बिहार राज्य के सभी बच्चे जो आंगनवाड़ी केन्द्रों में पढ़ाई करते है, उनके लिए सरकार ने Bihar Anganwadi Labharthi Yojana की सुरुआत की है.
बिहार आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना का लाभ लेने के लिए आपको ICDS Bihar की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल से आंगनबाड़ी योजना बिहार ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
क्या है आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना बिहार?
जैसा की आप जानते है, कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते आंगनबाड़ी में अभी बच्चो की पढ़ाई बंद है एवं बच्चो को गर्म और पका भोजन जो मिलता है वो नहीं मिल पा रहा है.
आर्टिकल | आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना |
लाभार्थी | बिहार राज्य के निवासी |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.icdsbih.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 18001215725 |
इसलिए बिहार सरकार ने गर्म भोजन एवं THR के बदले उतनी ही सहायता राशी (300-500 रूपया) बच्चो के माता पिता के बैंक अकाउंट में आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के तहत भेजने का प्लान बनाया है.
आंगनबाड़ी सहायता योजना का लाभ कौन ले सकता है?
- आंगनबाड़ी में पढने वाले बच्चे
- स्तनपान कराने वाली महिला
- गर्भवती महिला
आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना आवेदन के लिए जरुरी डाक्यूमेंटस
- माता का आधार कार्ड
- पिता का आधार कार्ड
- माता का बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र कोड
Bihar Anganwadi Labharthi Yojana Online Apply कैसे करे?
स्टेप-1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके समाज कल्याण विभाग ICDS Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जान है.
स्टेप-2 आगे आपको प्रपत्र भरने के लिए यहां क्लिक करें पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-3 अब आपके सामने बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के लिए ऑनलाइन निबंधन फॉर्म खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.
आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरना है. जैसे : जिला का नाम, परियोजना का नाम, पंचायत का नाम, आंगनिाड़ी का नाम, पति का नाम, पत्नी का नाम,श्रेणी, आधार नंबर इत्यादि.
नोट 1: आधार नंबर भरने के बाद आपको आधार सर्वर से सत्यापन कर बटन पर क्लिक करना है, आधार नंबर सर्वर से सत्यापन होने के बाद हरा दिखने लगेगा.
स्टेप-4 अब आपको अपना मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स (IFSC कोड और अकाउंट नंबर) भरना है. साथ-ही-साथ आपको 4 अंको एक पासवर्ड भी बनाना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप-5 आगे फॉर्म में आपको लाभार्थी विवरण में आपको लाभार्थी का प्रकार, बच्चे का नाम, जन्म का वर्ष, बच्चे का लिंग और लाभार्थी आंगनबाड़ी से जुड़ा है इन सभी ऑप्शन को भरना है.
सभी डिटेल्स सही-सही भरने के बाद आपको मैं घोषणा करता हूँ वाले बॉक्स को टिक करना है, कैप्चा भरना है और रजिस्टर करें पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
नोट 2: लाभार्थी आंगनबाड़ी से जुड़ा है इस वाले ऑप्शन में आप जरुर हाँ भरे, अन्यथा आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
स्टेप-6 जैसे ही आप रजिस्टर करें बटन पर क्लिक कीजिएगा, आपका पंजीकरण हो जायेग एवं आपके सामने आपका पंजीकरण पत्र खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.
आप चाहे तो इसे प्रिंट भी कर सकते है, या यदि डाटा में कोई गलती हो तो उसका सुधार भी कर सकते है. यहाँ पर आपको दोनों ऑप्शन मिलता है.
स्टेप-7 अब आगे आपको फिर से आँगन लाभार्थी के होमपेज पर जाना है एवं पहले से रजिस्यटर यूजर लॉग इन करने के लिए यहाँ क्लिक करें पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, चार अंको का पासवर्ड और कैप्चा भरना है तथा लॉग इन करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-8 जैसे ही आप लॉग इन कीजियेगा, आपके सामने आपका सभी डाटा आ जायेगा जो आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन करते डाला गया था. जैसा निचे फोटो में है.
अब यहाँ पर आपको एक बार अपना सभी डिटेल्स एक बार सही से चेक कर लेना है और लाभार्थी विवरण सुरक्षित करे बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप-9 लाभार्थी विवरण सुरक्षित करे बटन पर क्लिक करते ही आपका डाटा Save हो जायेगा, इसके बाद आपको इसका एक प्रिंटआउट निकल लेना है या स्क्रीनशॉट ले लेना है. तथा इसे अपने पास सुरक्षित रखना है. जैसा निचे फोटो में है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
बिहार आँगनबाड़ी लाभार्थी योजना के तहत कितना पैसा मिलता है?
इस योजना के तहत बच्चो के माता-पिता के खाते में ठीक उतनी ही राशी भेजी जायेगी, जितना सरकार उन बच्चो के ऊपर आंगनवाड़ी में खर्च करती है.
एक अनुमान के अनुसार हर एक बच्चे को 300-500 रुपया मिलेगा. तो यदि सरकार आपको फ्री में कुछ पैसा दे रही है तो देर किस बात की अभी इस योजना के लिए आवेदन कीजिये.
