बिहार किसान पुरस्कार योजान 2021 Apply

बिहार राज्य के किसान भाइयों/बहनों के लिए एक खुशखबरी है, कृषि विभाग ने आत्मा योजना – 2020-2021 के अंतर्गत किसान पुरस्कार कार्यक्रम तहत आवेदन लेना सुरु कर दिया है |

इक्षुक किसान बिहार किसान पुरस्कार योजान के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर 10 हजार से 50 हजार रुपये तक का नकद पुरस्कार पा सकते है.

बिहार किसान पुरस्कार योजान अप्लाई ऑनलाइन

इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की की DBT एग्रीकल्चर बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट से किसान पुरस्कार कार्यक्रम 2020-2021 के लिए आवेदन कैसे करे?

बिहार आत्मा योजना – किसान पुरस्कार कार्यक्रम

योजना का नामकिसान पुरस्कार योजान 2020-21
विभाग का नामकृषि विभाग बिहार सरकार
ऑफिसियल वेबसाइटDBTAgriculture.bihar.gov.in
ऑफिसियल नोटिफिकेशनClick Here
हेल्पलाइन नंबर18001801551
Email IDdbtcellagri@gmail.com

बिहार किसान पुरस्कार योजान आवेदन हेतु डॉक्यूमेंट

  • किसान पंजीकरण
  • आधार कार्ड
  • किसान का फोटो
  • किसान का हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर

बिहार आत्मा योजना और बिहार किसान पुरस्कार योजना दोनों योजनायें सामान ही है. दोनों एक ही योजना का अलग-अलग नाम एवं प्रारूप है. इसलिए आपको कन्फुज नहीं होना है.

बिहार किसान पुरस्कार योजान ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

बिहार आत्मा योजना के अंतर्गत किसान पुरस्कार कार्यकर्म 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया में दो चरण में संपन्न होगी.

प्रथम चरण: किसान पंजीकरण संख्या द्वारा पुनः निबंधन की प्रक्रिया.
दूसरा चरण: आवेदन पत्र भरने एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया.

प्रथम चरण: किसान पंजीकरण संख्या द्वारा पुनः निबंधन की प्रक्रिया.

स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके कृषि विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप #2. अब आपको ऑनलाइन आवेदन करें >> किसान पुरस्कार कार्यकर्म 2020-21 पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

बिहार किसान पुरस्कार योजान ऑनलाइन आवेदन

स्टेप #3. सबसे क्लिक करते आप BAMETI की वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे. यहाँ आपको नया पंजीकरण करना है.

जिसके लिए आपको किसान पंजीकरण संख्या के सामने बने खली बॉक्स में 13 अंको का किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है.

बिहार आत्मा योजना किसान पुरस्कार कार्यक्रम के लिए नया पंजीकरण फॉर्म

उसके निचे पूछे गए सभी डिटेल्स को सही-सही भरना है और Click to Generate Registration ID बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.

स्टेप #4. सबसे अब आपके सामने एक पॉपअप खुल कर आएगा जिसमे लिखा होगा आप पंजीकृत हो गए और आपका नया पंजीकरण संख्या दिया होगा.

Registration Successful for Bihar Kisan Puraskar Yojana

इस नये पंजीकरण संख्या को कहीं नोट करके रख लेना है और OK बटन पर क्लिक करना है. आगे इस नयें पंजीकरण संख्या की आवश्यकता दुसरे चरण में आवेदन फॉर्म भरते समय होगी.

दूसरा चरण: आवेदन पत्र भरने एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करने की प्रक्रिया.

स्टेप #5. अब जो पेज आपके सामने खुलेगा उसमे आपको पंजीकृत किसान (ऑनलाइन आवेदन हेतु) पर टिक करना है और नया पंजीकरण संख्या डालना है.

बिहार पुरस्कार योजना हेतु पंजीकृत किसान का ऑनलाइन आवेदन

उसके निचे अन्य जानकारी जैसे मौसम, फसल का नाम, प्रजाति इत्यादि भरना है और Proceed to Apply बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.

स्टेप #6. अब सामने एक लम्बा सो फॉर्म खुल कर आजायेगा जिसमे सभी जानकारी सही-सही भरनी है. सबसे ऊपर आपको बोई गई फसल क्षेत्र का विवरण भरना है. जिसमे आपको थाना संख्या,मौजा, खाता संख्या, प्लाट संख्या और रकवा भरना है.

बिहार किसान पुरस्कार योजान के लिए फसल का विवरण

स्टेप #7. उसके नीच आपको फसल बुआई का विवरण और उर्वरक विवरण भरना है. जिसमे आपने कौन सी फसल की बुआई की है और कौन-कौन उर्वरक का उपयोग किया है ये सभ जानकारी भरनी है.

बिहार किसान पुरस्कार योजान के लिए फसल बुआई एवं उर्वरक का विवरण

स्टेप #8. उसके नीच आपको सिचाईं का व्यवहार एवं कीटों के रोकथाम हेतु उपाय का विवरण भरना है. जिसमे आपने फसल की सिचाईं किससे और कितनी बार की है और कीटों के रोकथाम के लिए कौन उपाए किये है. ये सभ जानकारी भरनी है.

सिचाईं एवं कीटों के रोक थम के लिए ऊपर किसान पुरस्कार योजना फॉर्म में भरे

स्टेप #9. अंत में आपको अपलोड वाले सेक्शन में फोटो, सिग्नेचर और पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड अपलोड करना है उर बॉक्स में टिक करके Submit बटन पर क्लिक करना है.

Upload Document for Bihar Atma Yojana  Kisan Puraskar Yojana

स्टेप #10. Submit करते ही आपके सामने एक पॉपअप खुल कर आएगा. जिसमे लिखा होगा आपका आवेदन सफलतापूर्वक अप्लाई हो गया कृपया प्रिंट ले लें.

Final Submit Kisan Puraskar Yojana form Bihar

आपको OK बटन पर क्लीक करना है उसके बाद आपको Print बटन पर क्लिक करके फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना है या इसका स्क्रीनशॉट ले कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है.

Print Out for Kisan Puraskar Yojan Bihar Online Apply

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से बिहार किसान पुरस्कार योजान 2020-21 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

किसान भाइयों के लिए अन्य योजनाएँ

योजना का नामपढने के लिए
बिहार किसान सम्मान निधि योजना आवेदन कैसे करे?Click Here
PM किसान पेमेंट स्टेटस चेकClick Here
बिहार राज्य फसल सहायता योजनाClick Here
बिहार बीज अनुदान योजनाClick Here

FAQ: किसान पुरस्कार योजना सम्बंधित सवाल जवाब

Q1. क्या किसान पुरस्कार योजन और बिहार आत्मा योजना एक ही स्कीम का नाम है?

Ans: जी हाँ ! किसान पुरस्कार योजना बिहार आत्मा योजना के अंतर्गत आने वाले अनेक योजनाओं में से एक है.

Q2. बिहार किसान पुरस्कार योजना के लिए के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

Ans: बिहार राज्य के वैसे किसान भाईलोग जिन्होंने अपना पंजीकरण DBT Agricultur Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर करा रखा है वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिये

यदि यह आर्टिकल”बिहार किसान पुरस्कार योजान 2021 Apply” आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.

अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार किसान पुरस्कार योजान या बिहार आत्मा योजना से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताइए. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट में दूंगा.

आपका कीमती समय निकल कर इस आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment