Krishi Input Anudan Yojana : बिहार में बाढ़ के कारण प्रभावित फसलों के नुकसान की भरपाई एवं किसानो को आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार ने बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन लेना सुरु कर दिया है.
यदि आप भी 6 हजार से 18 हजार रुपये तक का कृषि इनपुट सहायता राशी प्राप्त करना चाहते है तो Krishi Input Anudan Yojana के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
बिहार राज्य में अत्यधिक वर्षा होने के कारण खरीफ फसल की उपज इस वर्ष काफी कम हुई है. बाढ़ चलते कईयों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो गई.
किसान भाइयो के लिए यह काफी दुःखदाई है. बिहार सरकार ने इसी दुःख को कम करने के लिए इस कृषि इनपुट अनुदान योजना की सुरुआत की है.
Bihar Krishi Input Anudan Yojana Apply
योजना का नाम | कृषि इनपुट अनुदान योजना |
विभाग का नाम | कृषि विभाग |
ऑफिसियल वेबसाइट | DBTAgriculture.bihar.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 18001801551 |
ईमेल आईडी | dbtcellagri@gmail.com |
कृषि इनपुट अनुदान हेतु स्वीकृत जिलो की सूचि
वर्तमान में बिहार राज्य के 30 जिलो एवं उनके 265 प्रखंड के 3229 पंचायत को इस योजना का लाभ मिलेगा.
जिसकी सुचन कृषि विभाग बिहार सरकार की वेबसाइट पर कुछ इस प्रकार से दी गई है.
“वर्ष 2021-22 के खरीफ मौसम में बाढ़/अतिवृष्टिके प्रतिवेदित 30 जिलों के 265 प्रखंडो के 3229 पंचायतो में फसल क्षति के लिए एवं 17 जिले के 149 प्रखंडो के 2131 पंचायतो में क्षति के लिए के लिए कृषि इनपुट अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र”
बिहार कृषि इनपुट अनुदान आवेदन कैसे करे Quick Process
- Step 1 कृषि विभाग बिहार सरकार की वेबसाइट पर जाइए – DBT Agriculture Bihar
- Step 2 मेनू में ऑनलाइन आवेदन करें > कृषि इनपुट अनुदान योजना खरीफ 2021-22 पर क्लिक क्लिक कीजिये.
- Step 3 किसान पंजीकरण संख्या डालकर Search कीजिये.
- Step 4 इनपुट अनुदान योजना आवेदन फॉर्म भरिये और OTP वेरीफाई कीजिये.
- Step 5 अंत में अंत में आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करके Final Submit कर देना है.
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजन खरीफ फसल के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक रिसीविंग देखने को मिल जायेगा.
रिसीविंग का स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट निकलकर आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है. इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से Bihar Krishi Input Anudan Yojana Kharif के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
यदि ऊपर बताये Quick Process को फॉलो कर कृषि इनपुट अनुदान योजना आवेदन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये. \
Documents for Krishi Input Anudan Online Apply
- किसान पंजीकरण संख्या
- मोबाइल नंबर
- एलपीसी या जमीन का रशीद
- स्वघोषणा पत्र – Download
- अगल-बगल के दो किसान का नाम
Bihar Krishi Input Anudan Apply Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके कृषि विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 निचे आपको कृषि इनपुट अनुदान योजना (2021) का एक सेक्शन मिलेगा जिसमे आपको आवेदन करे पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपके सामने खरीफ मौसम मे बाढ़ के कारण प्रभावित फसलों के लिए अनुदान आवेदन पेज खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपसे किसान पंजीकरण संख्या पूछा जाएगा. आपको 13 अंको का किसान रजिस्ट्रेशन संख्या डालकर Search बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 4 सर्च करते ही आपके सामने किसान की सभी जानकारी आ जाएगी जो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय दिया था. जैसे: नाम, पिताजी का नाम, जन्म तिथि, आधार एवं मोबाइल नंबर, एड्रेस, बैंक अकाउंट डिटेल्स इत्यादि सब कुछ.
स्टेप 5. आपको निचे स्क्रॉल करना है और किसान का प्रकार एवं भूमि विवरण में सभी जानकारी सही- सही भरना है. जैसे: खेती करने योग्य कुल जमीन मे कुल रकवा, किसान का प्रकार में स्वयं या वास्तविक खेतिहर और क्षति का कारण में बाढ़/अतिवृष्टि.
स्टेप 6. आगे आपको खेती करने योग्य भूमि का विवरण सही-सही देना है. जिसमे आपको फसल का नाम, जमीन का प्रकार, थाना नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, लगाये गए फसल का भूमि का कुल रकवा, क्षति भूमि का रकवा (डिसमिल में) और अपने आसपास के दो किसान का नाम नाम भरना है.
स्टेप 7. आगे आपको शपथ पत्र में बने तीनो बॉक्स में टिक करना है और कैप्चा भर कर Get OTP बटन पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा. आपको ओ टी पी डालकर Validate & Apply बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 8. आगे आपसे डॉक्यूमेंट डी अपलोड करने को कहा जायेगा. यदि खुद के जमीन पर खेती करते है और आपने किसान के प्रकार में स्वयं सेलेक्ट किया है तो आपको डॉक्यूमेंट के रुप में सिर्फ LPC या जमीन का रशीद अपलोड करना है और Submit करना है.
स्टेप 9. सबमिट करने के बाद जो रिसिप्ट निकलेगा उसका प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट ले लेना है और उसको अपने किसान सलाहकार के पास जमा कर देना है.
आवेदन करने के बाद आपका एप्लीकेशन सत्यापन के लिए आगे भेज दिया जाएगा और जाँच होने के बाद आपके खाते में अनुदान की राशी आ जाएगी.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और अनुदान की राशी अपने खाते में प्राप्त कर सकते है.
किसान भाइयों के लिए अन्य योजनाएँ
योजना का नाम | पढने के लिए |
कृषि इनपुट अनुदान स्टेटस चेक | Click Here |
PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक | Click Here |
बिहार राज्य फसल सहायता योजना | Click Here |
PM किसान मानधन योजना अप्लाई | Click Here |
बिहार बीज अनुदान योजना | Click Here |
कृषि इनपुट अनुदान योजना बिहार से संबंधित सवाल-जवाब
Q1. बिहार कृषि इनपुट अनुदान के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
Ans: बिहार राज्य के वैसे किसान जिनका पंजीकरण DBT पोर्टल पर हो चूका है वो कृषि इनपुट अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है.
Q2. कृषि इनपुट अनुदान का पैसा कब तक खाते में आएगा?
Ans: आवेदन का सत्यापन के बाद 1-2 महीने के भीतर कृषि इनपुट अनुदान का पैसा मार्च तक आपके खाते में आ जायेगा.
Q3. स्वयं (भु-धारी) किसान एवं वास्तविक खेतिहर किसान में क्या अंतर है?
Ans: स्वयं भू धरी का मतलब है वैसा किसान जो अपने जमीन पर खेती करता हो और वास्तविक खेतिहर किसान का मतलब है वैसा किसान जो किसी दुसरे के जमीन पर खेती करता हो अर्थात बटैया जमीन ले कर खेती करता हो.
Q4. वास्तविक खेतिहर किसान के लिए स्व-अभिप्रमाणित एवं सत्यापित भूमि घोषणा पत्र डाउनलोड कैसे करे?
Ans: आप DBT एग्रीकल्चर बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट से कृषि इनपुट अनुदान अप्वालाई के लिए वास्तविक खेतिहर फॉर्म डाउनलोड कर सकते है इसके लिए Click Here
इसके पहले कृषि इनपुट अनुदान हेतु स्वीकृत जिलो की सूचि
बिहार राज्य के 17 जिलो एवं उनके 206 प्रखण्डो को इस योजना का लाभ मिलेगा. कृषि विभाग के द्वारा जारी एक नोटिस में यह साफ-साफ बताया गया है की 17 जिलों में प्रतिवेदित 206 प्रभावित प्रखंडों के 3251 पंचायतों को कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ मिलेगा.
इन जिलो के किसान भाइयों को मिलेगा अनुदान
क्रम संख्या | प्रभावित जिला |
1 | मधेपुरा |
2 | पूर्वी चंपारण |
3 | भागलपुर |
4 | खगड़िया |
5 | मधुबनी |
6 | सहरसा |
7 | मुजफ्फरपुर |
8 | समस्तीपुर |
9 | बेगूसराय |
10 | शिवहर |
11 | पश्चिमी चंपारण |
12 | सिवान |
13 | सारण |
14 | दरभंगा |
15 | वैशाली |
16 | सीतामढ़ी |
17 | गोपालगंज |
ऊपर के 17 प्रभावित जिलो में 206 प्रखंड सामिल है और सभी प्रखंडो में कुल 3251 पंचायत है. यदि आप जानना चाहते है की आपके प्रखंड या पंचायत का नाम बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2021 के लिस्ट में है या नहीं. तो इसे चेक करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक कीजिये.
अब आपकी बारी शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Krishi Input Anudan Yojana Online Apply” आपको पसंद आया होगा. यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Whatsapp और Facebook जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकाल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना
अभी तक आपने जाना Bihar Krishi Input Anudan Yojana, बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना, How to Apply for Bihar Krishi Input Scheme Online कैसे करे.
यदि आपका इसके इसके अलावा आपका कोई सवाल या सुझाव हो कृषि इनपुट अनुदान से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर बताइए. मैं आपके सवाल का जवाब जल्दी ही दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आगे काम करूँगा. धन्यवाद !
Npci link ho chuka ha krishi input kharif fasal 2020 ka paisa kab mile ga Jo Ki npci ke Karna roka cya hai
Ajay Jee. Yadi aapka paisa NPCI se link hone ke karan nahi aaya tha aur ab aapne NPCI Link karwa diya hai to aapka paisa 2-3 saptah me aapke NPCI se jude hue Account me aa jayega aap nischint rahiye.
Mera to 4 month ho gaya. Abhi tk nahi aaya
Shyam Kumar Jee. Sayad Aapne aapne aadhar card aur bank khate ko NPCI Se link nahi karaya hai isliye aapka paisa abhi tak nahi aaya hai.
Please aap apne Bank Account ko NPCI Se link karkwaiye. Iske liye maine ek article likh rakha hai jisme maine bataya hai बैंक खाता को NPCI से लिंक कैसे करे
Aap Is article ko padhiye aapk akaam ho jayega. Aur aapka paisa bhi aa jayega.
krishi input anudan ke liye lpc hona jaruri hai kya
Nahi Bhai Jee Aap Chahe to Sirf Rashid se bhi online apply kar sakte hai. Koi dikkat nahi hai/.
BINA FINGER KISAN PANJIKARAN SOFTWARE LENE KE LIYE 7546XXXX68 CONTECT KARE
Amzad Jee Isme Softwere lene ki kya jarurat hai Fingerprint nahi hoga to OTP se kaam ho jayega.
Niraj jee, downloaded form ko bhi krishi sahlakaar aur ward member se verify karke upload karna padega?
Yadi aap Vastavik Kisan (Bataiya) ke liye apply kar rahe hai tabhi aapko Form Download karke us par Kisan salahkar ya ward member se Signature & verify karwana hai. Yadi aap Svayam Kisan hai to aapko sirf jamin ka Rashid ya LPC upload karna hai.