क्या आप Top 10 Indian Bloggers या Best 10 Indian Bloggers और उनके Blog के बारे में जानना चाहते है? तो आप बिलकुल सही Article पढ़ रहे है, क्योंकि इस Article में आप जानेंगे Top 10 Best Indian Bloggers, उनके Blog और उनकी Earning के बारे में. ये सभी Bloggers भारत के Best 10 Popular Bloggers हैं.
यदि आप एक Sucssesfull Blogger बनना चाहते है तो दो आदते आपको जरुर Follow करनी चाहिए. एक Blog पढना और दूसरा उसे पढने के बाद अपने Blog में Implement करना.
यदि आप Regular Blogs और Article नहीं पढ़ते है, तो आपको कैसे पता चलेगा की आपके Blogging Comunity में क्या-क्या हो रहा है और कौन सी चीज आपके Blogging Carriar के लिए लाभदायक होगी.
यदि आप अपने Blogging कैरियर को आगे ले जाना चाहते है तो आपको अपने Topic या फिर Nich से रिलेटेड सभी बड़े-बड़े Bloggers के Blog को Follow करना होगा और उनके हर-एक Article को बहुत ही ध्यान से पढना होगा.
मैं खुद अपनी Blog से सम्बंधित लगभग 20 से ज्यादा Bloggers को Follow करता हूँ और उनके हर-एक नए और पुराने आर्टिकल को बड़े ध्यान से पढता हु. साथ ही साथ उसे अपने Bloging कैरिअर में Impliment भी करता हूँ.
Also Read : Difference Between Domain Name and Web Hosting
➤ क्या है इस पोस्ट में ?
- Top 10 Best Indian Bloggers, Blog, & Earning Everything. | भारत के Top 10 Blogger उनके Blogs और Earning.
- Labnol.Org ब्लॉग के Co-Founder अमित अग्रवाल जी.
- YourStory.Com ब्लॉग के Co-Founder शारदा शर्मा जी.
- Shoutmeloud.Com ब्लॉग के Co-Founder हर्ष अग्रवाल जी.
- CashOverflow.In ब्लॉग के Co-Founder प्रदीप गोयल जी.
- Trak.In ब्लॉग के Co-Founder अरुण प्रभुदेशाई जी.
- JagoInvestor.Com ब्लॉग के Co-Founder मनीष चौहान जी.
- Techpp.Com ब्लॉग के Co-Founder राजू पीपी जी.
- AllTechBuzz.Net ब्लॉग के Co-Founder इमरान उद्दीन जी.
- HelloBoundBloggers.Com ब्लॉग के Co-Founder प्रदीप कुमार जी.
- FoneArena.Com/Blog ब्लॉग के Co-Founder वरुण कृष्णा जी.
Top 10 Best Indian Bloggers, Blog, &
Earning Everything. | भारत के Top 10 Blogger उनके Blogs और Earning.
इस Article में मैं India के Top 10 Bloggers के बारे में बताने वाला हूँ, जो अपनी Nich में Expert है, और Blogging के जरिए वे काफी ज्यादा दौलत और सोहरत कमा रहे है.
Labnol.Org ब्लॉग के Co-Founder अमित अग्रवाल जी.
यह भारत का सर्वश्रेठ Blog है, सर अमित अग्रवाल जी ने इसे 2004 में सुरु किया था. उन्होंने आगे चलकर अपनी जॉब छोड़ दी और भारत के पहले Professional Blogger बने.
अमित अग्रवाल जी के पास IIT की Degree भी है, इनका नाम Andsense Success Story में भी नामित हो चूका है. इनका Blog HOW TO GUIDES पर आधारित है. ये अपने Blog पर Technology सम्बंधित Topics पर How to का Solution बताते है.
इसमें कोई दो-राय नहीं है की Labnol.Org भारत का सर्वश्रेष्ठ Blog है. क्योंकि यहाँ पर है Technology Simplified – How to Guide हम सभी के लिए.
