Service Plus 2 या फिर कहे Service Plus Portal भारत सरकार के Digital India प्लान के तहत विकसित की गई एक ऐसी सेवा है जिसके तहत आरटीपीएस (RTPS) सहित राज्य सरकार की 100 से अधिक नई सेवाओं की ऑनलाइन सुविधा आम लोगों को दी जाएगी.
Service Plus Portal पर सरकार की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उसके लिए आवेदन करने की सुविधाए उपलब्ध होंगी. जैसे – जाती, निवास, आय, आवास योजना, वृद्धजन, विधवा एवं विकलांक पेंशन योजना इत्यादि.
आने वाले समय में भारत के हर गावँ एवं कसबे Internet के माध्यम से जुड़े होंगे. इस Service Plus 2 Portal के माध्यम से CSC चालको के जरिए सरकार अपनी सभी योजनाओ को आम लोगो तक बहुत ही आसानी से पंहुचा पायेगी.
ऐसे में यदि आप CSC चालक है या फिर आप एक आम आदमी भी है लेकिन Internet का उपयोग करते है तो आप Service Plus Portal Registration करके सरकार के सभी योजनाओ का लाभ ले सकते है एवं उसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
इस आर्टिकल में आप जानेंगे Service PlusRegistration & Login कैसे करे? लेकिन उससे पहले जान लेते है की इस पोर्टल के अन्दर आपको कौन कौन सी सेवाएं मिलेंगी.
Service Plus Portal में कौन-कौन सी सेवाएँ है.
इसमें आपको भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार की भी सभी सेवाएं जो RTPS के माध्यम से दी जाती है वो सभी सेवाएँ होंगी.
जैसे : CO लेवल पर जाती, निवास, और आय प्रमाण पत्र का निर्गमन. SDO लेवल पर जाती, निवास, और आय प्रमाण पत्र का निर्गमन. राशनकार्ड के लिए आवेदन, इंदिरा आवास योजना के लिए आवेदन, वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन इत्यादि अन्य सभी योजनायें जो पहले RTPS काउंटर के माध्यम से Apply की जाती थी.
यदि आप Service Plus Portal उपलब्ध अन्य सभी सेवाओं की जानकारी लेना चाहते है तो आपको इसकी वेबसाइट के Home पेज पर जा कर Menu में SERVICES पर Click करना होगा.
Service Plus Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
स्टेप #1. ServicePlus Registration करने के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार की ServicePlus की ऑफिसियल वेबसाइट पर निचे बटन पर क्लिक करके जाना है.
स्टेप #2. आगे आपको अब आपके सामने सर्विसप्लस व की वेबसाइट का पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको Menu में बने REGISTER बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप #3. क्लिक करते ही एक पॉपअप खुलेगा जिसमे Register Yourself का एक फॉर्म खुल कर आएगा. फॉर्म में आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना है और अपना राज्य सेलेक्ट करके कैप्चा भर कर Submit/Validate बटन पर क्लिक करना है.
जैसा की मैं बिहार से हूँ इसलिए मैंने अपना राज्य Bihar सेलेक्ट किया है.
स्टेप #4. अब आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दोनों पर OTP आएगा जिसको वेरीफाई करने के लिए आपको OTP भरना है और Submit/Validate बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप #5. सबमिट/वैलिडेट करते ही आपका ServicePlus Registration पूरा हो जायेगा और आपके Mobile पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कम्प्लीट होने का Massage मिल जाएगा.
उसी मैसेज में आपका ServicePlus वेबसाइट पर Login करने के लिए सभी डिटेल्स भी दिया होगा. वैसे तो यह आपको पता ही होगा की आपका ईमेल आईडी ही आपका यूजरनेम और पासवर्ड जो आपने फॉर्म में भरा था वही है.
इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से ServicePlus की वेबसाइट पर पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है और ServicePlus पर उलब्ध सभी ऑनलाइन सर्विस के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
आवेदन करने के लिए आपको अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा.
Service Plus Login कैसे करे?
स्टेप #1. ServicePlus Login करने के लिए आपको भारत सरकार की ServicePlus की ऑफिसियल वेबसाइट पर निचे बटन पर क्लिक करके जाना है.
स्टेप #2. अब आपके सामने ServicePlus Login पेज खुल जायेगा. यहाँ आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना है. उसके बाद कैप्चा भर कर LOG IN बटन पर क्लिक पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. Log IN करते ही आप ServicePlus की वेबसाइट पर सफलता पूर्वक लॉग इन हो जायेंगे और बाएँ तरफ Menu में Apply For Services पर क्लिक करने पर आप View All Available Services के ऑप्शन पर क्लिक करके वहाँ पर उपलब्ध सभी सर्विसेज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
भारत सरकार की अन्य सरकारी योजनाएँ.
योजना का नाम | पढने के लिए |
PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक | Click Here |
PM किसान मानधन योजना अप्लाई | Click Here |
PM किसान सम्मान निधि योजना अप्लाई | Click Here |
एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना | Click Here |
अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजये.
यदि यह आर्टिकल “Service Plus Registration कैसे करे? All State ServicePlus Registration & Login” आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है.
तो कृप्या इसे अपने दोस्त और रिश्तेदार के साथ Facebook और Whatsaap जैसे सोशल मिडिया प्लातेफ़ोर्म पर शेयर जरुर करे.
आपका कीमती समय निकाल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Karnataka govt services kounsi hai
is link par click karke aap direct karnatka govt service ki website par jaa sakte hai
https://serviceonline.gov.in/login.do?state_code=29&OWASP_CSRFTOKEN=CO1V-93HL-F1GG-NNVH-ZIEK-SD4W-ZHZS-SY71