Domicile Certificate या फिर Domicile Certificate Meaning को हिंदी में मूल निवासी प्रमाण पत्र कहते है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Domicile Certificate क्या है, इसे कैसे बनवाये और Domicile Certificate बनवाने के लिए हमें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है. | Domicile Certificate in Hindi
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है नीरज और इस Article में मैं आपको Domicile Certificate से सम्बंधित सभी बाते और जानकारी बताने वाला हूँ, इसलिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढियेगा.
Domicile Certificate क्या है | What is Domicile Certificate in Hindi
अक्सर जब हम किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते है, या कहीं एडमिशन के लिए अप्लाई करते है या फिर कोई भी नया सरकारी कागजात बनवाने की बात आती है तो हमें आवश्यकता होती है Domicile Certificate यानि मूल निवास प्रमाण पत्र की.
Domicile Certificate को हम एक प्रकार से Address Proof के तौर पर इस्तेमाल करते है.
Domicile Certificate को हम Residence Certificate भी कहते है. इससे यह साबित हो जाता है की आप भारत के किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के नागरिक है, एवं आपका मूल पता क्या है.
Domicile Certificate कैसे बनवाये | How to Apply for Domicile Certificate in Hindi.
Domicile Certificate बनवाने के लिए आपको ये Steps फॉलो करने होंगे.
- सबसे पहले आपको अपने Block या अनुमंडल में जाना होगा.
- वहाँ पर आपको Domicile Certificate बनवाने के लिए Form लेना होगा और उसे भरना होगा.
- आप चाहे तो अपने राज्य की सरकारी वेबसाइट से भी Online Domicile Certificate Download कर सकते है.
- डॉमिसाइल सर्टिफिकेट फॉर्म भरने के बाद आपको अपने क्षेत्र के SDM Office में जाना होगा. (SDM Office आपके जिला में होगा)
- वहाँ पर आपको Domicile Application Form को भर कर उसके साथ जरुरी Document अटैच्ड करके जमा करना होगा.
Domicile Certificate बनाने के लिए Document | Document for Apply Domicile Certificate
डॉमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको Domicile Application Form के साथ कुछ और Documents भी देने होंगे.
जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, Passport, इन पांचो में से कोई एक. जन्म तिथि के Proof के लिए Birth Certificate, या School का कोई Certificate या Mark sheet देना होगा.
यदि आपकी आयु 18 साल से कम है और आप Domicile Certificate बनवाना चाहते है तो आपको Document में Domicile Application Form + आधार कार्ड, पैन कार्ड में से कोई एक + Self Declaration Form भी देना होगा.
Form को Submit करते समय आपकी फोटो खिची जाएगी.
Domicile Certificate बनाने के लिए कितने रुपये लगेंगे.
इसके लिए आपको 10 से 20 रुपये Form + Document ज़ेरॉक्स के लिए लगेंगे. बस बाकि आपको कोई पैसे खर्च नहीं करने है.
कई जगहों पर अपना काम जल्दी और समय से करवाने के लिए हमें अपने हाथ लम्बे करने पड़ते है. तो इसके लिए आप अपना जेब गरम कर के ही जाए. हाथ लम्बे करने का मतलब तो आप समझ ही गए होंगे.
Also Read: किसी भी फोटो का Background कैसे बदले
Domicile Certificate form Download Link
अलग-अलग राज्यों के लिए अलग अलग Domicile Certificate form Download करने पड़ते है और उसके लिए आपको अलग अलग वेबसाइट पर भी जाना होता है.
इसलिए इस Article में मैंने जितना हो सका उतने राज्यों के वेबसाइट का लिंक दिया है जहाँ से आप Domicile Certificate form Download कर सकते है.
- Domicile Certificate form PDF West Bengal – Click Here
- Domicile Certificate form PDF Assam – Click Here
- Domicile Certificate form PDF Delhi – Click Here
- Domicile Certificate form PDF UP – Click Here
- Domicile Certificate form PDF Bihar – Click Here
- Domicile Certificate form PDF Jharkhand – Click Here
More States Link Added Soon.
बिहार लिए अन्य डॉक्यूमेंट बनवाइए
डॉक्यूमेंट बनवाइए | जानने के लिए |
आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
EWS सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
आप जिस राज्य से है, क्या उस राज्य का Domicile Certificate form PDF ऊपर लिस्ट में है? यदि नहीं तो निचे कमेंट में अपने राज्य का नाम लिखिए मैं उसे जरुर Add करूँगा.
अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Domicile Certificate in Hindi | D.C. क्या है कैसे बनवाये” आपको बेहद पसंद आया होगा.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर Share करे.
आपका कीमती समय निकल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Suppose i was born Delhi and i want to fill govt forum of other states and i have domicile of that State so can i eligible for that that.
Yes ! If you have that state domicile certificate from where you want to apply for government forum. You can surely apply for the Form
Gujarat
Vinod Jee sayad aap Gujrat ke Nivasi hai. Yahi han to mujhe bahut khushi hui ki aapne hamre blog par comment kiya.
Sir m Bihar se hu kya jkss form Bhar Sakti hu
JKSS Jammu & Kashmir Selection Board ka form to sirf Jammu kashmir wale hi bharte hai Lekin yadi Koi aisa Requirment nikalta hai jisme all india ke log applykar sakte hai to aap bhi Anjali jee bhar sakti hai aap