WhatsApp : don’t touch here massage Explained

➤ क्या है इस पोस्ट में ?

” WhatsApp : don’t touch here massage ”

क्यों Hang हो रहा है Phone ?

क्यों रुक जा रहा है Whatsapp ?

Whatsapp पर फ़ैल रहा है एक ऐसा Massage, जिसको touch करने पर आपका Phone हैंग हो जाता है | कई लोगो का मानना है की उनका Phone हैक हो जाता है | Hackers के द्वारा उनकी Information चुराई जा रही है | उनके phone में खराबी आ जाती है |
आखिर ये क्या हो रहा है, इसके बारे में आज हम इस Article में जानेंगे | < WhatsApp : don’t touch here massage Explain >
मेरे पास भी Whatsapp पर एक Massage आया था जहाँ पर ये लिखा था की, कौन कहता है की आपका phone हैंग नहीं होता | don’t touch here इसको Click करे और आपका Phone हैंग हो जायेगा |

WhatsApp : don’t touch here massage Explained : nirajforhelp.com

WhatsApp : don’t touch here massage Explained : nirajforhelp.com
मैंने भी आप ही की तरह सोचा की क्यों ना Try किया जाये | मैंने वहाँ पर Touch किया और सचमुच मेरा Whatsapp Crash हो गया | पहले तो मेरा phone हैंग हुआ और उसके बाद Whatsapp Crash हो गया |

तो आखिर क्या हो रहा है, की phone हैंग हो रहा है, और Whatsapp Crash हो रहा है |

क्या मेरा Phone हैंग हो चूका है |
क्या मेरे Phone में कोई खराबी आ चुकी है ?
क्या मेरे Phone में कोई Virus आ चूका है ?

तो मैंने सोचा की क्यों ना मैं अपने दोस्तों से पुछु की उनको क्या लगता है, की इस Massage के जरिये क्या हो सकता है |
मेरे कुछ दोस्तों ने कहा की ,

“ 1. कोई इस Massage जे माध्यम से हमारा Chat history हैक करना चाहता है ” |

“2. इस Massage के माध्यम से कोई हमारे Phone में Virus भेज रहा है “ |
बहुत सरे दोस्तों ने बहुत सी बात बताई लेकिन किसी ने Perfect Information नहीं दी |

तो मने सोचा चलिए इसके बारे में छान-बिन करते है | Internet पर बहुत देर तक छान-बिन करें के बाद मझे सभी बाते समझ में आ गई | और वही बाते आज मैं आपके साथ share करने वाला हूँ |

देखिये सबसे पहली बात ये है की ये “don’t touch here” Massage Virus नहीं है | इसको आप एक Bug का नाम दे सकते है |

अगर आप Whatsapp बहुत पहले से Use कर रहे है, और Whatsapp Trick के बारे में आपने पहले कभी सुना है तो, आपको पता होगा की कुछ ऐसा Spacial Character हुआ करते थे जिसे Whatsapp पर किसी को Massage में लिख कर भेज दिया जाये तो उसका Whatsapp हैंग और Crash हो जाता था | ये बात कुछ दिन पहले की है |

इस Trick के बाद एक ऐसी भी Trick आई जिसमे एक साथ बहुत सारी Emoji को एक साथ किसी को whatsapp पर massage करने पर उसका Whatsapp हैंग और Crash हो जाता था |

WhatsApp : don’t touch here massage Explained : nirajforhelp.com
लेकिन ये Spacial Character, Emoji और अन्य चीजें कैसे whatsapp को हैंग या Crash कर देती है ?
जब भी कोई Software या Application किसी Character, Text या किसी Data को Handle नहीं कर पता है, तो वह Crash हो जाता है |

Also read: How to Use Whatsapp on Computer/PC/Laptop ? and play any Android game.

इसके निम्नलिखित कारण हो सकते है |

Software या Application उस Data को Recognized नहीं कर पता है |
Software या Application के System में यह सेट नहीं होता है की वह ऐसे Data को Handel कर सके |

Example: as WhatsApp : “don’t touch here” massage

जैसे की आपने पहले Whatsapp Spacial Character Trick के बारे में सुना होगा जिसमे, कोई व्यक्ति कसी को Whatsapp पर कुछ Spacial Character लिख कर Massage send करता था या किसी दुसरे भाषा में Massage Type करते थे जो की उस समय Whatsapp Recognize नहीं कर पता था |

क्योंकि Whatsapp में वो Features था ही नहीं की वह Data को Process कर पाए | इसीलिए Whatsapp क्रेश हो जाता था |
इसी प्रकार कुछ दिन बाद एक और Trick आई जिसमे एक साथ बहुत सरे Emoji को किसी के पास Massage के माध्यम से भेजा जाता था | और जब Whatsapp उनको भी handle नहीं कर पता था तो वह Crash हो जाता था |

Basically इसी प्रकार Whatsapp की या अन्य किसी भी Software या Application की कुछ Memory Limit होती है | जिसमे यह सेट होता है की यह Software या Application maximum इतनी डाटा को एक साथ Process कर सकता है |

लेकिन जब उसे उसकी Limit से अधिक डाटा को Process करना होता है तो वह रुक जाता है और फिर क्रेश हो जाता है |

“don’t touch here” में तो कोई ज्याद Character तो नहीं है ?

अब आप सोचेंगे की भाई “don’t touch here” तो बस कुछ ही Charactor है तो Whatsapp फिर इसे क्यों handle नहीं कर पता है ?
तो इसका जवाब भी है मेरे पास, कुछ Spacial Character ऐसे होते है | जो दिखाई नहीं देते लेकिन वो Character होते है | अन्दर ही अन्दर उस Massage में होते है |

आपने इस Massage को ध्यान से देखा होगा तो आपने एक बात Notice की होगी की “don’t touch here” में don’t के पहेल और here के बाद में कुछ space (जगह) खली है |

जब आप इस Massage को जो आपके Whatsapp पर आया है इसे किसी दुसरे व्यक्ति को mark करके direct Email कर के देखेंगे या किसी Software की मदद से इसे Text Format में Open कर के देखेंगे ( जैसे मैंने निचे फोटो में दिखाया है ) |

WhatsApp : don’t touch here massage Explained : nirajforhelp.com
तो आपको इस Massage में बहुत सरे Character दिखाई देंगे जो लगभग 23,643 Characters है | तो इससे साफ होता है की इस Massage “don’t touch here” में इतने सारे Characters है जितना Whatsapp Handle नहीं कर सकता | इसलिए Whatsapp Crash हो जाता है |

Facebook के साथ भी हो चूका है ऐसा !

ऐसा ही कुछ दिन पहले Facebook के साथ भी हुआ था जहाँ पर कुछ ऐसे Special Characters थे जो Facebook पर show ही नहीं हो पा रहे थे | और इसी का फायदा उठा कर बहुत से लोगो ने बिना नाम के FB Account बनाये थे | आपने अक्सर Facebook पर ऐसे Account देखे होंगे जिनके नाम नहीं लिखे होते है |
दरअसल नाम तो लिखा रहता है, लेकिन Facebook उसे show नहीं कर पाता क्योंकि Facebook के data में उसे show करने के इनपुट नहीं है |
फ़िलहाल Facebook ने भी इसे ठीक कर लिया है |और मैं आशा करता हु की Whatsapp भी इसे जल्द ही ठीक कर लेगा | जैसे इसने पहले Spacial Characters Trick और Emoji Trick को ठीक किया था |

Also read: Whatsapp, Facebook, Social Media Safety Tips in Hindi.

अब आपका काम !!!!!!!!!

I Hope की ये Post आपको काफी पसंद आई होगी और आप भी WhatsApp : don’t touch here massage हैक के बारे में सभी बाते जान गए होंगे |

यदि ये Post आपको पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp पर share करे ताकि वे भी इसके बारे में जान सके और इसे देख कर घबराये नहीं |

अगर अब भी आपको कोई सवाल या सुझाव है “don’t touch here” Massage से Related तो उसे आप Comment बॉक्स में लिख कर मुझसे जरुर पूछे | मैं आपके सवालो के जवाब जरुर दूंगा और आपके सुझाव का इंतजार रहेगा मुझे |

इस Post को पढने के लिए और आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद | आपका दिन शुभ हो |

इन्हें भी जानिए !

Also read: Amazon Pay: Get 550 on adding 500 by UPI Payment
Also read: Airtel: Get 30 GB 4G Data Free for 28 Days
Also read: Top 5 App : Control PC / Laptop from Android Phone
Also read: Easily Find Lost or Stolen Android Phone in Hindi

4 thoughts on “WhatsApp : don’t touch here massage Explained”

Leave a Comment