अगर हमारे computer में Default windows setting हो तो कोई भी आदमी जो हमारे system को Access कर सकता है वह हमारे अन्य सभी files और folders को भी Access कर सकता है | और हम कभी ऐसा नहीं चाहते की कोई हमारे Personal data और हमारे Personal information के बारे में जाने इस समस्या का एक सबसे आसन और बेहतर उपाय है की आप अपने उन files और फोल्डर को Encrypt कर दीजिये जिन्हें आप सुरक्षति रखना चाहते है | ताकि कोई Unauthorized person आप के उस डाटा को access ना कर पाए | < Top 5 Encryption Software 2018 for Windows 10 : Protects Your Files.>
इस प्रकार के personal privet डाटा को secure करने के लिए आपको Encryption Software की जरुरत होती है, जो की आपके selected files, folder या location को एक Encrypt डाटा में बदल देता है, जिससे की user जो आपके computer को Access कर रहा होता है वो नहीं ही समझ पता है और ना ही देख पता हिया |
आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे Best Encryption Software के बारे में जिनके जरीय आप अपनी Data को सुरक्षित रख सकते है |
Encryption Software कैसे काम करता है ?
जब हम अपनी files, folder, local driver इत्यादि की Privacy और Protraction के लिए इन्हें Encrypt कर देते है तो , जब कोई उस डाटा को एक्सेस करने की कोसिस करता है तो यह एक Password Enter करने को बोलता है जो आपने डाटा को Encrypt करते वक्त दिया था |
ये Encryption वाले Software बहुत आसन, कम size के और बढ़िया होते है | आपको बस इन्हें अपने computer में install करने और Key सेट करने की जरुरत होती है |
Best 5 Encryption Software List of 2018 for Windows.
यहाँ हमने कुछ Best Encryption Software के बारे में बताया है, जो काफी Hard Algorithm के साथ आपके files को Encrypt करता है | जिससे की आपका डाटा सुरक्षित रहेगा |
1. AXCrypt for Windows = Download LINK
AXCrypt आपके लिए सबसे बढ़िया Encryption software है जिसकी मदद से आप अपने unlimited files अनद folders को Encrypt कर सकते है और वो भी एक ही click में | आप उन Encrypt files और folders को दुसरे दोस्तों के साथ share भी कर सकते है | यह software Windows, Android, Mac तीनो के लिए available है | साथ ही साथ यह बहुत सी भाषा भी support करता है , आप अपनी मनपसंद भाषा में भी इस app का इस्तेमाल कर सकते है |
2. Diskcryptor = Download LINK
बात कर Diskcryptor की तो यह भी एक बेहतरीन software है, बहुत ही आसानी से आपके Local Drives और files को Encrypt करने के लिए | यह एक Open Source Software है इसलिए आप भी यदि coding के बारे में जानते है तो इसमें और improvement कर सकते है |
जैसा की मैंने बताया की इसकी मदद से आप Local Drive को भी Encrypt कर सकते है, तो यदि आप अपने PC में System Partition को भी Encrypt करना चाहते है तो इस software की मदद से आप उसे भी Encrypt कर सकते है |
Diskcryptor को कैसे install करें ?
- सबसे पहले आपको Diskcryptor Installer को download करना होगा = LINK
- अब download हुए exe फाइल पर Double click कीजिये |
- उसके बाद अपने System को Reboot कीजिये और Diskryptor का आनंद लीजिये |
Note : – System Partition को Encrypt कने से पहले आप Bootable LIVECD का Backup बना ले और इस software Diskcryptor को uninstall करने से पहले सभी Drivers और Files को Decrypt कर ले |
इसे हटाने के लिए Run में लिखे dccon –remove और enter कर दे |
3. VeraCrypt = Download LINK
यह एक दूसरा बेहतर Software जो की काफी Highly Secured Encryption software है और साथ ही साथ फ्री भी है | यह software Encryption के लिए Enhanced Security Algorithms का इस्तेमाल करता है जिसके चलते बिना Key के Encrypt किये हुए फाइल को Unlock करना काफी मुस्किल है |
Brute-force attacks feature भी इसमें available है जो इसे दुसरे Encryption software से अलग और बेहतर बनाता है | नए Version में यह FreeBSD भी support करता है |
4. 7 – Zip = Download LINK
7-Zip सबसे popular और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Encryption software है | जिसकी वजह है इस software के साइज़ का छोटा होना | यह software काफी कम space लेता है install होने के लिए | यह soft were दो तरीके से आपके files को एन्क्रिप्ट करता है, 7Zऔर ZIP दोनों format में और साथ ही साथ आपके फाइल में अपना password भी लगाने का option भी देता है |
अपने personal password को किसी भी फाइल में लगा कर आप उसे Copyright, Unauthorized Access से बचा सकते है | मेरे हिसाब से या सबसे बेहतर software है आपके फाइल या folder को एन्क्रिप्ट करने के लिए | Encryption के साथ साथ यह software आपके फाइल की साइज़ को भी कम कर देता है जिसकी वजह से आपके storage की memory भी बचती है |
5. BitLocker Deive Preparation Tool = Download LINK
BitLocker एक Default Installed tool है जो Windows10 में already install ही आता है जो काफी बढ़िया Encryption tool है | इसकी मदद से आप Multiple Drives जो आपके PC से connect है उन्हें भी Encrypt कर सकते है | और साथ-ही-साथ आप Security Layer को 256 और 128 इत्यादि में बदल भी सकते है |
तो दोस्तों आसा करता हु की आपने सही से जान लिया होगा Encryption और उससे जुडी अन्य जानकारियों के बारे में | तथा अपने सिख लिया होगा की कैसे किसी भी फाइल, folder, या drive को किसी दुसरे अनजान व्यक्ति या hacker से कैसे protect करे | और अपने files को कैसे Encrypt करे |
यदि आप भी किसी बढ़िया Encryption Tool बारे में जानते है तो उसे comment box में लिख कर हमें जरुर बताये, जो आप अपने लिए use करते है |
यदि आपको कोई समस्या हो तो Data Encryption से लेकर तो आप हमें उसके बारे में comment box में पूछ सकते है | मैं उसका जवाब जरुर दूंगा |
आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो |