Top 10 Software must have in Your Computer or Laptop
दोस्तों बाजार में बहुत तरह के software उपलब्ध है लेकिन यह जरुरी नहीं है की वे सभी हर user के लिए काम की हो | आपको अपने computer या laptop में जितना कम से कम हो सके उतना कम software install करने चाहिए | कम software होने की वजह से आपका computer बेहतर performance देगा और ठीक तरह से काम करेगा |
इस पोस्ट में मैं आपको 10 बेहद जरुरी PC software के बारे बता रहा हूँ जो की हर computer या लैपटॉप user के पास होने चाहिये |
वैसे तो internet पर आपको बहुत सारे software मिल जायेगें लेकिन यहाँ मैं उन Top 10 software की बात करने वाला हु जो की हर user के काम आते है और जिनकी जरुरत लगभग सभी daily computer work में पड़ती है |
Also read: Use Computer without Mouse:Top 10 Computer Keyboard Shortcut
यदि आप चाहे तो अपनी पसंद के software को तरी कर सकते है | क्योंकि हर किसी की पसंद एक सामान नहीं होती है कुछ लोग online गेम खेलना पसंद करते है, कोई news, comics, और story पढना पसंद करता है तो कोई अपने computer की मदद से online work करते है |
10 फ्री software जो हर computer या लैपटॉप में install होने चाहिए
Eraser .
किसी भी computer या लैपटॉप में antivirus का होना जरुरी होता जो आपके pc को बेहतर तरीके से protect कर सके जिससे आपके computer या लैपटॉप की security बनी रहे |
Eraser भी इसी प्रकार का एक software है जिसकी मदद से आप computer या लैपटॉप में पड़े extra और unwanted files जो useless होते है उनको delete कर सकते है | साथ ही यदि आप अपने computer या लैपटॉप को किसी दुसरे user को use करने के लिए देते है तो यह app आपके security के लिए काफी काम का साबित हो सकता है |
Connectify .
यदि आप अपने computer या लैपटॉप को Wi-Fi hotspot की तरह इस्तेमाल करना चाहते है तो ये software आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है |
Conenectify की मदद से आप अपने PC को आसानी से Wi-Fi hotspot में बदल सकते है और अपने दुसरे device जैसे smartphone, tablet, smart TV CC टीवी camera जिसमे आपको internet connection की जरुरत है | उसमे internet आसानी से use कर सकते है |
Virtual ClonDrive .
इसकी मदद से आप अपने computer या लैपटॉप में Virtual CD और DVD को Hard Disk में बड़ी ही आसानी और तेजी से copy कर सकते है |
यानि आप कसी भी CD और DVD के डाटा को अपने PC के Hard drive में copy कर save कर सकते है | और साथ ही साथ इस software (Virtual ClonDrive) की मदद से आप optical clonedrive को Avoid भी कर सकते है |
Free download manager .
अगर आप अपने computer या लैपटॉप पर movies, music, और game इत्यादि download करते है है तो ये software आपके लिए बेहद जरुरी है |
दरअसल कई बार जब हम किसी बड़ी file को internet से download कर रहे होते है तो downloading करते समय बिच में internet connection slow हो जाता है या discontent हो जाता है जिसकी वजह से वह फाइल पूरी तरह से download नहीं हो पाती है और उन्हें वो फाइल फिर से download करनी पड़ती है |
Also read: Difference Between Domain Name and Web Hosting
सबसे बुरी बात तो ये है की जब हम वापस से उस file को download करते है तो वह फिर सुरु से download होना start हो जाता है जीससे की हमारे data और समय दोनों की बर्बादी होती है |
तो इस software (Free download manager) की मदद से आप उस file को फिर से download कर सकते है Resume downloading करके | और आपका डाटा और समय दोनों बचेगा |
Adobe Reader .
किसी भी computer या लैपटॉप user के लिए ये software बहुत ही जरुरी होता है | लगभग 90% computer/laptop में ये software आपको देखने को मिल जायेगा | क्योंकि जब भी user online या offline किसी PDF फाइल को open करता है तो उसे open करने के लिए Adobe Reader की आवश्यकता होती है |
इसके अलावा E-book या दूसरी E-files को भी पढने या open करने के लिए इस software की जरुरत होती है |
Youtube Downloader HD .
यदि आप video देखने के शौक़ीन है तो आप अक्सर computer या laptop में you tube पर video देखना काफी पसंद करते होंगे | YouTube एक ऐसा platform है जहा आपको दुनिया की लगभग हर तरह की video देखने को मिल जाती है | ये videos 3gp, mp4, mpeg, HD, 4K, और भी बहुत सारी formats में उपलब्ध होती है |
जब आप youtube पर video देखते है तो जब कभी भी आपका internet connection slow होता है, तो बार बार video buffering problem होती है और जिसके चलते video देखने के मजा खराब हो जाता है | इसलिए आप इस software Youtube Downloader HD को अपने pc में जरुर रखे इसकी मदद से आप online video देखने के साथ साथ उन videos को download भी कर सकते है जो आपके पसंद के है |
Read It Later / Pocket .
ये software उन user के लीये है जो online internet पर आर्टिकल्स, news, comics, इत्यादि पढना पसंद करते है | वो इस software की मदद से किसी भी page को सेव कर सकते है और उसे बाद में internet connection नहीं होने पर भी उसे offline आराम से पढ़ सकते है |
दिलचस्प बात ये है की ये software computer और smartphone दोनों के लिए उपलब्ध है इसे आप अपने smartphone में भी install कर सकते है |
IObit Toolbox .
IObit Toolbox software user को 20 ऐसे tools provide करता है जिसकी मदद से user अपने computer या लैपटॉप मौजूद कोई भी problem को solve कर सकता है |
इसकी मदद से आप कभी भी और कही भी अपने PC को repair कर सकते है, ये software उस समय बहुत काम आता है जब computer के कुछ software work करना बंद कर देते है |
LogMeIn Hamachi .
इसकी मदद से आप अपना VPS ( virtual private network ) generate कर सकते है , मेरा मतलब है इससे आपका internet connection secure हो जायेगा और उस पर कोई virus या हैकर का अटैक नहीं होगा | Internet connection के साथ ही इस software से आपका computer भी virus फ्री और सुरक्षति रहेगा |
Battcursor .
यह software mostly लैपटॉप के लिये है, जो आपके लैपटॉप की Battery Time को increase (बढ़ाने) करने के काम आता है | जिससे जब आप लैपटॉप में कोई फ्री software उसे कर रहे होते है तो ये उसे customize करता रहता है |
तो दोस्तों कैसी लगी ये आज की हमारी पोस्ट …. आशा करता हु की आपको पसंद आई होगी |
इसे अपने दोस्तों के साथ share करे और यदि आपके मन में कोई भी सवाल या सुझव हो तो उसे comment box में लीख कर जरुर बताये या आप हमें डायरेक्ट ईमेल भी कर सकते है kniraj79@gmail.com पर |यदि आप हमसे whatsapp पर जुड़ना चाहते है तो हमर whatsapp number है 7250224070.
thank you !!!!!!!!!!!
interesting post
online earning tips & tricks ke bare me bataiye free me kaise online earning kare ?
Please…….
आप अपने सवाल या सुझाव Comment Box में जरुर लिखे |
मुझे आपके Comment का इंतजार रहेगा |
Thank you !