यदि आपने बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन किया है तो अब आप अपना SSPMIS Payment Status Check करना चाहते होंगे और आपके मन में सवाल होगा की बिहार वृद्धजन पेंशन योजना पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे?
दोस्तों इससे पहले वाले आर्टिकल में मैंने आपको बताया था की आवेदन कैसे करे. आशा करता हूँ की आपने वो आर्टिकल पढ़ा होगा. यदि नहीं पढ़ा है तो जरुर पढ़िए.
बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन करने के 2-3 महीने बाद आवेदक के खाते में पैसा आना सुरु हो जाता है.
बिहार वृद्धजन पेंशन योजना पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे?
SSPMIS Payment Status Check या फिर कहिये Bihar Mukhyamantri Vriddhjan Pension Yojana Payment Status Check दो तरीको से किया जा सकता है.
दोनों ही तरीको से आप पता कर सकते है की आपके बैंक खाते में कितनी राशी आई है और कब-कब आयी है.
- पहला तरीका – PFMS की वेबसाइट से.
- दूसरा तरीका – SSPMIS Bihar की वेबसाइट से.
PFMS की वेबसाइट से SSPMIS भुगतान की स्थिति कैस?
Step 1.
सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है PFMS और सबसे ऊपर वाल लिंक पर क्लिक करना है.
Step 2.
क्लिक करते ही PFMS (Public Financial Management System) की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी.
यहाँ पर आपको मेनू में निचे Know Your Payments पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.
Step 3.
आगे आपके सामने जो पेज खुलेगा वहां पर आपसे आपका बैंक डिटेल्स माँगा जायेग. जैसे बैंक का नाम, अकाउंट नंबर इत्यादि.
बैंक नाम और खाता संख्या डालने के बाद आपको कैप्चा भरना है और Search बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.
नोट : आपको वही बैंक अकाउंट डिटेल्स भरना है जो आपने बिहार वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन भरते वक्त दिया था.
Step 4.
सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने उस व्यक्ति का वृद्धजन पेंशन योजना पेमेंट स्टेटस खुल कर आपके सामने आ जायेगा. आपको निचे स्क्रॉल करके पूरा लिस्ट देख लेना है.
लिस्ट में आपको कब -कब पैसा आया है, और कितना पैसा आया है यह सब देखने को मिल जायेग. जैसा ऊपर फोटो में है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी अपना SSPMIS Payment Status Check कर सकते है. आगे मैं आपको एक और दूसरा तरीका बताने जा रहा हूँ जिसके जरिये भी आप बिहार वृद्धजन पेंशन योजना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है.
SSPMIS Bihar की वेबसाइट से वृद्धजन पेंशन योजना बिहार लाभार्थी स्थिति कैसे देखे?
Step 1.
सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है SSPMIS और सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्कलिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
Step 2.
क्लिक करते ही आपके सामने SSPMIS की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी, जैसा निचे फोटो में है.
यहाँ पर आपको मेनू में Beneficiary Status पर क्लिक करना है. और उसके निचे खुले मेनू में Search Beneficiary Status पर क्लिक करना है जैसा ऊपर फोटो में है.
Step 3.
अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा जहाँ आपसे Beneficiary Pension Status जानने के लिए कुछ डिटेल्स माँगा जायेगा. आपको वो डिटेल्स भर कर सर्च बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
मेरे पास आधार नंबर उपलब्ध है इसलिए मैंने आधार चुना है आप के पास जो हो वो आप चुन सकते है मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर या बेनिफिसिअरी आईडी इत्यादि.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से SSPMIS Payment Status Check या फिर कहिये बिहार वृद्धजन पेंशन योजना पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है.
अब आपकी बरी कृप्या शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर Share करे.
आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
SIR MERA MOBILE NO 9546562052 LABHARTHI NAME BARTI DEVI HAI JO KI 6 MONTH SE NO PENDING SENTION BY STATE BATA RAHA HAI SIR
Aapko Jo receving mila hai use le kar aur saath me sabhi documents jo aapne online apply karte samay upload kiya tha wo sab le kar apne BLOCK me jaaiye. Aapka kaam ho jagyega.
SIR MERA SANECTION BY STATE LIKH RAHA HII. AUR SABIKRIT BHI HO CHUKA HII.TAB KYUN NAHI PAISA AA RAHA HII
Golu Jee aap Please Apna Receipt aur Other Document like Aadhar card, Voter ID card, Passbook le kar apbe Block me jaaiye aur wahan par CO Sahab se milye. Aapka kaam ho jayega.
Good
Ram Pintu Sardar Bank khate Mein Paisa Nahin Aaya Garib Ghar se bol raha hun Sar Ki anumati ko meri taraf se Pranam is Garib Ko Kisi Tarah Se Khata Mein Paisa bhejiye Sar Hamare khate Mein To Paisa hi Nahin Aata Hai Sar hamara mobile number, 9315546343,
Aapne is yojana ke liye aawedan kiya hai? Yadi aawedan kiya hai aapne aur sabhi document sahi hai to aapko jarur milega. Aap apna aadhar number bhejiye main check karta hun aur aapko batata hun ki kya dikkat hai aapka paisa kyon nahi aa raha hai.