क्या आप भी सहज के साथ काम करके अपनी आमदनी को बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपको SAHAJ Portal Registration करना होगा और SAHAJ Portal पर अपनी आईडी के साथ Login होके काम करना होगा.
SAHAJ Portal भी CSC की तरह ही एक ई-पोर्टल है. जिसके तहत आप लोगो को ऑनलाइन सर्विस दे कर अच्छा-खासा कमा सकते है.
इस आर्टिकल में मैं स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की कैसे आप सहज पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करेंगे, लॉग इन करेंगे और Sahaj Portal के जरिये आप किन-किन सेवओं का लाभ ले सकेंगे.
तो पूरी जानकारी जानने एवं समझने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है.
सहज जन सेवा केंद्र क्या है?
सहज कार्पोरेशन के तहत स्थापित वैसा केंद्र जहाँ पर कंप्यूटर और इन्टरनेट के माध्यम से सभी ऑनलाइन सेवाएँ, जैसे: पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, AEPS बैंकिंग इत्यादि का लाभ आम लोग को मिल सके.
वैसे केंद्र को सहज जन सेवा केंद्र कहते है.
सहज सेवा केंद्र पर भी CSC (Common Service Center) की तरह काम किया जाता है.
CSC और Sahaj कार्पोरेशन दोनों संस्था डिजिटल इंडिया मिशन के तहत कार्य करने वाली संस्था है. जिनका काम ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में ऑनलाइन सेवाएँ प्रदान करना है.
सहज पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी चीजें.
सहज पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित चीजे होनी चाहिए.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैक पासबुक
- फोटो
- 10th या 12th सर्टिफिकेट
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
ऊपर जो भी चीजें है हो एकदम जरुरी है सहज रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसके अलावा आपके पास कंप्यूटर, प्रिंटर, फिंगर प्रिंट डिवाइस, इंटरनेट कनेक्शन, कंप्यूटर और अंग्रेजी की बेसिक जानकारी भी होनी चाहिए.
SAHAJ Registration/Franchise Fee कितनी है?
सहज पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए या सहज की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होता है.
यदि कोई अधिकारी या कोई पर्सन आपसे Registration या Franchise के लिए पैसो की मांग करता है तो आप तुरंत उसकी सिकायत सहज कस्टमर केयर में या सहज कार्पोरेशन के उच्च अधिकारियो से कर सकते है.
Sahaj Customer Care Toll Free Number क्या है?
यदि आपको रजिस्ट्रेशन करने में कोई समस्या हो या कोई भी दिक्कत हो तो आप Sahaj Toll Free Number पर कॉल करके कस्टमर केयर से बात कर सकते है.
सहज कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर 1800-419-0250 है.
Sahaj District Manager से बात करने के लिए भी नंबर है. आप अलग-अलग क्षेत्र के अधिकारीयों का कांटेक्ट नंबर निचे दिए गए फोटो में देख सकते है.
SAHAJ Portal Registration & Login | सहज जन सेवा केंद्र आईडी कैसे ले?
स्टेप #1. सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है Sahaj और सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है.
स्टेप #2. क्लिक करते ही आपके सामने सहज की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाएगी जहाँ से आप सहज रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
यहाँ पर आपको दाएँ तरफ ऊपर मेनू में REGISTRATION पर क्लिक करना है.और फिर उसके निचे खुले मेनू में New Registration पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. अब जो पेज खुलेगा उसमे एक पॉपअप आएगा जिस पर लिखा होगा Sahaj Mitra Referral Programme.
यहाँ पर आपको Skip to Registration Form पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #4. अब आपके सामने Sahaj Mitr Registration Form खुल कर आ जायेगा. इसमें आपको Entity Type> Indivdual, SM Catogery>Sahaj Mitr और Scheme Opted for>Rural चुनना है और Continiue बटन पर क्लिक करना है.
नोट : यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो आपको Scheme Opted For>Urban चुनना है.
स्टेप #5. Continue करते ही आपसे Your Name & Details पूछा जायेगा. जिसमे आपको अपना नाम, जन्म तिथि, जेंडर, नेशनालिटी इत्यादि भरना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #6. अब आपको निचे स्क्रॉल करना है, यहाँ पर आपको अपना Phone & Email भरना है और इसे OTP के माध्यम से वेरीफाई करना है.
साथ ही साथ आपको Guardian Details भी भरना है जिसमे आप अपने पिताजी का नाम डाल दीजिये और Save & Continue पर क्लिक कीजिये.
स्टेप #7. आगे आपको अपना Address भरना है और यह भी बताना है की जिस जगह आप सहज सेवा केंद्र खोल रहे है वो जगह आपकी है या रेंट पर है. आपको अपने हिसाब से सेलेक्ट कर लेना है.
स्टेप #8. अब निचे आपको स्क्रॉल करना है और अपने दुकान का लोकेशन डालना है जिसके लिए आपको Center’s Latitude & Longitude डालना है,
अपने सेंटर के लोकेशन के हिसाब से लैंडीच्युट और लौंगीच्युट डालने के बाद आपको Save and Continue पर क्लिक करना है.
स्टेप #9. Continue करते ही आपसे Bank Details पूछा जायेगा. जिसमे आपको बैंक का नाम, IFSC कोड, नाम और अकाउंट नंबर डालना है.
