Apply for LoR (Letter of Recommendation) कैसे बनवाएं | PM SVANidhi Yojana के लिए.

क्या आप प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ लेने के लिए LoR (Letter of Recommendation) बनवाना चाहते है. तो यह आर्टिकल Apply for LoR (Letter of Recommendation) कैसे बनवाएं? आपको पूरा जरुर पढना चाहिए.

LoR Letter of Recommendation कैसे बनवाएं

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका NirajForHelp में इस वेबसाइट पर हम बात करते है भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा लंच की गई सभी नई योजनाओं के बारे में.

इससे पहले मैंने एक आर्टिकल लिखा था PM SVANidhi Yojana के लिए Apply कैसे करे? जिसे आपने बहुत प्यार दिया. इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

उस आर्टिकल में मैंने बताया था की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास LoR (Letter of Recommendation) डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है.

तो आप में से कई लोगो ने मुझसे पूछा की PM स्वनिधि योजना का लाभ लेने के लिए लेटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन कैसे बनवाए.

तो इस आर्टिकल में मैं स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी ले कर हाजिर हूँ.

LoR (Letter of Recommendation) बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

स्टेप #1. सबसे पहले आपको PM SVANidhi Yojana की Official Website पर जाना है एवं Apply for LoR पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Apply for LoR (Letter Of Recommendation) on PM SVANidhi Website

स्टेप #2. आगे आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा. आपको मोबाइल नंबर डालकर I’m not a robot पर टिक करना है और Request OTP पर क्लिक करना है.

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है. वेरीफाई करने के लिए OTP इंटर कीजिये और Verify OTP पर क्लिक कीजिये.

स्टेप #3. आगे आपको अपना आधार नंबर डालना है एवं उसे भी OTP से वेरीफाई करना है जैसा निचे फोटो में है.

Verifye Aadhar Number for LoR Apply Online

स्टेप #4. आगे आपसे ULB Information पूछा जायेगा. जिसमे आपको बताना है की आप किस शहरी क्षेत्र में अपना दुकान, ठेला या रेड़ी लगते है. आपको सही-सही जानकारी भरनी है. जैसा निचे फोटो में है.

LoR banwane ke liye details fill kare

फिर आपको अपना Personal Information, KYC Docuemnte Details और आपके फैमिली का डिटेल्स देना है. जैसा ऊपर फोटो में है.

स्टेप #5. निचे स्क्रॉल करने पर आसे Addresss as per e-KYC, Current Addres पूछा जायेगा जिसे आपको अपने आधार कार्ड में देख कर सही-सही भर देना है.

निचे आपसे Vending Activity, Location और Vending Days पूछा जायेगा की आप कहाँ पर अपनी दुकान लगते है, वो एरिया क्या है और किस-किस दिन आप दुकान लगते है.

यह सभी जानकारी आपको सही-सही भरनी है जैसा निचे फोटो में है.

Fill KYC details and address for LoR apply

स्टेप #6. इतना डिटेल्स भरने के बाद आपको फिर निचे स्क्रॉल करना है और Timing of Vending मतलब आप कब से कब तक दुकान लगते है यह जानकारी भरनी है.

फिर निचे आपको Proof as a Vendor मतलब कोई एक प्रूफ अपलोड करना है जिससे पता चले की आप Street Vendor है उसे सेलेक्ट करना है.

इतना सभ भरने के बाद आपको सबसे निचे बने Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

25 optimized optimized

स्टेप #7. अगले स्टेप में आपको अपना फोटो और Proof as a Vendor डॉक्यूमेंट अपलोड करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है.

26 optimized optimized

स्टेप #8. अंत में आपको I agree to the PM SVANidhi Declaration पर टिक करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Application Finlay Submitted for LoR Apply

बस आपका Application Submit हो जायेगा और आपके सामने एप्लीकेशन सबमिटेड का एक पॉपअप खुल कर आ जायेगा. जिसमे आपका एप्लीकेशन नंबर भी होगा. जैसा निचे फोटो में है.

कुछ ही दिन में आपका LoR (Letter of Recommendation) बन जाएगा.

तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से आप LoR बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “” आपको बेहद पसंद आया होगा.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धान्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

12 thoughts on “Apply for LoR (Letter of Recommendation) कैसे बनवाएं | PM SVANidhi Yojana के लिए.”

  1. I applied for LOR from Delhi for a vendor near me in Feb 2021 and it was approved. Now the vendor has started work in Haryana, is it possible to get the LOR changed

    Reply

Leave a Comment