आधार कार्ड को लेकर UIDAI की तरफ से एक बड़ी अपडेट आई है अब आप PVC प्लास्टिक आधार कार्ड को ऑनलाइन अपने एड्रेस पर पोस्ट के द्वारा भी मंगवा सकते है.
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की कैसे घर बैठे PVC प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनवाएँ और उसे अपने घर पर कैसे मंगवाएँ.
कागज़ के आधार कार्ड में सबसे बड़ी दिक्कत होती है की यह बारिश में भींगने से जल्दी ही ख़राब हो जाता है. साथ ही साथ इस पर लिखे शब्द धुंधले हो जाते है.
लेकिन प्लास्टिक कार्ड के आधार कार्ड में ऐसी कोई दिक्कत नहीं है.
क्या ख़ास बात है PVC प्लास्टिक आधार कार्ड में?
प्लास्टिक के आधार कार्ड की कुछ निम्नलिखित विशेषता है.
- यह काफी मजबूत होता है और ज्यादा दिन तक सही-सलामत रहता है.
- Wallet या पर्स में रख कर कही भी ले जाया जा सकता है.
- इसका QR कोड सभी जगह काम करता है.
- इस पर एक होलोग्राम भी होता है जो इसे और यूनिक बनता है.
PVC प्लास्टिक आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कैसे करे?
स्टेप #1. सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है UIDAI और ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #2. क्लिक करते ही आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे.
यहाँ पर आपको निचे Get Aadhaar वाले सेक्शन में Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. अब आपको आपना आधार नंबर, वर्डाचुअल आईडी या एनरोलमेंट आईडी डालना है. उसके बाद सिक्यूरिटी कोड भर कर Send OTP बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप #4. अब आपके उस मोबाइल नंबर पर जो आधार कार्ड बनवाते वक्त दिया था उस पर 6 अंको का OTP आएगा.
आगे जो पेज खुलेगा उसमे OTP डालना है और Terms and Conditions पर टिक(☑) करके Submit बटन पर क्लिक करना है.
नोट: यदि आपने आधार कार्ड बनवाते समय मोबाइल नंबर नहीं दिया है या जो नंबर आपने दिया था वो खो गया है तो भी आप PVC प्लास्टिक कार्ड अपने घर पोस्ट के द्वारा मँगवा सकते है.
उसके लिए आपको ऊपर स्टेप #3 में अपना आधार नंबर डालने के बाद My Mobile Number is Not Registered पर टिक (☑) करना है. और आगे आप कोई भी दूसरा मोबाइल नंबर डाल कर वेरीफाई करना है.
स्टेप #5. सबमिट करते ही आपका फोटो, नाम, जन्म तिथि और एड्रेस आपके सामने खुल कर आ जायेगा जो आपके आधार कार्ड पर है.
आपको सही से मिला लेना है की सभी जानकारी सही है न? यदि सब ठीक है तो आपको निचे Make Payment बटन पर क्लिक करना है. और 50 रूपया का पेमेंट करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप #6. मेक पेमेंट पर क्लिक करते ही आप पेमेंट पेज पर आ जायेंगे. जहाँ पर आप तिन तरीको से पेमेंट कर पायेंगे.
- Card (Credit/Debit)
- Net Banking
- UPI
आगे आपके पास जो उपलब्ध हो उसके जरिये पचास रुपये का पेमेंट करना है. मेरे हिसाब से आपको UPI और PhonePe के जरिये पेमेंट करना चाहिए. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #7. पेमेंट कंप्लीट होते ही आपके सामने Transaction Successful का एक पेज खुल कर आ जायेगा.
जिसमे पेमेंट की तारीख और समय होगा. उसके ठीक निचे आपको SRN नंबर देखने को मिलेगा. जैसा निचे फोटो में है.
आपको इस SRN नंबर को नोट कर लेना है और Payment Receipt को डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लेना है. आगे इसी की मदद से आप पता कर पाएंगे की आपका आधार कब तक आपको मिलेगा.