बिहार आँगनबाड़ी लाभार्थी योजना आवेदन में बैंक अकाउंट नंबर या कुछ भी गलत हो गया हो तो सुधार कैसे करे?
यदि आपने फॉर्म भरते वक्त कोई गलती कर दिया है या आपसे कोई डाटा गलत फिल हो गया है तो आप इसका सुधार भी खुद से कर सकते है. इसके लिए आपको निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है.
स्टेप-1 सबसे पहले आपको आँगन लाभार्थी के लॉग इन पेज पर जाना है. आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके डायरेक्ट लॉग इन पेज पर जा सकते है.
स्टेप-2 इसके बाद आपको अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, चार अंको का पासवर्ड और कैप्चा भरना है तथा लॉग इन करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप-3 अब आगे जो भी गलत डाटा आपने भर दिया है पहले फॉर्म भरते वक्ते उसे सुधारने के लिए उसके बगल में बने बॉक्स में क्लिक करके डाटा को सुधार कर लेना है.
और बैंक विवरण सुरक्षित करे बटन पर क्लिक करना है. उसके बाद निचे लाभार्जैथी विवरण पर भी क्सालिक करना है. बारी-बारी से. जैसा निचे फोटो में है
इस प्रकार से आपका सुधार हो जायेगा और डाटा सेव भी हो जायेग. आगे कुछ सवाल जवाब है उन्हें जरुर पढ़े.
आँगनबाड़ी लाभार्थी योजना बिहार आवेदन में आंगनवाड़ी सेंटर सुधार कैसे करे?
यदि आपने फॉर्म भरते वक्त गलती से दूसरा आँगनबाड़ी केंद्र सेलेक्ट कर दिया है. मतलब आपका बच्चा किसी दुसरे आँगनबाड़ी में पढता है और आपने कोई दूसरा सेलेक्ट कर दिया है.
और अब आप उसे बदलना चाहते है. तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी आँगनबाड़ी केंद्र पर जाना होगा और वहां पर उपस्थित आँगनबाड़ी सेविका से कहना होगा की आपने गलती से किसी दुसरे आँगनबाड़ी को सेलेक्ट करके फॉर्म भर दिया था.
उसके बाद उनको आप आधार नंबर बताइयेगा जो आपने आवेदन भरते समय दिया था तो उसके जरिये वो बड़ी ही आसानी से आपका आँगनबाड़ी केंद्र बदल देंगे.
तो अब आप समझ गए होंगे की यह आप खुद से नहीं कर सकते इसके लिए आपको अपने नजदीकी आँगनबाड़ी केंद्र पर जाना ही होगा.
बिहार सरकार की अन्य योजनाएँ
मुख्यमंत्री जनता दरबार ऑनलाइन अप्लाई | |
बिहार मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना | |
बिहार नया राशन कार्ड कैसे बनवायें? | |
Bihar Board Books Free Download PDF |
अब आपकी बारी कृप्या शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Anganwadi Labharthi Yojana Online Apply Kaise Kare” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी सवाल होंगे आँगनबाड़ी लाभार्थी योजना बिहार से संबंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Bihar Anganwadi Labharthi Yojana, बिहार आंगनबाड़ी योजना आईसीडीएस ऑनलाइन आवेदन, बिहार आँगनबाड़ी लाभार्थी योजना क्या है, बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, आँगनबाड़ी लाभार्थी योजना बिहार में कितनी रूपया मिलता है, आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना आवेदन के लिए डाक्यूमेंटस, बिहार आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना के लाभ, बिहार आईसीडीएस आँगनबाड़ी योजन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? इत्यादि.
यदि यह आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृप्या इसे उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार आँगनबाड़ी लाभार्थी योजना से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में मुझे लिख कर जरुर बताएँ, मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के अन्दर दूंगा.
आपका कीमती समय निकाल कर पूरा आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
अगर आंगनबाड़ी सेविका लाभार्थी का सत्यापन नहीं करती है तो कहां और कैसे शिकायत करें ।
Manoj Jee yadi aapke ghar ke bachche us angan vadi me padhte hai to unhe satyapan karna hi hoga. Lekin han yadi nahi padhte hai to aapke paas aur koi upay nahi hai. Aap apne Block me sikayat bhi karenge to koi labh nahi hoga.
Main registration kiya tha mujhe 372.50 rupaye mile hai kya aage aur milega ya nhi…
Sanjoj Jee aage yadi goverment aur paisa issue karti hai to aapko jarur milega
Sir registration ho gya uske bad ye message aaya प्रिय पूजा कुमारी,⏎आपको प्राप्त हुआ 25 दिन के लिए THR Icds Sarkari Bhawan Utarwari Tol [10222140207] से 2020-05-27को|kab take rupay aayega
Ho sakta hai ki aaapke account me paise aa gaye ho. Lekin abhi tak nahi aaya hai to Aap ek bar jaa kar apne najdiki anganvadi kendr me wo massage dikhaiye aur puchhiye ki ye paisa kab tak aayega.
Maine registration kiya aur account no galt ho gya to mai kafi time se sudhar kr rhi hu but ho nhi rha plz suggest kre kaise kru
Aap apne najdiki anganvadi kendr me jaa kar apna passbook aur aadhar card ka zerox jama kar dijiye usse bhi aapka kaam ho jayega.