और Airtel VoLTE का आनंद लीजिये.
मैं एयरटेल 4G नेटवर्क कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
Airtel 4G नेटवर्क प्राप्त करने के लिए आपके पास एक 4g मोबाइल फ़ोन और सिमकार्ड होना चाहिए. उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से एयरटेल 4G नेटवर्क प्राप्त कर सकते है.
इस आर्टिकल में हमने निम्नलिखित टॉपिक कवर किया.
- Airtel 4G VoLTE एक्टिवेशन कैसे करे? Massage & Number
- Airtel VoLTE Registration
- Airtel VoLte Activation by Massage
- How to Enable VoLTE in Airtel (Samsung/iPhone)
- Airtel VoLTE Now Working Problem Fix
- Airtel 4G VoLTE Activate Kaise Kare
- Airtel VoLTE Activation Number
- Airtel Sim VoLTE Problem Fix
Very good????????
thank you Ray jee
Achhi trick batai hai aapne
thank you
Ratan raj jee
aise hi majedar tricks ko jaanne ke liye
Email ke jariye hame subscribe kare
and bell icon par bhi click kare
Maine on kiya hai lekin mujhe abhi tak nahi mila hai
Thank you for comment
Aap kaun se circle me aate hai
Ye offer kuch hi jagaho par chalu hai
Niche maine sabhi jagah ke nam diya hai
Yadi aap us kshetr me hai tabhi milega.
thank you for information