अब आपका आधार कार्ड 1-2 सप्ताह में प्लास्टिक कार्ड पर प्रिंट हो कर आपके घर पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आ जायेगा.
Also Read: घर बैठे आधार कार्ड में एड्रेस सुधार कैसे करे?
डाकिया साहब आपको आपका आधार कार्ड ला कर दे देंगे. और अब आप उस आधार कार्ड का इस्तेमाल कही भी और कभी भी कर पायेंगे. यह ख़राब भी नहीं होगा.
तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से Plastic Aadhar Card Printing के लिए Online Order कर सकते है.
PVC Aadhar Card Reprint Status चेक कैसे करे?
ऑर्डर करने के बाद यदि आपको चेक करना है की आपका आधार कार्ड बना है या नहीं और बन गया है तो कब तक आपके घर पर आ जायेगा. तो इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.
स्टेप #1. पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और निचे Get Aadhaar वाले सेक्शन में Check Aadhaar PVC Card Status क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #2. आगे आपको अपना SRN और आधार नंबर डालना है उसके बाद कैप्चा भर कर Check Status बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. चेक स्टेटस पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका Aadhaar Reprint Status खुल कर आ जायेगा. जिसमे दिखायेगा की आपका Payment Successful हुआ है या नहीं?
दो-तिन दिन बाद फिर जब मैंने अपना स्टेटस चेक किया तो यह स्टेटस दिखा रहा था. की मेरा रिक्वेस्ट ले लिया गया है और आधार कार्ड प्रिंटिंग के लिए भेज दिया गया है. जैसा निचे फोटो में है.
यह भी जानियें : पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करे?
तो इस प्रकार से आप यह भी जान सकते है की जो प्लास्टिक का आधार कार्ड बनवाने के लिए आपने ऑर्डर किया है वो ऑर्डर पूरा हुआ है या नहीं.
PVC प्लास्टिक आधार कार्ड से सम्बंधित सवाल-जवाब.
Q1. क्या PVC आधार कार्ड सभी जगह वैध है?
Ans: आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से जो PVC आधार कार्ड प्रिंट आप करवाएंगे यह सभी जगह मान्य होगा.
Q2. PVC आधार कार्ड रीप्रिंट होने में कितना समय लगता है?
Ans: वैसे तो 5 दिन के भीतर आपका PVC प्लास्टिक आधार कार्ड रीप्रिंट हो जाता है. लेकिन इसे स्पीड पोस्ट के जरिये आप तक पहुचने में 1-2 सप्ताह का समय लग जाता है.
Q3. क्या PVC आधार कार्ड Cash on Delivery पर ले सकते है?
Ans: नहीं ! आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से ओरिजनल PVC आधार कार्ड बनेगा उसे आप कैश ओं डिलीवरी पर नहीं ले सकते है. इसके लिए आपको पहले पेमेंट करना ही होगा.
Q4. आधार कार्ड को प्लास्टिक कार्ड पर प्रिंट करवाने में कितना खर्च आएगा?
Ans: इसके लिए आपको 50 रुपये का भुगतान ऑनलाइन करना होगा. यह भुगतान आप ATM कार्ड या UPI से कर सकते है.
अब आपकी बारी कृप्या, शेयर कीजिये
यदि यह आर्टिकल “PVC प्लास्टिक आधार कार्ड कैसे बनाये | PVC Aadhar Card Online Order” आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है.
तो इसे उन लोगो के साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
बहुत ही सुंदर जानकारी दिया आपने
Thank You Hemant Jee. Aise hi aap Support karte rahiye aur New Governments Scheme se related jaakari jaanne ke liye meri website par visit kijiye.
jo mobile no adhar card banate samay diya tha agar vah no band ho gaya hai to new no kaise change kare
Dharmendra Jee Jo Mobile Number aadhar card banwate samay aapne diya tha yadi wo nahi hai ya aapne mobile number diya hi nahi hai aadahr card banwate samay to bhi aap PVC Plastic ka aadhar card apne ghar mangwa sakte hai uske liye upar maine tarika bataya hai.