बिहार सरकार ने नया वृद्धा पेंशन लिस्ट 2023 जारी कर दिया है, इस लिस्ट में आपका नाम है तभी आपको वृद्धा पेंशन योजना का लाभ मिलेगा.
ऐसे में यदि आप भी Bihar Vridha Pension List Check करना चाहते है और Vridha Pension Beneficiary List PDF डाउनलोड करना चाहते है. तो यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़िए.
Vridha Pension Beneficiary List Bihar
आर्टिकल | वृद्धा पेंशन लिस्ट चेक |
लाभार्थी | बिहार राज्य के लोग |
लाभ | 400 रूपया/प्रतिमाह |
वेबसाइट | e Labharthi Bihar |
याद रखे | NirajForHelp.com |
बिहार वृद्धा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
- ई-लाभार्थी बिहार की की वेबसाइट पर जाइए – Click
- मेनू में Payment Report > Benficiary Status List पर क्लिक कीजिये.
- अपना जिला, ब्लॉक और पंचायत सेलेक्ट कीजिये.
- स्कीम Mukhyamantri Vridhjan Pension सेलेक्ट कीजिये.
- अंत में Search बटन पर क्लिक कीजिये.
बिहार वृद्धावस्था पेंशन लिस्ट आपके सामने होगा, जिसमे आपको आपके गाँव के सभी लोगो का नाम देखने को मिले जायेगा इन्ही लोगो को Bihar Vridha Pension Yojana के तहत 400 रूपया प्रतिमाहिना मिलेगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर बिहार मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन लिस्ट देखने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना बिहार लिस्ट कैसे देखे? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे लिंक/बटन पर क्लिक करके ई-लाभार्थी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको ऊपर मेनू में दिए गए Payment Report वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके निचे और मेनू खुलेगा जिसमे से आपको Beneficiary Status List पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 आगे आपको अपन अपना जिला, ब्लॉक और पंचायत सेलेक्ट करना है, उसके बाद Scheme Name में आपको Mukhymantri Vridhjan Pension सलेक्ट कर Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 सर्च करते ही आपके सामने आपके गाँव-क्षेत्र के उन सभी लोग का नाम आ जायेगा जिन्होंने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन किया है और उनको इस योजना का लाभ मिल रहा है. जैसा निचे फोटो में है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार की लाभार्थी सूचि देख सकते है और जान सकते है की आपके गाँव में किन-किन लोगो को वृद्धा पेंशन योजन का पैसा मिलता है.
बिहार में वृद्धा पेंशन कैसे चेक किया जाता है मोबाइल से?
मोबाइल से बिहार वृद्धा पेंशन चेक करने के लिए आपको ई लाभार्थी की वेबसाइट पर जा कर Payment Report वाले ऑप्शन में अपना जिला, ब्लॉक और पंचायत सेलेक्ट करके सर्च करना होगा.
FAQ: बिहार वृद्धजन पेंशन योजना सूचि संबंधित सवाल-जवाब
वृद्धा पेंशन लिस्ट बिहार में नाम है लेकिन पेंशन नहीं मिलता है क्या करे?
यदि आपका नाम बिहार वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट में है फिर भी आपको पेंशन का पैसा नहीं मिलता है तो आपको अपना KYC करना होगा.
बिहार वृद्धा पेंशन सूचि में मेरा नाम नहीं है? क्या करू?
यदि इस सूचि में आपका नाम नहीं है तो आपको पुनः मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजान के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
वृद्धा पेंशन सूचि बिहार में लाभार्थी का पेंशन स्टॉप किया गया है दिखा रहा है क्या करना होगा?
यदि ऐसा दिखा रहा है तो फिर आपको अपना कुछ डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक और फोटो ले कर अपने ब्लॉक में CO साहब से संपर्क करना होगा. तभी आपका पेंशन आएगा.
Bihar Vridha Pension List में लाभार्थी को डिलीट किया गया है दिखा रहा है क्या करू?
यदि लाभार्थी को डिलीट किया गया दिखा रहा है तो इसका मतलब है आपका नाम इस लिस्ट से हटा दिया है. आपको पुनः इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा.
बिहार वृद्धजन पेंशन योजना संबंधित अन्य आर्टिकल
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? | |
बिहार वृद्धजन पेंशन योजना पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे? |
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Vridha Pension Yojana List” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे वृद्धा पेंशन लिस्ट बिहार कैसे देखे? इससे सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Bihar OLD Age Pension List Check Online, बिहार वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट, वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी सूचि कैसे देखे? इत्यादि.
हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram Channel | Click Here |
Join on Twitter | Click Here |
Join on Facebook | Click Here |
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार वृद्धजन पेंशन योजना लिस्ट देखने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
4 mahine ka paisa nahi aaya hai
Mojahid Jee, Sayad aapne apna EKYC nahi karwaya hoga isliye aapka paisa ruka hoga. Please aap apna Vridha Pensin eKYC karwaiye tabhi aapka paisa aayega.