क्या आप PM किसान योजना के लिए Online आवेदन करना चाहते है, और जानना चाहते है की बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे तो इस आर्टिकल में आप जानेंगे Bihar Kisan Registration Step by Step पूरा प्रोसेस.
इस Article में मैंने Step by Step बताया है की आप घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल से बिहार किसान रजिस्ट्रेशन Online (Bihar Farmer Registration Online) कैसे कर सकते है.
किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे – बिहार
यदि आपके पास आधार कार्ड, बैंक खाता और मोबाइल नंबर है तो आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
DBT Agriculture Bihar की वेबसाइट पर किसान रजिस्ट्रेशन तिन तरीको से किया जा सकता है.
- आधार कार्ड और आधार में जुड़े मोबाइल नंबर पर आये OTP से.
- आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट से.
- आधार कार्ड और IRIS (आँख का स्कैन) से.
Note: आम आदमी के पास फिंगर प्रिंट और IRIS डिवाइस नहीं होता है, तो आप आधार कार्ड और आधार में जुड़े मोबाइल नंबर पर आये OTP के द्वारा ही किसान रजिस्ट्रेशन करे तो बेहतर होगा.
आधार और OTP से किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके DBT Agriculture Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
Note: यदि DBT Agriculture की वेबसाइट नहीं खुल रही है और Your Connection is not Private Error दिखा रहा है तो इस प्रॉब्लम को सही करने के लिए यह आर्टिकल पढ़िए – DBT Agriculture Website Not Opening Problem Fix कैसे करे?
स्टेप #2. आगे स्क्रीन पर आपको एक महत्वपूर्ण सुचना देखने को मिलेगी जो किसान से सम्बंधित होगी, आप चाहे तो उसे पढ़ सकते है, और Proceed To Homepage पर Click करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. अब आपके सामने कृषि विभाग बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट का होमपेज खुल कर आ जायेगा.
यहाँ पर आपको ऊपर Menu में पंजीकरण (पंजीकरण करें) पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.
स्टेप #4. आगे स्क्रीन पर एक नया पॉपअप खुल कर आएगा, जिसे आपको Close कर देना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #5. अब आपके सामने किसान के लिए नया पंजीकरण डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको DEMOGRAPHY + OTP पर टिक करना है, जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है
स्टेप #6. आगे आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुल कर आ जायेगा जिसमे आपको उस किसान का आधार नंबर और नाम डालना है जिसका रजिस्ट्रेशन आप करना चाहते है, और AUTHENTICATION पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
Note: नाम और आधार नंबर बिलकुल वैसे ही भरना है जैसे आधार पर है.
स्टेप #7. Authentication पर Click करते ही आपके आधार कार्ड में जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आ जायेगा जिसे आपको ENTER OTP के निचे बने बॉक्स में डालना है, और Validate OTP पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #8. ओटीपी वैलिडेट करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप आएगा जिसमे आपसे पूछेगा, क्या अपने किसान क्रेडिट कार्ड लिया है? आपको नहीं पर टिक करके निचे Submit बटन पर Click करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #9. अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसपर आपको तिन आप्शन दिखेंगे किसान पंजीकरण, विक्रेता पंजीकरण और ऑनलाइन अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्र.
आपको पहले वाले आप्शन किसान पंजीकरण पर टिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #10. किसान पंजीकरण पर क्लिक करते ही आपके सामने किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक बड़ा सा फॉर्म खुल कर आएगा जिसमे आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक खाते की जानकारी इत्यादि भरना है. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.
स्टेप #11. व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद जैसे ही आप निचे स्क्रॉल करेंगे, तो आपसे बैंक डिटेल्स पूछा जायेगा. यहाँ पर आपको बैंक नाम, IFSC कोड और Account Number डालकर आपको निचे Submit पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #12. सबमिट पर Click करते ही जो मोबाइल नंबर आपने ऊपर आपने दिया था, उसपर एक 4 अंक का OTP आएगा. आपको निचे बॉक्स में 4 अंको का OTP डालना है और Validate OTP पर Click करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #13. यदि आपने सही-सही OTP डाला होगा तो आपका OTP वेरीफाई हो जायेगा और आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा जिसमे आपको Register बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
Register पर Click करते ही आपका किसान रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जायेगा और आपके सामने आपका किसान पंजीकरण पत्र आ जायेगा जिसे आपको प्रिंट करके रख लेना है.
किसान पंजीकरण पत्र कुछ इस प्रकार से होता है, जिसमे किसान का नाम, पंजीकरण संख्या, पिता का नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर लिखा होता है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #14. आपको किसान पंजीकरण पत्र का स्क्रीनशॉट ले लेना है, सेव कर लेना है या इसे प्रिंट करके अपने पास रख लेना है.
किसान भाइयों के लिए अन्य योजनाएँ
योजना का नाम | पढने के लिए |
बिहार किसान सम्मान निधि योजना आवेदन कैसे करे? | Click Here |
PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक | Click Here |
बिहार राज्य फसल सहायता योजना | Click Here |
PM किसान मानधन योजना अप्लाई | Click Here |
बिहार बीज अनुदान योजना | Click Here |
Bihar Kisan Registration मोबाइल से कैसे करे?
मोबाइल से भी Bihar Kisan Registration करने के लिए आपको ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को ही फॉलो करना होगा. लेकिन Mobile में थोडा अलग तरीके से यह वेबसाइट खुलती है.
इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Chrome Browser को डेस्कटॉप मोड़ में Open करना होगा. फिर आपका काम हो जायेगा.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से आप घर बैठे Bihar Kisan Registration कर सकते है, और किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कर सकते है.
अगले Article में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप घर बैठे किसान सम्मान निधि योजना के लिए Online अप्लाई कर सकते है, और इसके लिए आपको कौन कौन से कागजात देने होंगे.
Also Read: बिहार कोरोना सहायता योजना आवेदन कैसे करे?
अब आपकी बारी, कृपया Share कीजिये
यदि यह आर्टिकल “बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे | Bihar Kisan Registration Step by Step” आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर Share कीजिये.
ताकि वे भी किसान रजिस्ट्रेशन अपने घर बैठे कर सके और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले सके.
आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Kisan registration ke bad kitne din ke bad Kisan pangikaran Dekhen sakte hai
Kisan Registration karne ke agle din hi aap kisan registration dekh sakte hai aur kisi bhi yojana ke liye apply bhi kar sakte hai. OK Thank You.
Hello
Jee Mukesh jee kahiye kya baat hai. Main aapki madad kis prakar se kar sakta hun
Sir Apne mob se morpho device se registration kaise Kari kripya hame bataye
Morpho Device se Mobile me Kisan Registration nahi hota hai. Uske liye Laptop ya Computer chahiye. Aaap please OTP wala option select karke Kisan Registration kar lijiye. Aapka kaam ho jayega.