Download BSEB 10th Admit Card 2021 PDF

[PDF] Download BSEB 10th Admit Card: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. छात्र बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट Secondary.BiharBoardOnline.com पर जा 10वीं का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

BSEB 10th Admit Card Download कैसे करे?

स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके बिहार बोर्ड 10वीं की ऑफिसियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने वाले पेज पर जाना है.

स्टेप 2. अब आपसे आपका स्कूल कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि पूछा जायेगा. आपको सभी जानकारी अपने 10विं के रजिस्ट्रेशन कार्ड से देख कर सही-सही भरना है. उसके बाद Search बटन पर क्लिक करना है.

BSEB 10th Admit Card Download कैसे करे

स्टेप 3. सर्च करते आप ही आपके सामने 10विं का एडमिट कार्ड आ जायेगा. जिसमे सबसे ऊपर आपके विद्यालय का नाम और कोड साथ में आपका फोटो, सिग्नेचर नाम, माता पिता का नाम, जन्म तिथि इत्यादि सभी जानकारी होगी.

ठीक उसके निचे परीक्षा केंद्र का कोड एवं नाम, परीक्षा के विषय और किस शिफ्ट में आपकी परीक्षा है यह सभी जानकारी दिए होंगे जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Board Matric Admit Card Download in pdf

स्टेप 4. Bihar Board 10th Admit Card Download करने के लिए आपको ऊपर बाएँ तरफ कोने में आपको एक Print का ऑप्शन मिलेगा. जिस पर आपको क्लिक करना है. उसके बाद यह एडमिट कार्ड आपके मोबाइल में डाउनलोड होने लगेगा. आप चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट भी ले कर इसे अपने डिवाइस में सेव कर सकते है.

Also Read: Bihar Board 10th Time Table 2021

अब आपकी बारी शेयर कीजिये.

यदि यह आर्टिकल “Bihar Board 10th Admit Card 2021 Download PDF” आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृपया उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर शेयर कीजिये. ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी हो सके.

आपका कीमती समय निकाल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

4 thoughts on “Download BSEB 10th Admit Card 2021 PDF”

    • Rohit Jee 12th ka aap khud se download nahi kar sakte hai uske liye aapko college me jaana hoga. College ke principal ko User ID aur password mila hoga bina User id aur password ke aap Download nahi kar sakte. Yadi Principal User ID aur password batate hai to aap login karke download kar skate hai.

      Reply

Leave a Comment