फाउंडर / ओनर – अमित अग्रवाल जी
ब्लॉग सुरु किया – 20084
टॉपिक – Tech Guide, How to Guide
आय के स्रोत – Adsense, Blog Ads
एलेक्सा रैंक – 10,133
डोमेन ऑथोरिटी (DA) – 84/100
पेज ऑथोरिटी (PA) – 56/100
मासिक आय – $ 44,880 / Month लगभग
तो यदि आप एक Tech Blogger है तो आपको रोज Labnol.Org पर जा कर जितना हो सके समय बिताना चाहिए और वहाँ से सीखना चाहिए, साथ ही सीखकर उसे अपने Blog और Life में Impliment भी करना चाहिए.
YourStory.Com ब्लॉग के Co-Founder शारदा शर्मा जी.
जब कभी मैं अपने जीवन को लेकर निराश होता हु, तो Inspirasanl कहानियाँ पढने के लिए मैं इसी Blog पर जाता हूँ, यहाँ पर जितने भी बड़े और सफल लोग है उनकी जीवन से सम्बंधित सभी बाते और उनकी True Life Story यहाँ पढने को मिलती है. जिसे पढ़कर मन में उत्साह बढ़ता है और मैं फिर से पुरे जोश के साथ अपने जीवन को सफल बनाने के लिए लग जाता हूँ.
इस Blog में आपको Inspire लोगो की कहानी पढने को मिलेगी जो Online Income के जरिए अपनी लाइफ को काफी बढ़िया तरीके से Boss Free होकर जी रहे है.
फाउंडर / ओनर – शारदा शर्मा जी
ब्लॉग सुरु किया – 2010
टॉपिक – Success Story, Entrepreneurship, Business Guidelines
आय के स्रोत – Adsense
एलेक्सा रैंक – 7,578
डोमेन ऑथोरिटी (DA) – 79/100
पेज ऑथोरिटी (PA) – 58/100
मासिक आय – $ 119,040 / month लगभग
काफी कम समय में इस Blog की बढ़िया पहचान बन गई है, Success Story के साथ साथ नए Businesess ideas और Startup Guidelines भी इस Blog पर आपको पढने को मिल जायेगा.
Shoutmeloud.Com ब्लॉग के Co-Founder हर्ष अग्रवाल जी.
ShoutMeLoud.Com भारत का सबसे तेजी से Grow करने वाले Blog में से एक है, इसके Founder हर्ष अग्रवाल जी है जो नए Bloggers को अपनी लाइफ Boss Free और Be Your Own Boss के सिद्धांत पर चलने के लिए प्रेरित करते है.
मुझे भी ऐसे ही Blog पढने में काफी मजा आता है जहाँ पर मुझे मेरे Nich और Topic से सम्बंधित जानकारियां मुझे मिले इसलिए मैं रोज इस ब्लॉग को सबसे ज्यादा समय तक पढता हूँ.
हर्ष अग्रवाल जी दिल्ली के रहने वाले है और वे अपने Blog ShoutMeLoud.Com पर Blogging, WordPress, SEO, और Make Money Online इत्यादि टिप्स बताते है जिसके जरिए आप अपना Online कैरियर सुरु कर सकते है और Boss Free Life जी सकते है.
फाउंडर / ओनर – हर्ष अग्रवाल जी
ब्लॉग सुरु किया – 2008
टॉपिक – Blogging, WordPress, SEO, Affiliate etc. Online Income
आय के स्रोत – Affiliate, Adsense, Direct Ads, Blogging & SEO Consulting
एलेक्सा रैंक – 15,127
डोमेन ऑथोरिटी (DA) – 69/100
पेज ऑथोरिटी (PA) – 54/100
मासिक आय – $ 40,080 / month लगभग
तो यदि आप भी Blogging में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो ShoutMeLoud.com सबसे बढ़िया जगह है Blogging सिखने के लिए. इस वेबसाइट पर डेली अपना कुछ समय बिताइए और पढिये जल्दी ही आप भी एक प्रोफेसनल Blogger बन जायेंगे.
CashOverflow.In ब्लॉग के Co-Founder प्रदीप गोयल जी.
