बिहार में RTPS Service की नई वेबसाइट सुरु हो चुकी है. जिसका नाम Service Plus Bihar है एवं इसका लिंक ServiceOnline.Bihar.gov.in है.
Service Plus Bihar वेबसाइट को को लोक सेवाओं का अधिकार एवं अन्य सेवाएँ तथा RTPS & Other Service के नाम से लंच किया गया है.
ब्लॉक में सभी काम जो RTPS काउंटर पर होते थे उनमे से ज्यादा तर काम अब इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होंगे.
जैसे: जाती/निवास/आय बनवाना, वृद्धा पेंशन या विधवा पेंशन योजना, कन्या विवाह योजना, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना, लेबर कार्ड इत्यादि.
इसलिए इस वेबसाइट पर आपको अपना Registration कर लेना चाहिए और यह भी सिख लेना चाहिए की Service Plus Bihar Login कैसे करे एवं इस पोर्टल पर काम कैसे करे?
RTPS Bihar Online Registration
आर्टिकल | RTPS सर्विस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन |
लाभार्थी | बिहार राज्य के निवासी |
लाभ | RTPS काउंटर की सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे |
वेबसाइट | https://serviceonline.bihar.gov.in |
हेल्पलाइन | Click Here |
Note: Service Plus Bihar और Service Online Bihar दोनों एक ही पोर्टल के अलग-अलग नाम है.
बिहार RTPS एवं सर्विस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? Quick Process
Step 1 सर्विस ऑनलाइन या RTPS बिहार की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
Step 2 दायें तरफ नागरिक अनुभाग के निचे खुद का पंजीकरण पर क्लिक कीजिये.
Step 3 अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि डालकर Submit कीजिये.
Step 4 मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को OTP के जरिये वेरीफाई कीजिये.
Step 5 अंत में पुनः फाइनल Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से RTPS बिहार की वेबसाइट ServiceOnline.Bihar.Gov.In पर रजिस्ट्रेशन करके अपन आईडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते है और इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ ले सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Service Plus Bihar या Service Online Bihar रजिस्ट्रेशन करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे दिए गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
RTPS Bihar Online Services पोर्टल क्या है?
यह पोर्टल भारत सरकार की राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना (NeGP) के तहत संचालित बिहार ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना है.
इस परियोजना का उद्देश्य आम लोगो को RTPS की सेवाएँ एवं अन्य सरकारी सेवाएँ ऑनलाइन प्रदान करना है.
इस पोर्टल का संचालन इन चार विभागों के माध्यम से किया जा रहा है.
- सूचना प्रावैधिकी विभाग (DIT)
- बिहार सरकार द्वारा राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (NIC)
- भारत सरकार के सर्विसप्लस ई-सेवा वितरण (ServicePlus)
- बिहार सरकार एवं बिहार प्रशसानिक सुधार मिशन (BPSM) सोसायटी
Service Online Bihar RTPS पोर्टल रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके बिहार सरकार की लोक सेवाओं का अधिकार एवं RTPS Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट Serviceonline.bihar.gov.in पर जाना है.
स्टेप 2 क्लिक करते ही आपके सामने RTPS Bihar Online Services की वेबसाइट खुल जायेगी. यहाँ पर आपको नागरिक अनुभाग सेक्शन में खुद का पंजीकरण पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा. जिसमे आपको अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालना है.
निचे आपको अपना पासवर्ड लिखना है और अपना राज्य सेलेक्ट करना है. इसके बाद कैप्चा भर के Validate बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 वैलिडेट करते ही आगे आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे आपको खली बॉक्स में भर कर Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 सबमिट करते ही आपके सामने एक पॉपअप मैसेज आएगा जिसमे अंग्रेजी में लिखा होगा की आपका रजिस्ट्रेशन https://serviceonline.bihar.gov.in पर सफलता पूर्वक हो गया है. कृप्या लॉग इन करके सर्विस का लाभ उठाइए. जैसा निचे फोटो में है.
नोट : साथ ही साथ यह भी लिखा होगा की आपको कम से कम 45 दिन में अपने पासवर्ड को बदलते रहना है. आप चाहते तो ऐसा कर सकते है. लेकिन यह जरुरी नहीं है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से Service Online Bihar RTPS पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है और इस पोर्टल पर उलब्ध सभी ऑनलाइन सर्विस के लिए आवेदन कर सकते है.
आवेदन करने के लिए आपको अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करना होगा.
service plus bihar login कैसे करे?
स्टेप 1 RTPS Bihar Online Services की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए और ऊपर Login पर क्लिक कीजिये.
महत्वपूर्ण सूचना / सावधानियाँ पढने के बाद लॉग इन के लिए आगे बढे बटन पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 2 लॉग इन करने के लिए अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालिए. उसके बाद कैप्चा भर कर Log In बटन पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 लॉग इन करते ही आपके सामने आपका प्रोफाइल खुल जायेगा. और बाएँ तरफ मेनू में Apply For Services पर क्लिक करने पर आपको View All Available Services का एक ऑप्शन मिलेगी.
उसपर क्लिक करते ही सभी सर्विस जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है उसकी लिस्ट खुल जायेगी. जैसा निचे फोटो में है.
जिस सर्विस के लिए आपको आवेदन करना है उस पर क्लिक करके आप उसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से Service Plus Bihar पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है एवं सभी सर्विस का लाभ ले सकते है.
ServicePlus Bihar RTPS से इन सर्विस का लाभ ले.
डॉक्यूमेंट बनवाइए | जानने के लिए |
जाती प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
EWS सर्टिफिकेट ऑनलाइन कैसे बनवाएं? | Click Here |
Service Online Bihar RTPS & E-District Bihar से सम्बंधित सवाल जवाब.
Q1. क्या Serviceonline.bihar.gov.in और E-District Bihar पोर्टल एक ही है?
Ans: जी हाँ ! यह दोनों पोर्टल एक ही है. इसी पोर्टल से E District Bihar भी दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते है.
Q2. Service Online Bihar RTPS पोर्टल का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Ans: इस पोर्टल का कस्टमर केयर नंबर तो नहीं है. But हाँ इनसे आप ईमेल के जरिये संपर्क कर सकते है. Service Online Bihar RTPS पोर्टल का ईमेल आईडी है : Serviceonline.bihar@gov.in
Q3. RTPS की सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
Ans: यदि आपके पास आईडी पासवर्ड नहीं है तो सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके लॉग इन करके जो सेवा ऑनलाइन उपलब्ध हो उसके लिए आवेदन करना होगा.
अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजये.
यदि यह आर्टिकल “Service Online Bihar RTPS & Other | New Portal Registration | E-District Bihar” आपको पसंद आया और आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है.
तो कृप्या इसे अपने दोस्त और रिश्तेदार के साथ Facebook और Whatsaap जैसे सोशल मिडिया प्लातेफ़ोर्म पर शेयर जरुर करे.
आपका कीमती समय निकाल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Mujhe RTPS ka passport chahie
RTPS Ka password chahiey to aap apna registration Service Plus Bihar par kijiye
बिहार के सरकारी कर्मियों पर से विश्वास उठ गया है।सरकार भी neutralized है।पब्लिक के सरोकार से सरकार को कोई मतलब नहीं है।एकदम सदी हुई शासन व्यवस्था है।2018 से आज तक राशनकार्ड के लिए सभी तथाकतीत माननीय को सूचित करता रहा हूँ लेकिन कोई सुना नहीं।लगता है कि आज भी वे कुछ खा-पीकर बेसुध सोए हुए हैं।
Sudhir Jee. 7250224070 Mera Whatsapp number hai aap mujhe Whatsapp par sampark kijiye main aapko Ration card banwane me aapki madad karta hun. Aur aapko vishwas dilata hun ki bahut jaldi hi aapka rashan card ban jayega.
Maine sab try kiya honestly speaking isse ghatiya service maine kahi nahi dekhi aaj tak , nitish is an asshole politician , even after i sent personally an email to him ,its been approximately 3 to 4 months and i have to received my domicile certificate , i am checking the website regularly right from the very first day .. just one word i would like to say to nitish government tumhari wajh se aaj bihar ka ye haal hai.
Sorry Raj jee. May be aapke apply karne ke baad jo verification hota hai usme koi dikkat aa rahi ho isliye aapka certificate issue nahi ho raha ho. Aap please Dobara apply kijiye.