यदि आप भी बिहार विधवा पेंशन लिस्ट चेक करना चाहते है और जानना चाहते है की आपके गाँव क्षेत्र के किन लोगो का नाम इस लिस्ट में है तो यह आर्टिकल Vidhwa Pension List Bihar आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
बिहार राज्य विधवा पेंशन लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के दो तरीके है मात्र 2 या 3 मिनट में
Widow Pension List Bihar PDF
आर्टिकल | बिहार विधवा पेंशन लिस्ट देखे |
लाभार्थी | राज्य की विधवा महिला |
पेंशन | 400 रूपया प्रतिमाहिना |
वेबसाइट | Elabharthi.bih.nic.in & Nsap.nic.in |
हेल्पलाइन | 1800 345 6262 & 1800 111 555 |
Bihar Vidhwa Pension List Check Kaise Kare – Quick Process
- Step 1 eLabharthi बिहार की वेबसाइट पर जाइए.
- Step 2 Payment Report>Beneficiary Status पर क्लिक कीजिये.
- Step 3 अपना जिला, ब्लॉक और पंचायत सेलेक्ट कीजिये.
- Step 4 अंत में Scheme Name सेलेक्ट कर Show बटन पर क्लिक कीजिये.
- Step 5 बिहार विधवा पेंशन लिस्ट आपके सामने होगा.
नोट : जिला, ब्लॉक और पंचायत सेलेक्ट करने के बाद आपको स्कीम नाम में Indira Gandhi Widow Pension सेलेक्ट करना है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर बिहार विधवा पेंशन सूचि देखने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये आपका काम हो जायेगा.
विधवा पेंशन लिस्ट बिहार ऑनलाइन कैसे देखे?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बिहार सरकार के ई-लाभार्थी पोर्टल पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको ऊपर मेनू में दिए गए Payment Report वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
उसके निचे जो मेनू खुलेगा उसमे आपको Beneficiary Status List पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 आगे आपको अपना जिला, ब्लॉक और पंचायत सेलेक्ट करना है. उसके बाद Scheme Name में आपको Indira Gandhi Widow Pension सेलेक्ट कर Show बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 शो करते ही आपके सामने बिहार विधवा पेंशन लिस्ट खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको लाभार्थी का नाम, पिता/पति का नाम, लाभार्थी संख्या और बैंक खाता संख्या इत्यादि देखने को मिल जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से विधवा पेंशन सूचि बिहार देख सकते है और पता कर सकते है की आपके गाँव क्षेत्र की किन लोगो को बिहार विधवा पेंशन योजना का लाभ मिलता है.
NSAP-PPS वेबसाइट से बिहार विधवा पेंशन लिस्ट चेक कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आप भारत सरकार की पेंशन प्रोसेसिंग सिस्टम वाली ऑफिसियल वेबसाइट NSAP पर जाइए.
स्टेप 2 अब आपको ऊपर मेनू में दिए Report वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 आगे आपके समाने देश के सभी राज्यों का पेंशन Report देखने के लिए पेज खुल कर आ जायेगा.
यहाँ आपको List of Reports के निचे State Dashboard पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 अब आपो अपना राज्य Bihar सेलेक्ट करना है और Scheme में IGNWPS स्लेक्ट करके कैप्चा भरना है और SUBMIT बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 उसके बाद आपको अपने District, Block और GramPanchayat/Ward के नाम पर बारी-बारी से क्लिक करते जाना है.
अंत में जब आप अपने ग्राम पंचायत के नाम पर करेंगे तो आपके सामने आपके गाँव क्षेत्र के सभी लोगो के नाम की लिस्ट खुल कर आ जाएगी जिनलोगो को बिहार विधवा पेंशन योजान का लाभ मिलता है. जैसा निचे फोटो में है.
FAQ : Bihar Widow Pension List सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1 विधवा पेंशन सूचि बिहार में मेरा नाम नहीं है, अब मैं क्या करूँ?
Ans: यदि बिहार विधवा पेंशन लिस्ट में आपका नाम नहीं है इसका मतलब आपको पेंशन नहीं मिलेगा. आपको विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा.
Q2 बिहार विधवा पेंशन कैसे चेक करे?
Ans: बिहार विधवा पेंशन देखें के लिए आपको E Labharthi या NSAP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जान होगा.
बिहार में पेंशन योजन सम्बंधित अन्य आर्टिकल
➤➤ | वृद्धा पेंशन लिस्ट बिहार कैसे देखे? |
➤➤ | प्रधानमंत्री श्रमयोगी पेंशन योजना आवेदन कैसे करे? |
➤➤ | प्रधानमंत्री सरल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? |
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर लिखें
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Vidhwa Pension List Bihar” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे बिहार विधवा पेंशन लिस्ट कैसे देखे? करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: E Labharthi Vidhwa Pension List Bihar, Bihar Widow Pension List, Bihar NSAP Widow Pension List, New Vidhwa Pension List Bihar, बिहार विधवा पेंशन लिस्ट चेक, बिहार विधवा पेंशन लिस्ट कैसे देखे? इत्यादि.
हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram Channel | Click Here |
Join on Twitter | Click Here |
Join on Facebook | Click Here |
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है विधवा पेंशन सूचि बिहार देखने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Main vidhwa hun
Rupa jee to fir aap offline Vidhwa Pension Yojana ke liye form b har kar Apply. kijye aapko Vidhwa pension yojana ka labh milega aur apko 400 rupaya pratimahina sarkar aapke baink account me bhejegi. OK Thank You.
Main jaldi hi iske upar ek article likhne wala hu aap usko jarur padhiyega.