यदि आप Finence और Money Multiplication यानि अपने पैसे को कैसे बढ़ाये इसके बारे में सीखना चाहते है तो आपको CashOverflow.In Blog पर जरुर Visit करना चाहिये. यहाँ पर आपको एडवाइस दी जाती है की कैसे आप अपने पैसे को अपने लिए लगा सकते है यानि Invest कर सकते है ताकि आपके पैसे बढ़ते रहे.
इस Blog पर आपको Finance और Online Marketing से सम्बंधित Article पढने को मिलेंगे. यदि आप प्रदीप गोयल जी के बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो आप उनकी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है, उनकी वेबसाइट पर जा कर आप भी Online Money Making Ideas सिख सकते है.
फाउंडर / ओनर – प्रदीप गोयल जी
ब्लॉग सुरु किया – 2015
टॉपिक – Financial Freedom, Making Money Online, Startups etc
आय के स्रोत – Consulting, Affiliate Marketing, Selling Own Products और बहुत कुछ
एलेक्सा रैंक – 124,908
डोमेन ऑथोरिटी (DA) – 38/100
पेज ऑथोरिटी (PA) – 35/100
मासिक आय – $ 4,200 / month लगभग
Trak.In ब्लॉग के Co-Founder अरुण प्रभुदेशाई जी.
Trak.In एक 100% शुद्ध भारतीय Blog है जो भारत में आने वाले सभी नए Tech सम्बंधित सामानों के बारे में हमें सबसे पहले जानकारी देता है, इस Blog को अरुण जी ने 2007 में सुरु किया, जो महाराष्ट्र के मूल निवासी है.
एक इंटरव्यू में अरुण प्रभुदेशाई जी ने कहा की भारत के लोगो के पास अन्य देशो के लोगो की तुलना में कुछ नया और बड़ा कर दिखने की क्षमता अधिक है, लेकिन उचित मार्गदर्शन और जागरूकता न होने की वजह से हम थोड़े पीछे रह जाते है.
इस Blog का मकसद है की तकनिकी दुनिया में चल रही नई-नई खोजो से हम सभी को रूबरू करवाना.
यदि आप भी Daily Tech News पढना और देखना पसंद करते है तो आप इस Blog पर जा कर Daily Tech News पढ़ सकते है और TrakIn Tech के Youtube Channel पर जा कर Videos भी देख सकते है.
फाउंडर / ओनर – अरुण परभुदेशाई
ब्लॉग सुरु किया – 2007
टॉपिक – Business & Tech News
आय के स्रोत – Adsense
एलेक्सा रैंक – 46,768
डोमेन ऑथोरिटी (DA) – 64/100
पेज ऑथोरिटी (PA) – 53/100
मासिक आय – $ 10,020 / month लगभग
Trak.In अब भारत का सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाला Blog बन गया है, Business Blog और Technology Blog की श्रेणी में. यहाँ पर आपको ज्यादातर Trending Topic पर लिखे हुए मिल जायंगे.
JagoInvestor.Com ब्लॉग के Co-Founder मनीष चौहान जी.
जैसा की नाम के तरह ही इस Blog पर आपको Online Financial Planning के बारे में पढने के सभी जानकारी मिल जाएगी. इस Blog को मनीष जी ने 2007 के लगभग में सुरु किया था.
यदि आप एक Blogger है तो आपको तो पता ही होगा की Investment और Financial Planning वाला Blog चलाकर Online Income करना कितना कठिन काम है.
लेकिन फिरभी Manish जी इस Blog की मदद से अपने Readers को पैसे कैसे बचाए और इसे सही तरीके से कहा Invest करे इसके बारे में बताते है, बल्कि इस Blog की मदद से खुद के लिए अच्छा-खाशा रेवेन्यु भी Generate करते है.
