आयुष्मान भारत डिजिटल मिसन के तहत ऑनलाइन हेल्थ आईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया सुरु हो चुकी है, मात्र 2 से 3 मिनट में ही आप Digital Health ID Card बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
ऐसे में यदि आप भी डिजिटल या यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड बनवाना चाहते है और ABDM (Ayushman Bharat Digital Mission) योजना का लाभ लेना चाहते है तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िये.
Digital Health ID Card Apply Online – ABDM
आर्टिकल | डिजिटल हेल्थ कार्ड अप्लाई |
लाभार्थी | सभी भारतीय |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
वेबसाइट | Healthid.ndhm.gov.in |
हेल्पलाइन | 14477 & 1800114477 |
हेल्थ आईडी कार्ड है? Explain Digital Health ID Card Hindi
हेल्थ आईडी कार्ड एक प्रकार कार्ड डिजिटल कार्ड है जिसमे आपके स्वास्थ्य संबधित सभी डाटा को स्टोर किया जायेगा. ताकि भविष्य में आपकी सुविधा के लिए इस डाटा का इस्तेमाल किया जा सके.
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड में आपको कब कौन सी बीमारी हुई, उसका इलाज कितने दिन तक चला, इलाज के दौरान कौन-कौन से जाँच हुए, उन जाँच का रिजल्ट क्या था इत्यादि सभी जानकारी डिजिटल तरीके से स्टोर किया जायेगा.
भविष्य में जब भी आप हॉस्पिटल या मेडिकल में जायेंगे तो वहां पर इसी कार्ड को देख कर डॉक्टर आपके पिछले सभी मेडिकल रिकॉर्ड को जाँच लेंगे और आगे आपका ट्रीटमेंट उसी हिसाब से करेंगे.
कुल मिला कर कहे तो डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड, यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन कार्ड तीनो एक ही कार्ड के अलग-अलग नाम है और यह कार्ड सभी लोगो को जरुर बनवाना चाहिए.
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Quick Process
Step 1 ABDM (आयुष्मान भारत डिजिटल मिसन) की वेबसाइट पर जाइए – ndhm.gov.in
Step 2 हेल्थ आईडी बनाएं पर क्लिक कर Generate Via Aadhaar पर क्लिक कीजिये.
Step 3 आधार नंबर डालकर OTP वेरीफाई कीजिये.
Step 4 पुनः मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई कीजिये
Step 5 फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भर कर फ़ाइनल Submit कीजिये.
डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपका Unique Health ID Card बन जायेगा.
इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से Health ID Card Registration कर अपना हेल्थ आईडी कार्ड बनवा सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन हेल्थ कार्ड बनवाने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
Basic Need for Digital Health ID Card Registration
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- OTP
- Email ID (यदि हो)
Digital Health ID Card Registration & Apply Online – Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करेक Ayusman Bharat Digital Mission (ABDM) की ऑफिसियल वेबसाइट ndhm.gov.in के Health ID Registration वाले पेज पर जान है.
स्टेप 2 अब आपको Create/Generate your Health ID के निचे बने Generate Via Aadhar बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपको अपना आधार नंबर डालना है और I Agree पर टिक करके Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 अब आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा, आपको ओटीपी डालकर वेरीफाई करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 आगे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और पुनः OTP वेरीफाई करना है. जैस निचे फोटो में है.
स्टेप 6 अब आपके सामने Health ID Card Create करने के लिए एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर कुछ जानकारी पहले से ही आपके आधार कार्ड के अनुसार भरी हुई होगी. जैसे – नाम, जन्मतिथि, और एड्रेस.
कुछ जानकारी आपको अपने हिसाब से बिलकुल सही-सही भरनी है जैसे PHR Address और Email ID. उसके बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 7 अब आपे सामने आपका Health ID Card बन कर आ जायेगा, जिसमे आपको 14 अंको का Health ID Number देखने को मिल जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 8 उसके ठीक निचे Download Health ID Card बटन पर क्लिक करके आप बड़ी ही आसानी से अपना हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट निकलकर अपने पास सुरक्षित रख सकते है और जहाँ चाहे इसका इस्तेमाल भी कर सकते है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से ndhm.gov.in Digital Health ID Card Registration कर PM Modi Health ID Card Online बनवा सकते है.
