बिहार राज्य सहकारिता विभाग की वेबसाइट Pacsonline.bih.nic.in पर रबी फसल सहयता बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सुरु हो चुकी है,
ऐसे में यदि आप भी Bihar Fasal Sahayata Bima Yojana के तहत गेहूँ, मक्का, अरहर एवं ईख इत्यादि रबी फसल का बीमा फ्री में करवाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़िए.
फसल बीमा योजान आवेदन (रबी फसल 2022)
आर्टिकल | फसल सहायता बीमा योजना |
लाभार्थी | बिहार के किसान भाई-बहन |
विभाग | सहकारिता विभाग |
वेबसाइट | Pacsonline.bih.nic.in |
हेल्पलाइन | 18003456290 |
रबी फसल बीमा योजना आवेदन कैसे करे? Quick Process
- सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
- मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर Log In कीजिये.
- आवेदन पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरिये.
- दस्तावेज पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट अपलोड कीजिये.
- अंत में आवेदन को अंतिम रूप दे पर क्लिक करके फाइनल Submit कीजिये.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से मात्र 5 स्टेप में बिहार राज्य फसल बीमा योजन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और रबी फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Bihar Fasal Bima Yojana Apply करने में आपको परेशानी हो रही है तो आप आगे आर्टिकल में बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
बिहार फसल बीमा योजना के लाभ
- बाढ़ या सुखार से प्रभावित फसल के लिए अनुदान
- अनुदान की राशी 7 से 10 हजार रुपये प्रति एकड़ मिलेगी
- फसल बीमा के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा
- अनुदान की राशी DBT के माध्यम से डायरेक्ट बैंक अकाउंट में आएगी
डॉक्यूमेंट: फसल बीमा योजना आवेदन के लिए
- किसान पंजीकरण
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- फोटो
- जमीन का रशीद
- स्वघोषणा पत्र
नोट: स्वघोषणा पत्र आप निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.
योग्यता: फसल सहायता बीमा योजान के लिए
- आवेदक बिहार का स्थायी निवासी हो
- आवेदक किसान हो एवं उसका पंजीकरण हुआ हो
- आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो
रबी फसल बीमा योजान बिहार ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अधिप्राप्ति सहकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट Pacsonline.bih.nic.in पर जान है.
स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और Login करने के लिए अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर कैप्चा भरना है और Log In बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
नोट: यदि आपके पास पासवर्ड नहीं है या आप अपना पासवर्ड भूल गये है तो आपको यहाँ क्लिक करके पूरा आर्टिकल पढ़ना चाहिए – Click Here – Get Password
स्टेप 3 लॉग इन करने के बाद आपको निचे स्क्रॉल करना है और बिहार राज्य फसल सहायता हेतु एप्लिकेशन चेकलिस्ट (रबी 2021-22) के निचे आवेदन के सामने फसल सहायता योजना संबंधित विवरण पर क्लिक कीजिये.
स्टेप 4 आगे आपको किसान का प्रकार सेलेक्ट करना है और जमीन सम्बंधित सभी जानकरी सही-सही भरना है, जैसे- खाता संख्या, खेसर संख्या और कुल रकवा.
स्टेप 5 उसके बाद आपको फसल सम्बंधित जानकारी सही-सही भरना है, जैसा निचे फोटो में है. और Save बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 6 पुनः आपको दस्तावेज अपलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करना है, डॉक्यूमेंट में आपको अपने जमीन का रशीद या LPC और स्वघोषणा पत्र स्कैन करके अपलोड करना है.
स्टेप 7 अंत में आपको आवेदन को अंतिम रूप दे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को फाइनल Submit करना है और आवेदन पावती को प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रखना है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसनी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप की मदद से रबी फसल सहायता बीमा योजना बिहार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है.
FAQ: Rabi Fasal Sahayata Bima Yojana बिहार सम्बंधित सवाल-जवाब
बिहार रबी फसल बीमा योजना आवेदन की अंतिम तिथि कब तक है?
बिहार फसल सहायता बीमा योजन (रबी फसल) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है.
रबी फसल सहायता बीमा योजान आवेदन के लिए स्वघोषणा पत्र डाउनलोड कैसे करे?
इस योजना के लिए आवेदन करते समय आपको कृषक का स्वघोषणा पत्र अपलोड करना होगा, इसके लिए आपको डायरेक्ट डाउनलोड ऊपर आर्टिकल में मिल जायेगा.
रबी फसल बीमा योजना बिहार के लिए आवेदन कब से सुरु होगा?
इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सुरु है, आप जल्दी से आवेदन कीजिये.
बिहार रबी फसल बीमा ऑनलाइन कैसे करे?
बिहार रबी फसल बीमा ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको ऊपर स्टेप बाई स्टेप बताये गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
बिहार राज्य फसल बीमा योजान सम्बंधित अन्य आर्टिकल
➤➤ | फसल बीमा आवेदन के लिए पासवर्ड प्राप्त करे? |
➤➤ | बिहार में LPC बनवाने के लिए आवेदन कैसे करे? |
➤➤ | बिहार में ऑनलाइन जमीन का रशीद कैसे काटे? |
➤➤ | बिहार भूमि दाखिल-ख़ारिज ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? |
हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram Channel | Click Here |
Join on Twitter | Click Here |
Join on Facebook | Click Here |
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर बताये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “बिहार रबी फसल बीमा योजना आवेदन कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे Bihar Fasal Sahayta Bima Yojana Rabi 2022 से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: 👇👇👇👇👇
- Bihar Fasal Sahayata Bima Yojana,
- Rabi Fasal Sahayata Bima Yojana Bihar,
- Rabi Fasal Bima Yojana Apply,
- Bihar Rabi Fasal Bima Registration,
- Rabi Fasal Bima Online Apply in Bihar,
- बिहार फसल बीमा योजान आवेदन,
- बिहार रबी फसल सहायता बीमा योजना,
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार राज्य फसल सहायता बीमा योजान रबी 2022 से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया जानने के लिए www.NirajForHelp.com पर रेगुलर विजिट करें.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.