क्या आपको Voter ID में नाम, पिताजी का नाम, पता या फोटो सुधार करना है. तो यह आर्टिकल आपही के लिए है. क्योंकि इस आर्टिकल में आपको Voter ID Card Online Correction Form भरने वोटर ID कार्ड में सुधार करने की स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी मिलेगी.

यदि आपके वोटर आईडी कार्ड में और आधार कार्ड में सभी डिटेल्स जैसे नाम, जन्म तिथि, पिताजी का नामा और एड्रेस सभी चीजे एक सामान नहीं है तो आगे आपको समस्या हो सकती है.
चुनाव आने वाला है इसलिए पोर्टल पर काम काफी तेजी से हो रहा है चाहे वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की हो या वोटर लिस्ट में सुधर करने की 1-2 सप्ताह में ही काम हो जा रहा है.
वोटर ID कार्ड में सुधार करने के लिए डॉक्यूमेंट.
यदि आपको नाम, जन्मतिथि और पिताजी के नाम में सुधार करवाना हो तो आपका आधार कार्ड से हो जायेगा. लेकिन एड्रेस सुधार करवाने के लिए आपको बैंक पासबुक, राशन कार्ड या बिजली बिल देना होगा.
निचे कुछ डॉक्यूमेंट का लिस्ट फोटो में है जिनकी आवश्यकता आपको वोटर कार्ड में सुधार करवाने हेतु पड़ सकती है.

ऊपर बताये गए डॉक्यूमेंट में से कोई भी जो आपके काम का हो यदि आपके पास उपलब्ध है तो आप अपने वोटर कार्ड में करेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जिसकी प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी.
- पहली : वोटर कार्ड सुधार के लिए रजिस्ट्रेशन करना.
- दूसरी : वोटर कार्ड सुधार के लिए फॉर्म 8 भरना.
वोटर कार्ड सुधार के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
स्टेप #1. सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है NVSP और ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है.

स्टेप #2. आगे आपके सामने राष्ट्रिय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी.
यहाँ पर आपको Login/Register पर क्लिक करके अपना यूजर नेम और पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर लेना है.

स्टेप #3. आगे आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा. मोबाइल नंबर और कैप्चा भरने के बाद आपको Send OTP पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #4. अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे खली बॉक्स में डालकर Verify बटन पर क्लिक करके ओटिपी वेरीफाई करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #5. OTP वेरीफाई करने के बाद आपको निचे I have EPIC Number पर टिक करना है.
आगे आपको अपना EPIC Number यानी वोटर आईडी नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर Register बटन पर क्लिक करना है.

रजिस्टर करते ही आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा. आपका ईमेल आईडी ही यूजर नेम होगा और आपका पासवर्ड जो आपने चुना होगा वो होगा.
आगे आपको अपने वोटर आईडी कार्ड में नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम या कोई भी सुधार करने के लिए आपको फॉर्म 8 भरना होगा.
Voter ID Card Online Correction Form 8 कैसे भरे.
स्टेप #1. सबसे पहले आपको NVSP.IN वेबसाइट पर जाना है और Login पर क्लिक करना है.
आगे आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर Login बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #2. लॉग इन करते ही आपका डैशबोर्ड खुल कर आ जायेगा. अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और Forms क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #3. क्लिक करते ही आपके सामने अलग-अलग फॉर्म की लिस्ट खुल कर आ जाएगी. यहाँ पर आपको Form 8/ फॉर्म 8 पर क्लिक करना है.

स्टेप #4. क्लिक करते आपके सामने फॉर्म 8 खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर सबसे पहले आपको अपना राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र चुनना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #5. निचे आपको आपका नाम, विधानसभा क्षेत्र, भाग संख्या और वोटर आईडी कार्ड नंबर देखने को मिलेगा . यदि आपका नाम गलत है तो यहाँ पर आपको आपना गलत नाम ही दिखेगा. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #6. सबसे अब निचे स्क्रॉल करने पर आपको सेक्शन (ङ) कृपया सही की जाने वाली प्रविष्टी पर निशान लगाये में आपको जो भी सुधार करना है उस पर टिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

नोट : जैसा की मुझे सिर्फ नाम ही सुधार करना है तो मैंने सिर्फ नाम पर ही टिक किया है. यदि आपको और कुछ सुधार करना है तो आपको उसे टिक करना है.
स्टेप #7. अब आपको जो भी सुधार करना है उसे निचे वाले सेक्शन में सही सही लिखना है. सभी का सेक्शन अलग-अलग होगा. जैसे ही आप अंग्रेजी में लिखेंगे वो खुद ही हिंदी में कन्वर्ट हो जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.

नोट : ऊपर स्टेप #6 में आपने जिस-जिस ऑप्शन पर टिक किया होगा अब सिर्फ वही हाईलाईट होगा और आप उसी में अपना सुधार करने वाला डिटेल्स भर पाएंगे.
स्टेप #8. सबसे सुधार करने वाली जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको अपना डॉक्यूमेंट jpg फोर्मेट में अपलोड करना है. उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #9. अंत में आपको Declaration में स्थान भरना है और कैप्चा फिल करके Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #10. सबमिट करते ही आपके सामने एक मैसेज आएगा जिसमे लिखा होगा फॉर्म सबमिट करने के लिए Thank You. यहीं पर निचे आपको एक Reference नंबर देखने को मिलेगा. जैसा निचे फोटो में है.

इसी रेफरेंस नंबर की सहायता से आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस भी चेक कर पाएंगे की आपका आवेदन स्वीकृत हुआ या नहीं.
Voter ID Card Online Correction Status चेक कैसे करे?
वोटर आईडी कार्ड में ऑनलाइन सुधार करने के लिए फॉर्म 8 भरने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलता है. जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से वोटर आईडी कार्ड के करेक्शन का स्टेटस भी चेक कर सकते है.
वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन करेक्शन स्टेटस चेक करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये.
स्टेप #1. सबसे पहले आपको NVSP (National Voters Service Portal) की वेबसाइट पर जाना है. यहाँ पर आपको Track Application Status पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप #2. अब आपको अपना Reference Number डालना है. जो फॉर्म 8 सबमिट करने के बाद आपको मिला था. रेफरेंस नंबर डालने के बाद आपको Track Status पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

ट्रैक स्टेटस पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके फॉर्म का स्टेटस खुल कर आ जायेगा की आपका फॉर्म आगे कहाँ तक पंहुचा है. जैसा ऊपर फोटो में है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे Voter ID Card Online Correction Form 8 भर सकते है और अपने वोटर आईडी कार्ड में सुधार करवा सकते है.
Voter ID Card Online Correction से सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1. वोटर कार्ड सुधार होने में कितना समय लगता है?
Ans: ऑनलाइन फॉर्म भरने में लगभग 10 मिनट का समय लगता है और फॉर्म एक्सेप्ट होने में 2 सप्ताह समय लगता है.
Q2. क्या फॉर्म भरने के बाद मिलने वाले रिसीविंग को BLO के पास जमा करना पड़ता है?
Ans: वैसे तो ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद ऑफलाइन फॉर्म के रिसीविंग जमा करने की कोई जरुरत नहीं होती है. लेकिन यदि आपका BLO नजदीक है तो आप उनके पास जमा कर सकते है.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “वोटर ID कार्ड में सुधार ऑनलाइन कैसे करे” आपको पसंद आया होगा.
यदि आपको कोई भी सवाल पूछना है Voter ID Card Online Correction से सम्बंधित तो आप निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझसे पूछ सकते है.
मैं आपके सवाल का जवाब जितनी जल्द हो सके दूंगा.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो इसे Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.