कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की हमें किसी Unknown Number से Call या Missed call आती है और जब हम Call Received करते है तो उधर से कोई आवाज ही नहीं आती है.
और इसी प्रकार हमें बहुत सारे Massage Unknown Number से आते है और हम काफी परेशान हो जाते है की कौन और कहाँ से हमें कोई परेशान कर रहा है.
तब हम उस Call या Massage करने वाले के बारे में जानने के लिए उपाय सोचने लगते है.
इस पोस्ट में मैं एक ऐसे ही उपाय के बारे में बताने जा रहा हु जिसकी मदद से आप कसी भी मोबाइल Number की Location, को Trace कर सकते है | और ये तरीका बिलकुल फ्री और 100 % real है.
वैसे तो आप True Caller एप्प का इस्तेमाल करके भी ये सभी जानकारी प्राप्त कर सकत है लेकिन TruCaller चाइनीज एप्लीकेशन है इसलिए मैं इसे इस्तेमाल करने का सुझाव नहीं दूंगा
इसलिए यहाँ पर जो तरीका मैं आपको बताने वाला हु इसे जानने के बाद भविष्य में आपको किसी भी Unknown से Call या Massage आये तो आप उस Number को Trace कर सकते है की वह Number कहाँ का है.
➤ क्या है इस पोस्ट में ?
How to Trace any Mobile Number Name, Address or Location Easily.
Mobile Number Location को Trace करने के लिए मैं आपको कुछ Top websites का नाम और link निचे बताने वाला हु, इनमे से किसी भी website पर आप जा कर किसी भी number का Location Trace कर सकते है |
- http://www.findndtrace.com/trace-mobile-number-location
- http://www.bestmobilenumbertracker.com/
- http://www.mobilenumbertracker.com/
- http://trace.bharatiyamobile.com/
- http://bestcaller.com/
इन 5 में से किसी भी website पर जा कर आप जिस number का लोकेशन Trace करना चाहते है वो आप बड़ी ही आसानी से कर सकते है | सभी website पर Process लगभग एक सामान ही है | बस आपको हर website का interface थोडा अलग-अलग देखने को मिलेगा लेकिन सभी website पर Process एक जैसा ही है |
Mobile Number Location Trace करने के लिए निचे दिए गए Steps follow करें |
स्टेप #1.सबसे पहले आप ऊपर दी गई किसी भी website पर जाइए | फ़िलहाल मैं यहाँ आपको http://trace.bharatiyamobile.com/ website के साथ Practical करके बता रहा हु |
स्टेप #2. अब आप जिस Mobile Number को Trace करना चाहते है उसे website पर दिए Search box में Enter करे |
स्टेप #3. Mobile Number enter करने के बाद Trace Button पर Click करें |
आब आपके सामने आपके screen पर उस Mobile number से सम्बंधित सभी जानकारिया होंगी | आपको search box में number type करते वक्त 0 या +91 लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है केवल number का 10 डिजिट ही डालना है |
Mobile Number Trace होने के बाद आपके निम्नलिखित सुचनाए आ जाएँगी |
- Location : इसमें आपको number जिस स्टेट का होगा वो स्टेट दिखाई देगा | जैसा की आप देख सकते है मैंने अपने number को Trace किया है और इसमें मेरा State Bihar दिखा रहा है |
- Operator : Number जिस company ( ऑपरेटर ) का होगा वो शो करेगा जैसे , Airtel,Voda,Idea,Jio,Aircel इत्यादि जिस भी company का वो number होगा | यहाँ पर आप देख सकते है मेरा number Airtel का है |
- Signaling : Number या Sim जिसे आपने Search किया है वो किस प्रकार का Signal support करता है यहाँ ये दिखाया जायेगा | जैसे , GSM या CDMA इत्यादि |
- Reference City : यहाँ पर उस Number की City location 3-4 Cities में locate करेगी, सिम उसी Area में होगा
इस प्रकार से आप किसी भी Mobile number की Location को Trace कर सकते है और जान सकते है उस Number के बारे में पूरी जानकारी |
Note:- Mobile Number Owner का सटीक नाम या पता या अन्य प्रकार की गोपनीय जानकारिय share करना कानूनन जुर्म है , और यह संबिधान में बनाये गए नियम के खिलाफ है | किसी भी Telecom company को अपने किसी भी ग्राहक की गोपनीय जानकारी share करने की अनुमति India Government की तरफ से नहीं है
इसीलिए आप सिर्फ Mobile Location ही जान सकते है, पूरी जानकारी नहीं |
यदि आपको किसी number का full details जानना है तो आप को Police complain या FIR करनी होगी |
हालाँकि Full details आपको TrueCaller App के माध्यम से भी मिल सकता है| इसके बारे में हम अगले पोस्ट में बात करेंगे और बताएँगे की कैसे आप TrueCaller App की मदद से किसी भी Number के Owner का नाम जान सकते है | लेकिन यह एक चाइनीज company है, और हो सकता है की ये आपके number के डाटा को भी अपने Server में सेव कर ले और दुसरो को आपके Number की full details जानने का हक़ दे दे |
खैर, Mobile Number Trace करने के लिए Internet पर बहुत साडी website उपलब्ध है और आपको Play Store में बहुत सरे app मिल जायेगे अन्य दुसरे भी OS के लिए आपको अलग-अलग तरीके के एप्लीकेशन मिल जायेगे जो आपकी मदद कर सकते है.
लेकिन ये कुछ ऐसी Top website है जिनपर हम भरोषा कर सकते है और ये website हमारे डाटा को कभी नहीं चुराती और share करी है.
अगली पोस्ट में हम बात करेंगे कुछ Apps और Software के बारे में जिनकी मदद से आप बड़ी है आसानी से किसी ही Mobile Number को Trace कर सकते है और उसके बारे में पूरी जानकारी पा सकते है.
अब आपकी बारी शेयर कीजये.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे,ताकि वे भी इसे जान सके.
आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो.
Phone hamara bhula gya hai
Subham jee kya aapne article me bataye gaye Process ko follow kiya apna phone dhundhne ke liye? Aapke phone ka laste location kahan dikha raha hai?