ई कल्याण बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन सुरु हो गया है | Balika Snatak Protsahan Yojana Bihar
यदि आपने भी बीते वर्ष 2020 में स्नातक (BA/B.Com/B.Sc) की परीक्षा पास की है तो आपको मिलेगी 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशी.
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजन के तहत ही मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना भी आता है जिसके अंतर्गत स्नातक / ग्रेजुएशन पास करने पर लड़कियों को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है.
नोट: अब इस साल से यह प्रोत्साहन राशी दोगुनी हो जाएगी. यानी इस वर्ष 2021 में जितनी भी लडकियाँ स्नातक पास करेंगी, उनको 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशी मिलेगी.
Mukhyamantri Balika Snatak Protsahan Yojana Bihar
योजना का नाम | मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना |
लाभार्थी | BA/B.Com/B.Sc पास लडकियाँ |
विभाग | ई-कल्याण |
ऑफिसियल वेबसाइट | Ekalyan.bih.nic.in |
हेल्पलाइन नंबर | 8292825106 & 9534547098 |
ईमेल आईडी | dbtbiharapp@gmail.com |
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना आवेदन के लिए डॉक्यूमेंट
- मार्कशीट (बीए/बीकॉम/बीएससी)
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- फोटो और हस्ताक्षर
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना आवेदन कैसे करे?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को पूरा करना होगा.
- लिस्ट में अपना नाम चेक कीजिये.
- अपना पंजीकरण कीजिये.
- यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन कीजिये.
- फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, कॉलेज का विवरण भरिये और दस्तावेज अपलोड कीजिये.
- अंत में आवेदन फॉर्म का फाइनल प्रिंट ले लीजिये.
1. बिहार बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे?
सबसे पहले तो आपको यह देखना है की आपका नाम इस बालिका स्नातक पास प्रोत्साहन योजना की लिस्ट में है या नहीं. यदि नाम है तभी आप आवेदन कर पाएंगे.
स्टेप #A. लिस्ट में नाम चेक करने के लिए निचे बटन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप #B. आगे अपनी यूनिवर्सिटी सेलेक्ट कीजिये और खाली बॉक्स में अपने नाम का पहला तिन अक्षर (अंग्रेजी में) डालकर View बटन पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #C. क्लिक करते ही आपके सामने उस यूनिवर्सिटी में जितनी लड़कियों के नाम उस तिन अक्षर से सुरु होंगे वो आपके सामने आ जायेंगे. इसमें अपने नाम को देख लेना है और नोट कर लेना है. जैसा निचे फोटो में है.
यदि आपका नाम इस लिस्ट में है तो बधाई हो आपको जल्दी ही 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशी मिलने वाली है.
यदि आपका नाम इस लिस्ट में नहीं है और आपने 2020 में स्नातक की परीक्षा पास की है तो आप अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क करें एवं उनसे अपना नाम जोड़ने का आग्रह करें.
2. बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना पंजीकरण कैसे करे?
स्टेप #1. क निचे बटन पर क्लिक करके मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के Registration पेज पर जाना है.
स्टेप #2. आगे आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, पिताजी का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल और आधार नंबर इत्यादि डालकर Register बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. सबसे रजिस्टर करते ही आपको User ID और पासवर्ड मिल जायेगा और आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा.
जिसपर लिखा होगा Your are registered Successfully, Your User ID is S10034….. and Password is 725022…. | जैसा निचे फोटो में है.
आपको प्रिंट बटन पर क्लिक करके इसे प्रिंट कर लेना है या इसका स्क्रीनशॉट ले लेना है और Click Here to Continue पर क्लिक करना है.
इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस भी पूरा हो जायेगा. आगे आपको इसी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है.
3. बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना लॉग इन कैसे करे?
स्टेप #1. सबसे लॉग इन करने के लिए आपको निचे बटन पर क्लिक करके मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के Login पेज पर पर जाना है.
स्टेप #2. आगे आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर कैप्चा भरना है और Login बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. क्लिक करते ही आपके सामने 5 चरणों में विभाजित पूरा आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा. जिसमे पहला चरण-पंजीकरण पहले से कम्पलीट होगा.
आपको अन्य सभी डिटेल्स जैसे व्यक्तिगत जानकारी, कॉलेज का विवरण, फोटो और हस्ताक्षर, दस्तावेज इत्यादि पर क्लिक करके बारी-बारी से सभी चरणों को पूरा करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.
अंत में आवेदन पत्र को अंतिम रूप दे पर क्लिक करके पूरा फॉर्म भर कर सबमिट कर देना है और रिसीविंग का फाइनल प्रिंटआउट निकाल लेना है या उसका स्क्रीनशॉट ले लेना है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मुख्यमंत्री बालिका स्नातक पास प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशी प्राप्त कर सकते है.
FAQ: Mukhymantri Balika Snatak Protsahan Yojana सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1. मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना आवेदन के लिए क्या योग्यता चाहिए?
Ans: आवेदिका बिहार राज्य की स्थाई निवासी हो एवं स्नातक की परीक्षा उतीर्ण हो.
Q2. मुख्यमंत्री बालिका स्नातक पास प्रोत्साहन राशी कब तक मिलेगी?
Ans: आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपके आवेदन का सत्यापन कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी से होगा. उसके बाद आपका पैसा आपके खाते में राज्य सरकार के द्वारा भेज दिया जायेगा. अनुमानतः इसमें कुल 2-3 महीने का समय लग सकता है.
Q3. बालिका स्नातक पास प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कितनी राशी मिलेगी?
Ans: फ़िलहाल तो इस योजना के अंतर्गत 25 हजार रुपये की राशी मिलेगी. लेकिन अगले साल से बिहार सरकार ने इस राशी को 50 हजार करने के घोषणा कर दी है.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना आवेदन कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Balika Snatak Protsahan Yojana से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: What is Balika Snatak Protsahan Yojana, Balika Snatak Protsahan Yojana Eligibility, Documents for Balika Snatak Protsahan Yojana Apply,
स्टूडेंट्स के लिए बिहार सरकार की अन्य योजनाएँ
अब आपकी बारी, कृपया शेयर कीजिये
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृपया उनके उनके साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे.
यदि आपको कोई भी सवाल या सुझाव है मुख्यमंत्री बालिका स्नातक पास प्रोत्साहन योजना से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर जरुर बताये. मैं आपके सवाल का जवाब 30 मिनट के भीतर दूंगा और आपके सुझाव के अनुसार आर्टिकल लिखूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
निम्नलिखित टॉपिक जल्दी ही आर्टिकल के माध्यम से लिखे जायेंगे.
- मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना स्टेटस चेक कैसे करे?
- बालिका स्नातक पास प्रोत्साहन योजना पेमेंट कब मिलेगा?
Mera graduation pass ka result 18 march 2021 ko aaya hai .to Mera kaun se list me naam aayega ..Avi to upload hai usme ya fir iske bàad Jo upload hoga usme.please sir muhjhe bataaye
Deepa Jee 2021 me paas Ladkiyon ke liye abhi apply hona suru nahi hua hai. Jaise hi apply hona suru ho jayega aap Apply kar dijiyega. Uske baad aapko paisa mil jayega.
Puja Kumari
Jee Puja Jee Kahiye, Main kis prakar se aapki madad kar sakta hun
Sir march 2021me Jo graduation pass ki hai uska list kb tk upload hoga.result nikla to 4 mhina ho Chuka hai.. session 2017-2020 hai.hum graduation pass march 2021 me kiye hai
Puja Jee Covid ki wajh se sabhi kaam pending me chal raha hai. List sayad October tak upload ho jayega. Aap please wait kijiye.
Sir b.a fainal January 2021 me result aaya tha abhi tak shcolarship ka list jaari kiun nhi ho raha hai
Sabal Parween jee please aap wiat kijiye jaise hi list jaari hoga aur application form bharna suru hoga main aapko inform kar dunga. Aap hamare sath Whatsapp group me jud jaaiye. OK Thank You.
Sir, I have passed B. A. (2017-20) by 2nd devision but my name is not in list. How’ll I contact with university’s registrar.
Sweta Jee Please visit to your college and contact with your Principal or You can also visit to University and there you go “May I Help You” Window.
They will listen your concern and fix the issue.
I hope you satisficed with my answer.
Thank You Sweta jee.
Sir march 2021 me Jo girls graduation pass ki hai wo list kb tk upload hoga
2021 graduation pass list nhi aa rha hai
Puja jee abhi usme time hai, filhal kuchh din pahle 2020 me paas Girls Ka apply hua hai, 2021 walo ko aur wait karna padega.
Sir panding for headquarter dukha raha hai status me please bataye paisa kab tak aayega
Neha Jee abhi usme time lagega. Pending for headquater me dikha raha hai wahan se verifye hoga aur fir bank verification hoga uske baad aapka paisa aapke account me DBT ke madhyam se bheja jayega. Aap please wait kijiye.
2018 me BA pass hu kya mujhe Iska labh mil sakta hai
Jeetendra Jee Yah Scheme Only Girls ke liye hai. Yadi aapke taraf koi girl 2019 ya 2020 me BA BCom Ya BSC Pass ki hai to aap please apna naam check kijiye uske baad yadi naam hai to aap apply kar sakte hai.