निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Bihar Residence Certificate Online Apply

यदि आप घर बैठे अपना निवास प्रमाणपत्र बनवाना चाहते है तो आपको Bihar Residence Certificate Online Apply करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया काफी आसान है जिसे आप आगे इस आर्टिकल में स्टेप बाई स्टेप जानेगे.

निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे  Bihar Residence Certificate Online Apply

नमस्कार !

मेरा नाम है नीरज, और मैं इस वेबसाइट NirajForHelp.com पर बिहार सरकार एवं इंडियन सेंट्रल गवर्नमेंट की स्कीम एवं योजनाओं की जानकारी एवं उसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसके बारे में आर्टिकल लिखता हूँ.

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की बिहार निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है एवं इसके लिए कौन-कौन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी.

साथ-ही-साथ आप यह भी जानियेगा की बिहार निवास प्रमाणपत्र डाउनलोड कैसे करे और स्टेटस चेक कैसे करे?

लेकिन इससे पहले निवास प्रमाणपत्र के बारे में कुछ बाते जान लेते है.

निवास प्रमाणपत्र क्या है एवं इसकी जरुरत कब होती है?

निवास प्रमाणपत्र राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा जारी किया गया एक ऐसा दस्तावेज है जिसके जरिये किसी व्यक्ति विशेष के निवास स्थान यानि उसके रहने के जगह के बारे में पता चलता है.

निवास प्रमाणपत्र की जरुरत निम्नलिखित कार्यों में होती है.

  • सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते समय.
  • राशन कार्ड बनवाने के लिए.
  • वृद्ध पेंशन, विधवा पेंशन या विकलांक पेंशन के लिए आवेदन करते समय.
  • स्कुल या कॉलेज में एमिशन के समय.
  • स्कुल या कॉलेज में स्कॉलरशिप लेने के लिए.

बिहार में ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाएं?

बिहार राज्य में निवास प्रमाण पत्र बनवाना काफी आसान है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन आवेदन करना है और 10-12 दिन बाद अपने ब्लॉक में जा कर इसे ले लेना है.

यदि आप चाहे तो निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लीये ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉक एवं कर्मचारियों के चक्कर लगाने पड़ेंगे.

इसलिए बेहतर यही है की आप ऑनलाइन ही निवास प्रमाण पत्र बनवाइए. जिसके लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप सभी जानकारी आप आगे पढेंगे.

लेकिन यदि आप बिना ब्लाक में गए अपना निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है और बिना ब्लाक में गए ही उसे ऑनलाइन डाउनलोड भी करना चाहते है तो उसके लिए मैंने एक दूसरा आर्टिकल लिखा है जिसमे मैंने स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी को शेयर किया है.

बिहार में निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

बिहार निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन बनवाने के लिए निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये.

स्टेप #1. गूगल में सर्च कीजिये RTPS Bihar और सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक कीजिये जैसा निचे फोटो में है.

Search Result for RTPS Bihar in Google

स्टेप #2. आगे आपके सामने Bihar Right to P U B L I C Service की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी.

अब आपको बाएँ तरफ बने मेनू में Apply Online पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

बिहार लोक सेवाओं का अधिकार की ऑफिसियल वेबसाइट

स्टेप #3. अब आपके सामने कुछ महत्वपूर्ण सुचना आएगा जिसे आपको पढ़ लेना है और निचे I Agree पर क्लिक करना है. जैस निचे फोटो में है.

लोक सेवाओं का अधिकार महत्वपूर्ण सूचना

स्टेप #4. आगे आपसे पूछा जाएगा की आप अपना निवास प्रमाणपत्र कहाँ से प्राप्त करना चाहते है, तो यहाँ पर आपको Block सेलेक्ट करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Select Block on Bihar Right to P U B L I C Service Website

स्टेप #5. Block पर टिक करते ही आपके सामने Apply Form खुल कर आ जायेगा. जिसमे सबसे ऊपर आपको अपना आधार नंबर डाल कर उसके निचे बने बॉक्स पर टिक करना है.

और अपना नाम, मोबाइल नंबर डालकर Certificate वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आपको आवासीय प्रमाण-पत्र का निर्गमन (अंचल अधिकारी) वाले को चुनना है और Next बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Apply Form आवासीय प्रमाण-पत्र का निर्गमन (अंचल अधिकारी)

नोट: यहाँ पर आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके आधार कार्ड में जुड़ा हुआ हो.

स्टेप #6. क्लिक करते ही आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जायेगा. जिसे आपको आगे खुले पेज पर पर Enter OTP वाले बॉक्स में इंटर करना है और Verify Code पर क्लिक करना है.