FAQ: Digital Health ID Card संबंधित सवाल-जवाब
Q1. हेल्थ आईडी कार्ड नंबर कितने अंको का होता है?
Ans: Digital Health ID Card नंबर 14 अंको का होता है, जिसके माध्यम से किसी ख़ास व्यक्ति की स्वास्थ्य सम्बंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है.
Q2.मैं डिजिटल हेल्थ कार्ड कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?
Ans: हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने फ़ोन के ब्राउज़र में HealthID.ndhm.gov.in वेबसाइट खोलनी है और अपने आधार एवं मोबाइल नंबर के जरिये Digital Health Card Registration करना है.
Q3. डिजिटल हेल्थ कार्ड, यूनिक हेल्थ कार्ड और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन हेल्थ कार्ड में क्या अंतर है?
Ans: कोई अंतर नहीं है तीनो नाम एक ही कार्ड के है और तीनो का काम भी एक ही है. इसलिए आपको कंफ्यूज होने की कोई आवश्यकता नहीं है.
Q4. क्या सरकारी कर्मचारी आयुष्मान भरत हेल्थ कार्ड बनवा सकता है?
Ans: जी बिलकुल बनवा सकते है, भारत का हर नागरिक आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना के तहत Digital Health ID Card बनवा सकता है.
Q5. डिजिटल एवं यूनिक हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
Ans: डिजिटल हेल्थ कार्ड या फिर यूनिक हेल्थ कार्ड कहिये बनवाने के लिए कोई उम्र की सीमा नहीं है कसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति जो भारतीय है वह इस कार्ड को बनवा सकता है.
Digital & Unique Health ID Card सम्बंधित अन्य आर्टिकल जल्दी ही पब्लिश किये जायेंगे
➤➤ | Digital Health ID Card Download कैसे करे? |
➤➤ | डिजिटल हेल्थ कार्ड में सुधार कैसे करे? |
➤➤ | यूनिक हेल्थ कार्ड Re-KYC वेरिफिकेशन कैसे करे? |
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Digital Health ID Card Online Registration & Apply” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी सवाल होंगे डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाये? @Healthid.ndhm.gov.in इससे संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Ayushman Bharat Digital Mission Health Card, Ayushman Bharat Digital Health ID Card Apply, PM Modi Health ID Card Apply Online, Unique Health ID Card Apply Online, Ndhm.gov.in Digital Health ID Card Registration, Digital Health ID Card Benefits, HealthID.ndhm.gov.in Digital Health ID Card, Apply for Health ID Card Govt. of India, डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनवाएं, यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनेगा, इत्यादि.
हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram Channel | Click Here |
Join on Twitter | Click Here |
Join on Facebook | Click Here |
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है डिजिटल या यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड बनवाने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Verify kar na hai kahe par jakar
Keshav jee jaldi hi iske upar ek article main likh kar publish karne wala hun jisme main bataunga ki Health ID Card Re-KYC Verification Kaise kare. Aap us article ko padh ka apna kaam kar sakte hai. OK Thank You.
Kya es card se kahi bhi free me elaaj karwa sakte hai
Sawal puchhne ke liye Dhanywad Mithlesh jee. Lekin aap is card se free me ilaj nahi karwa sakte hai. Useke liye aapko Ayusman Bharat Golden Card banwan padega. Yah card sirf aapke health related records ko Digital tarike se store karne ke liye hai. OK Thank You.
Thanks Niraj bhai for unique information, aise hi aur important information dete rahiyega. Mujhe aapka har blog read karne me bahut achha lagta hai aapka har information hamare liye bahut hi important hota hai. Thanks a lot..
JEETENDRA from siwan.
Thank you Jitendra jee. Main bhi siwan bihar se hi hun. Bahut badhiya laga aapka comment padh kar. Aise hi support karte rahiye arur regular hamare blog par visit karte rahiye. Kisi topic par aap article chahte hai to wo topic bhi aap suggest kar sakte hai ham jaldi hi us topic par article likh kar publish karenge. OK Thank You.