इसके बाद आपको Save and Continue पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #10. आगे आपको अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना है. जिसमे आपका फोटो, 10th या 12th की मार्कशीट, PAN कार्ड, आधार कार्ड को अपलोड करना है और इनका नंबर डालना है.
सभी डॉक्यूमेंट सही-सही अपलोड करने के बाद एवं उनका नंबर डालने के बाद आपको Save and Continue पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #11. अब आपके सामने Sahaj Mitr Registration Form का प्रीव्यू आ जायेगा जिसमे आपको अपना सभी डिटेल्स वेरीफाई करना है.
यदि सभी डिटेल्स सही है तो आपको Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #12. Final Submit करते ही आपका एप्लीकेशन अप्रूवल के लिय चला जायेगा. और आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर आपको एक सुचना आ जायेगा की आपका Application ID यह है.
इस एप्लीकेशन आईडी को आपको अपने पास नोट करके सुरक्षित रख लेना है. कुछ दिन बाद आपके मोबाइल पर सहज लॉग इन के लिए आईडी और पासवर्ड आ जायेगा जब आपका एप्लीकेशन अप्प्रूव हो जायेगा.
Also Read : CSC VLE IRCTC Agent Registration Online कैसे करे?
इसी Application ID की मदद से आप Sahaj Registration Status भी चेक कर पाएंगे की आपका एप्लीकेशन एक्सेप्ट हुआ या रिजेक्ट.
Sahaj Registration 2020 Status चेक कैसे करे?
जब आप सहज रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कीजियेगा तो आपको एक एप्लीकेशन आईडी मिलेगी. उसी एप्लीकेशन आईडी की मदद से आप अपना सहज रजिस्ट्रेशन स्टेटस भी चेक कर सकते है.
सहज रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप #1. पहले आप सहज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए और ऊपर दाएँ तरफ मेनू में REGISTRATION पर क्लिक कीजिये.
फिर उसके निचे खुले मेनू में Know Registration Status पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #2. अब आपके सामने एक एक पॉपअप खुलेगा जिसमे आपको अपना एप्लीकेशन आईडी डालना है और उसके बाद Submit पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप #3. अब आपके सामने आपका Registraiton Status खुल कर आ जायेगा की आपका एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो गया है की अभी AWAITING APPROVAL में है. जैसा निचे फोटो में है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से Sahaj Registration Status भी चेक कर सकते है.
सहज रजिस्ट्रेशन एवं लॉग इन से सम्बंधित सवाल जवाब.
Q1. क्या सहज रजिस्ट्रेशन करते समय Sahaj Mitra Referral SM ID डालना जरुरी है?
Ans: फ़िलहाल तो यह जरुरी नहीं है आप चाहे तो बिना Referral SM ID के भी Skip to Registration Form पर क्लिक करके अप्लाई कर सकते है.
Q2. रजिस्ट्रेशन के कितने दिन बाद Sahaj Mitr ID & Password मिल जाता है?
Ans: Sahaj Mitr ID & password आपको रजिस्ट्रेशन करने के 3 दिन बाद मिल जाता है. लेकिन आपके केश में यदि देरी हो रहा है तो आप कस्टमर केयर को कॉल कर सकते है.
Q3. सहज मित्र रजिस्ट्रेशन करने के लिए Latitude and Longitude कैसे निकाले?
Ans: इसके लिए आपको गूगल में अपना पिनकोड लिखने के बाद latitude and longitude लिखना है रिजल्ट आपके सामने होगा.
या आप चाहे तो Latlong.net पर जा कर भी मैनुअली अपना latitude and longitude खोज सकते है.
Q4. Sahaj Commission List क्या है? मतलब सहज के साथ करने पर हमें कितना कमीशन है?
Ans: वैसे तो सहज द्वारा दिया जाने वाला कमीशन एरिया और टाइम के अनुसार बदलता रहता है. Sahaj Commission List आपको जब सहज मित्र आईडी और पास्स्वोर्ड मिल जायेगा तो आप उसके जरिये अपने डैशबोर्ड में लॉग इन हो कर देख सकते है.
अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये.
यदि यह आर्टिकल “SAHAJ Portal Registration & Login | सहज जन सेवा केंद्र आईडी कैसे ले?“आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकाल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
SIR MAINE 3 DECEMBER KO REGSTRATION KIYA THA OR MUJE ID PASSWORD BHI NHI MILA HAI OR MAINE COMPALAIN BHI HAI FIR BHI KOI CALL NHI AAYI H COMPANY KI TARAF SE AB MUJE KYA KRNA CHAIYE SIR
Vikash Jee aapko wait karna hoga Call aane me 1-2 mahine ka time lgata hai. Maine khud apply kiya tha to mujhe lagbhag 2 mahine baad company se call aaya verification ke liye. Ho sakta hai ki aapko bhi kuchh din baad call aaye. So Please aap tab tak wait kijiye. OK Thank You.
Sar Mera ID password nahin mila hai
Ravi Kumar jee Aapne Apply kar diya hai to Sahaj Team ki taraf se aapko call aayega.
Please aap wait kijiye.
Sir hamara I’d , password nhi milaa
RAM Sajeewan jee aap please wait kijiye Apply karne ke kuchh din aapko Company ki taraf se call ayega. Uske baad aapka verification hone ke baad aapko ID & Password milega. Thank You.