Verify OTP for Residence Certificate Online Apply Bihar

स्टेप #7. कोड वेरीफाई करते ही आपके सामने निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए एक फॉर्म खुल कर आ जायेगा.

जिसमे आपको अपने माता पिता का नाम हिंदी और अंग्रेजी में लिखना है साथ ही साथ अपना पूरा पता भरना है. और यह प्रमाणपत्र आप किस उदेश्य के लिए बनवा रहे है यह सभी जानकारी सही-सही भरना है.

निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र में सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबसे निचे दिए गए Next बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

बिहार में निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए फॉर्म

नोट: यदि फॉर्म भरने में आपको कोई भी असुविधा हो रही हो तो आप मुझे Whatsapp पर कांटेक्ट कर सकते और मुझसे पूछ सकते है. मेरा Whatsapp नंबर आपको मेरे Contact US पेज पर मिल जायेगा.

स्टेप #8. नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने निवास प्रमाण पत्र बनवाने हेतु स्वयं शपथ-पत्र खुल कर आ जायेगा. जिसे आपको सही से पढ़ लेना है.

और उसके निचे I Agree पर टिक करके Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Declaration Form for Bihar Residence Certificate Online Apply

स्टेप #9. सबमिट करते ही आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा और आपके सामने आपका Receipt खुल कर आ जायेगा. साथ ही साथ आपको एक Application ID मिल जायेगा.

इस रिसिप्ट को प्रिंट करके या इसका स्क्रीनशॉट ले कर आपको अपने पास सुरक्षति रख लेना है.

Final Receipt for Bihar Residence Certificate Online Apply

Application ID के माध्यम से आप अपने निवास प्रमाणपत्र का स्टेटस चेक कर पाएंगे की आपका निवास बना है नहीं.

बिहार लिए अन्य डॉक्यूमेंट बनवाइए

डॉक्यूमेंट बनवाइएजानने के लिए
जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं?Click Here
आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं?Click Here
EWS सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं?Click Here
डोमिसाइल सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं?Click Here

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Bihar Residence Certificate Online Status Check

निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद यदि आप आपने निवास प्रमाणपत्र का स्टेटस चेक करना चाहते हा तो इसकी प्रक्रिया भी काफी आसान है.

आपको जो रिसीविंग मिला है उस पर Application ID होता है जिसके माध्यम से आप बड़ी ही आसानी अपने निवास प्रमाणपत्र का स्टेटस भी देख सकते है.

बिहार निवास प्रमाणपत्र का स्टेटस देखने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.

स्टेप #1. सबसे पहले आपको Bihar Right to P U B L I C Service की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

यहाँ पर बाएँ तरफ बने मेनू में आपको Application Status पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Application Status Bihar Right to P U B L I C Service

स्टेप #2. आगे जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपना Application ID डालना है और Status बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Enter Application ID to Check Status of Bihar Caste, Residence & Income Certificate Online

अब आपके सामने आपके एप्लीकेशन का स्टेटस खुल कर आपके सामने आ जायेगा. जिसमे लिखा होगा की आपने कौन सा डॉक्यूमेंट बनवाने के लिए आवेदन किया है. साथ ही साथ अभी आपका डॉक्यूमेंट बना है या Under Process इत्यादि.

Also Read: बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे?

Bihar Residence Certificate Online Apply से सम्बंधित सवाल जवाब

Q1. क्या ऑनलाइन निवास प्रमाणपत्र बनवाने के बाद उसे लेने के लिए ब्लॉक में जाना होगा?

Ans: ऑनलाइन निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आपको ब्लॉक में जाने की जरुरत नहीं है. लेंकिन जब आपका बन जाएगा तो इसे ब्लॉक से जा कर लाना होगा.
आपको एक बार ब्लॉक में जाना ही होगा या तो आप बनवाते वक्त जाइए या बनने के बाद उसे लेने जाइए.

Q2. निवास प्रमाणपत्र की वैद्यता कितने दिनों तक होती है?

Ans: वैसे तो सामान्यतः निवास प्रमाणपत्र की वैधता 6 माह होती है. लेकिन अलग-अलग जगहों पर इसे अलग-अलग तरीके से लिया जाता है. कही-कही इसकी वैध्यता 6 माह तो कही 1 साल तक भी मान्य होती है.

अब आपकी बारी कृप्या शेयर कीजिये

यदि यह आर्टिकल “निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Bihar Residence Certificate Online Apply” आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है.

तो कृप्या उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.

यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है बिहार निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन से सम्बन्धित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताये.

आपका कीमती समय निकालकर इस पुरे आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

2 thoughts on “निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | Bihar Residence Certificate Online Apply”

Leave a Comment