UTI की वेबसाइट से PAN कार्ड डाउनलोड करना काफी आसान है, ऐसे में यदि आपका पैन कार्ड भी गुम हो गया है या ख़राब हो गया है
तो इस आर्टिकल UTI PAN Card Download कैसे करे? को अतं तक जरुर पढ़िये और जानिये नाम और जन्म तिथि या पैन एप्लीकेशन नंबर की सहायता से युटीआई से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
UTI e-PAN Card Download Online 2021
आर्टिकल | यूटीआई पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
लाभार्थी | UTI PAN User |
उदेश्य | UTI PAN Reprint Online |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.myutiitsl.com |
हेल्पलाइन नंबर | 033 40802999 |
UTITSL से ई पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? Quick Process
- युटिआई की वेबसाइट पर जाइए – PAN UTITSL
- Download e-PAN पर क्लिक कीजिये.
- पैन नंबर और जन्मिथि डालिए.
- अंत में कैप्चा भरा कर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
- UTI e-PAN Card आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा.
इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से ई पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
यदि आपका पैन कार्ड NSDL कंपनी से बना है तो उसके लिए आपको NSDL e-PAN Card Download कैसे करे? यह आर्टिकल पढ़ना होगा.
UTI PAN Card Download कैसे करें? Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके UTI पोर्टल के Facility for Download e-PAN Card वाले पेज पर जाना है.
स्टेप 2 आगे आपको अपना 10 अंको का पैन नंबर और जन्मतिथि डालकर कैप्चा भरना है और Submit बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 सबमिट करते ही आपके सामने आपके पैन कार्ड की कुछ जानकारी खुल कर आ जाएगी की आपके पैन कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक है.
आपको Mode of OTP के सामने बने Only Email या Only SMS पर टिक करके Get OTP बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 अब आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर 6 अंको का OTP आयेगा जिसे आपको वेरीफाई करना है. खाली बॉक्स में ओटीपी डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 5 ओटीपी सबमिट करते ही आप पेमेंट वाले पेज पर रिडाइरेक्ट हो जायेंगे यहाँ पर आपको 8 रूपया 26 पैसा का पेमेंट करना है.
पेमेंट करने के लिए आपको PAYU पर टिक करना है और Confirm Payment बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 6 पेमेंट करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा. जिस पर लिखा होगा की पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए लिंक आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर मैसेज के माध्यम से भेज दिया गया है.
जैसे ही आप मैसेज में आये लिंक पर क्लिक कीजियेगा आपके फ़ोन में आपके पैन कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड होनी सुरु हो जाएगी.
तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से Online UTI PAN Card Download कर सकते है और दुबारा पैन कार्ड बनवाने के झंझट से बच सकते है.
UTI PAN Card Reprint कैसे करे?
युटीआई पैन कार्ड को प्रिंट करने के लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.
स्टेप 1 पीडीऍफ़ पैन कार्ड डाउनलोड होने के बाद आपको इसे ओपेन करना है. ओपन करते ही यह पासवर्ड पूछेगा?
पासवर्ड के जगह आपको अपनी जन्मतिथि DDMMYYYY फोर्मेट में डालकर सबमिट करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 2 सबमिट करते ही आपके सामने आपका पैन कार्ड खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.
अब आप इसका कलर प्रिंटआउट निकाल कर और लेमिनेशन करके ओरिजनल पैन कार्ड की तरह कही भी और कभी भी इस्तेमाल कर सकते है.
FAQ: UTI PAN Card Download संबंधित सवाल-जवाब
Q1. पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या-क्या जरुरी है?
Ans: यूटीआई पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके पास पैन नंबर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी बस यही तिन चीजे होनी जरुरी है.
Q2. पैन कार्ड नंबर पता नहीं है कैसे पता करें?
Ans: इसके लिए आपको UTITSL के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी पूरी जानकरी बतानी होगी. तब UTI के अधिकारी आपको 10 अंको का पैन कार्ड नंबर बता देंगे.
Q3. UTI PAN Card Download Link क्या है?
Ans: यूटीआई पैन कार्ड डाउनलोड लिंक ऐसा लिंक है जिसके माध्यम से आप अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड करते है. जो है – https://www.myutiitsl.com/PAN_ONLINE/ePANCard
Q4. UTI PAN Card Customer Care Number या हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans: हेल्प लाइन नंबर है- 18002661230 और ईमेल आईडी है- Service@uti.co.in
निचे कमेंट में अपने सवाल जरुर पूछे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “UTI PAN Card Download कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Online UTI PAN Card Download से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: UTI PAN Card Download Kaise Kare, UTI PAN Card Download by Name & Date of Birth, UTI PAN Card Download by Application Number, UTI PAN Reprint Online, Download PAN Card from UTI Online, Reprint My PAN Card from UTITSL Website, Pan Card Download through UTIITSL, CSC UTI PAN Card Download, यूटीआई से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है UTI PAN Card Download से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Mere pan card me galat email id dal gyi h ab kaise download hoga?
Yadi aapke PAN Card me galat Email ID Dala gaya hai to bhi aap apne mobile number aur uspar aaye hue OTP ke madyam se badi hi aasani se UTI PAN Card Download kar saki hai, Please aap article me bataye gaye step by step process ko follow kijiye. OK Thank You.