[Update] Bihar Ration Card & Mobile Number Link Online 2022 | बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे?

यदि आप भी बिहार से है और Ration Card Mobile Number Link करना चाहते है, तो यह आर्टिकल Bihar Ration Card Mobile Number Update Online आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.

Bihar Ration Card & Mobile Number Link Online (New Update)

Bihar Ration Card Mobile Number Update Online

आर्टिकल राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़े
लाभार्थी बिहार राज्य के लोग
ऑफिसियल वेबसाइट Sfc.Bihar.gov.in
हेल्पलाइन नंबर +91-612-2223051

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने के फायदे

राशन कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक करने के निम्नलिखित फायदे है.

  • डीलर के पास राशन आने की जानकारी.
  • डीलर द्वारा राशन बाटे जाने की जानकारी.
  • आपको कब राशन मिलेगा इसकी जानकारी.
  • आपको कितना राशन मिला इसकी जानकारी.
  • इत्यादि बहुत कुछ….

राशन कार्ड और राशन दुकान से संबंधित सभी जानकारी आपको समय-समय पर आपके मोबाइल में मैसेज के माध्यम से मिलती रहेगी. जिससे आपको राशन लेने में सहूलियत होगी.

Ration Card Me Mobile Number Kaise Jode Bihar – Quick Process

  1. SFC Bihar की वेबसाइट पर जाइए – SFC.Bihar.gov.in
  2. मेनू में Services पर क्लिक कीजिये.
  3. पुनः Register Your Mobile पर क्लिक कीजिये.
  4. अपना जिला, ब्लॉक और राशन डीलर की दुकान सेलेक्ट कीजिये.
  5. अंत में अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर Register कीजिये.

इतना करते ही आपके राशन कार्ड से आपका मोबाइल नंबर जुड़ जायेगा और आपके मोबाइल पर राशन मिलने से संबंधित सभी जानकारी मैसेज के माध्यम से मिलने लगेगी.

बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन/लिंक पर क्लिक करके बिहार राज्य एवं खाद्य असैनिक आपूर्ति निगम की ऑफिसियल वेबसाइट http://sfc.bihar.gov.in पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको ऊपर दिए गए मेनू में Services वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

पुनः उसके निचे जो मेनू खुलेगा उसमे आपको Register Your Mobile के ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.

Ration Card Mobile Number Link Bihar

स्टेप 3 अब आपके सामने Citizen Registration for PDS Alerts का एक पेज खुल के आ जायेगा.

यहाँ पर आपको आपना District, Block , FP Shop सेलेक्ट करना है और ठीक उसके निचे Customer Name और Mobile नंबर डाल कर Register के बटन पर क्लिक करना है.जैसे निचे फोटो में है.

बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

स्टेप 4 रजिस्कटर करते ही कुछ इस प्रकार का पॉपअप आपके सामने खुल कर आ जायेगा,

जिसमे लिखा होगा Customer Data Submitted अब आपको OK के बटन पर क्लिक करना है. जैसे निचे फोटो में है.

Link Ration Card With Mobile Number Bihar

ओके पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल नंबर आपके राशन कार्ड से जुड़ जायेगा और आपका काम हो जायेगा.

तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी सेजो Bihar Ration Card & Mobile Number Link कर सकते है.

FAQ: Bihar Ration Card & Mobile Number Link करने से संबंधित सवाल-जवाब

Q1. FP Shop क्या है?

Ans: FP Shop वो दुकान है जहाँ से आपको उचित मूल्य पर राशन मिलाता है. सभी पंचायत में अलग-अलग Fp Shop होते है. डाइरेक्ट कहे तो FP Shop आपके डीलर की दुकान को कहते है.

Q2. बिहार राशन कार्ड में नया नंबर कैसे जोड़े?

Ans: Sfc.bihar.gov.in की वेबसाइट के मेनू में दिए गए Services > Register Your Mobile वाले लिंक पर क्कोलिक करके आप बड़ी ही आसानी से Bihar बिहार राशन कार्ड में नय नंबर जोड़ सकते है.

Q3. बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans: बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट Sfc.Bihar.gov.in है. इस वेबसाइट पर जाके आप आपने राशन कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कर सकते है.

Q4. क्या राशन कार्ड में ऑनलाइन मोबाइल नंबर जोड़ सकते है?

Ans: जी हाँ , हाल में ही ये सुविधा भी ऑनलाइन कर दी गई है अब आप घर बठे ही आपने मोबाइल या लैपटॉप से राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ सकते है.

बिहार राशन कार्ड संबंधित अन्य आर्टिकल

New icon by NirajForHelp.comबिहार में नया राशन कार्ड कैसे बनवायें?
New icon by NirajForHelp.comबिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.comबिहार राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे?
New icon by NirajForHelp.comबिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

निचे कमेंट में अपने सवाल जरुर पूछे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Bihar Ration Card & Mobile Number Link करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: Ration Card Mobile Number Update Bihar, Bihar Ration Card & Mobile Number Link, Ration Card Mobile Number Link Bihar, राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ना है, Ration Card Add Mobile Number, Mobile Number Link to Ration Card Online, Ration card me mobile number add kaise kare, Link Ration Card With Mobile Number Bihar, , Ration Card Mobile Number Update Bihar, Ration Card Mobile Number Link Bihar

बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करे, राशन कार्ड में नया नंबर कैसे जोड़े, बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े? इत्यादि.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे जरुर पूछियेगा मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जल्दी ही दूंगा और आपोको कमेंट के अनुसार आर्टिकल को अपडेट करूँगा..

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

12 thoughts on “[Update] Bihar Ration Card & Mobile Number Link Online 2022 | बिहार राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे लिंक करे?”

  1. Bahut hi urgent hai , please madat kare , Ration card hai par ration card list Mai naam nahi hai,kya kare? Majdoori karta hai aur beta hospital Mai hai , kaise iski madat kare kriya karke mujhe help kare agar iska solution hai kisi ke bhi paas , contact 620273xxxx ya WhatsApp,🙏🙏🙏🙏

    Reply
    • Gopal jee ho sakta hai ki aapka jo ration card hai wo expire ho gaya ho aur uske baad aapka naam ration card list se hat gaya hoga ho.
      Please aap naya ration card banwane ke liye naya form bhariye aur apply kijiye tabhi aapka naya ration card ban payega. OK Thank you.

      Reply

Leave a Comment