फाउंडर / ओनर – मनीष चौहान
ब्लॉग सुरु किया – 2007
टॉपिक – Money saving, financial education, investment etc
आय के स्रोत – Selling financial books, consulting, online courses
एलेक्सा रैंक – 145,930
डोमेन ऑथोरिटी (DA) – 44/100
पेज ऑथोरिटी (PA) – 42/100
मासिक आय – $ 3,810 / month लगभग
यदि आप भी अपने लिए Financial Planing और Investment के जरिए पैसे बचाना या अपने पैसे को बढ़ाना चाहते है तो आपको JagoInvestor.Com पर Daily Visit कर कुछ-न-कुछ पढना और सीखना चाहिए.
Techpp.Com ब्लॉग के Co-Founder राजू पीपी जी.
यह Blog भरता के सबसे बेहतरीन Tech Magazine में से एक है, इस Blog की सुरुआत राजू पीपी जी ने 2008 में की थी.
सर राजू पीपी जी के पास Electronics और Telecommunication की Engineering की Degree भी है. इनका निवास स्थान Banglore में है.
जैसा की इस Blog के नाम से ही पता चलता है, की यह Blog Technology Personalize है और यहाँ पर Technology Tips Share किया जाता है.
Latest Technology Update और News के साथ-साथ इस Blog पर आपको Tech Tips और Tech Guides के लिए भी Article मिल जायेंगे.
फाउंडर / ओनर – राजू पीपी
ब्लॉग सुरु किया – 2008
टॉपिक – Technolgoy Tips & Latest Tech Update
आय के स्रोत – Adsense, Direct Ads
एलेक्सा रैंक – 72,259
डोमेन ऑथोरिटी (DA) – 80/100
पेज ऑथोरिटी (PA) – 54/100
मासिक आय – $ 5,610 / month लगभग
मैं खुद इस Blog का Regular Reader हूँ, और मै इस Blog पर Internet, Gadgets इत्यादि से सम्बंधित Simple Tips और Update पढने के लिये जाता हूँ.
AllTechBuzz.Net ब्लॉग के Co-Founder इमरान उद्दीन जी.
बेसक यह Blog मेरे सबसे पसंदीदा Blogs में से एक है, यहाँ पर आपको सभी प्रकार के Tech News और Updates मिलेगा.
इस Blog को इमरान उद्दीन जी ने 2011 में सुरु किया था. और अब यह One of the Best Indian Tech Blog है.
इस Blog पर आपको ज्यादातर New Gadgets, Phone, Accessories, Technology, New Lunch इत्यादि के Article पढने को मिलेंगे.
फाउंडर / ओनर – इमरान उद्दीन जी
ब्लॉग सुरु किया – 2011
टॉपिक – Current Technology Updates, Phone review, Gadgets Reviews
आय के स्रोत – Adsense, Direct Ads
एलेक्सा रैंक – 59,468
डोमेन ऑथोरिटी (DA) – 56/100
पेज ऑथोरिटी (PA) – 46/100
मासिक आय – $ 6,300 / month लगभग
HelloBoundBloggers.Com ब्लॉग के Co-Founder प्रदीप कुमार जी.
यह भी Bloggers के लिए सबसे बढ़िया Blogs में से एक है, इस Blog को बहुत लोग इसके Short Name HBB से भी जानते है.
पहले इस Blog पर Blogging और Website से सम्बंधित Article पढने के मिलती थी, और अब कुछ दिन से इस Blog पर Blogging के साथ-साथ Internet और Technolgy Tips से सम्बंधित Article भी Publish हो रहे है. यह बात मुझे काफी अच्छी लगी.
प्रदीप जी ने इस Blog को 2007 में सुरु किया था, और तब वे ज्यादातर इसपर Blogging से Related आर्टिकल लिखते थे. फ़िलहाल वो चेन्नई में रहती है और वही से अपना Blog Manage करते है.
फाउंडर / ओनर – प्रदीप कुमार जी
ब्लॉग सुरु किया – 2007
टॉपिक – Bloggind & Tech Tips
आय के स्रोत – Adsense, Sponsored Reviews
एलेक्सा रैंक – 118,229
डोमेन ऑथोरिटी (DA) – 47/100
पेज ऑथोरिटी (PA) – 47/100
मासिक आय – $ 4,200 / month लगभग
HelloBoundBloggers.Com भारत के सबसे पुराने Blogging Tips Share करने वाले Blogs में से एक है.
FoneArena.Com/Blog ब्लॉग के Co-Founder वरुण कृष्णा जी.
यह Blog भारत का सबसे बड़ा Gadgets सम्बंधित Blog है. साथ ही यह भारत के सबसे पुराने Blogs में से भी एक है. जिसे वरुण कृष्णा जी ने 2005 में सुरु किया था.
यानि एक दसक से भी ज्यादा समय हो गया है इस Blog को सुरु हुए. और तब से इस Blog पर सभी Latest Gadgets जैसे Computer, Phone, Camera इत्यादि के बारे में लगातार Article Publish हो रहा है.
फाउंडर / ओनर – वरुण कृष्णा जी
ब्लॉग सुरु किया – 2005
टॉपिक – Gadgets, Cameras, Computers etc Review.
आय के स्रोत – Adsense, Direct Ads, Sponsored Reviews
एलेक्सा रैंक – 24,457
डोमेन ऑथोरिटी (DA) – 84/100
पेज ऑथोरिटी (PA) – 51/100
मासिक आय – $ 31,140 / month लगभग
जब भी मुझे Latest और New Lunches Gadgets जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, फ़ोन, कैमरा इत्यादि के बारे में पढना या जानना होता है तो मैं इस Blog पर जरुर Visit करता हूँ.
आपको भी इस Blog को जरुर पढना चाहिए यदि आप Latest, New और Upcomeing Gadgets की जानकारी से Update रहना चाहते है.
* अब आपकी बारी *
तो दोस्तों ये थे Top 10 Best Indian Bloggers उनके Blog और Earning. आशा करता हु की ये Article आपको काफी पसंद आया होगा.
वैसे तो और भी कई Bloggers है जो Bloggging के जरीये लाखो रुपये प्रति महीने कमा रहे है. लेकिन ऊपर जो नाम मैने बताया है ये सभी हस्तिय जानी-मानी और पहचानी हुई है.
आगे मैं इस Article Top और Best Indian Bloggers उनके Blog और Earning का Part 2 भी बहुत जल्द लिखने वाला हूँ जिसमे मैं आगे Top 11-20 Best Indian Bloggers उनके Blog और Earning के बारे मे लिखूंगा.
यदि यह Article आपके किसी Blogger Friends के काम आ सकता है तो उसको Motivate करने के लिए, इस Article को उसके साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर Share कीजियेगा.
यदि आपकी नजर में कोई Blogger हो जो Blogging के माध्यम से लाखो रूपये Earn करता हो तो निचे हमें कमेंट में लिखकर जरुर बताइयेगा. मैं आगे आने वाले Article में उस Blogger और उनके Blog का नाम जरुर Add करूँगा.
आपका कीमती समय निकलकर इस Article को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Note : ऊपर दी गयी सभी जानकारियां Internet के माध्यम से ही लई गयी है.
Alexa Traffic Ranks from : https://www.alexa.com/siteinfo
DA & PA from : https://smallseotools.com/domain-authority-checker/
Website Income Report : https://www.worthofweb.com/calculator/
Hello Founder ji aapne bahut hi badiya Blogs ki jankari di hai. Maine bhi apni blog par Top Hindi Blogs ki ek List Share ki hai. jiske bare me sabhi Indian Internet users ko pata hona chaiye. Because in Hindi blogs ko Follow karke aap apni Online Carrier start kar sakte ho.
Thank You Nirmal Jee.
I really appreciate your article…keep up the good work buddy…
This tips are very helpful. I do think it is a good way to reach consumers…Thank you for sharing this! It does give a new insight in success….
Have a nice day…
Thank You Natalie Quinn
Bahut aacha article likha aapne. Aapke is article se hame bahut kuch sikhne ko mila.
Thanks for sharing this article.
Thank You bhai jee
hello
भाई बहुत अच्छी पोस्ट शेयर की है आपने …Thanks Bhai
Thank you Atul Bhai
Aapka comment padhkar bahut achha laga.