Qatar Visa Inquiry: क्या आप भी क़तर जाना चाहते है और क़तर का वीजा आपको मिल गया है? लेकिन अब आप सोच रहे है कि जो वीजा आपको मिला है वो असली है या नकली चेक कैसे करे?
तो यह आर्टिकल Qatar Visa Check Online | क़तर वीजा चेक कैसे करे? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए. इस आर्टिकल आप स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से MOI Qatar Visa Inquiry कैसे करे?
Qatar Visa Status Check by Passport & Visa Number
Step 1 Qatar Visa Services की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
Step 2 Visa Number या Passport Number डालिए.
Step 3 अपना देश या Nationality सेलेक्ट कीजिये.
Step 4 अंत में कैप्चा भर कर Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
Qatar Visa Status आपके सामने होगा और आपको पता चल जायेगा की आपका वीसा असली है या नकली?
यदि ऊपर बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर क़तर वीजा स्टेटस चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो प्लीज आप निचे बताये गए प्रोसेस को पढ़िए. वहाँ पर मैंने फोटो के साथ स्टेप बाई स्टेप समझाया है.
क़तर वीजा चेक करने के फायदें
विदेश जाने से पहले जब आपको क़तर का वीजा मिलता है तो उसे चेक करने के निम्नलिखित फ़ायदे है.
- आप एजेंट के धोखा-धड़ी से बच जाते है.
- आपको विजिट वीजा का पता चल जाता है.
- एजेंट आपको दुसरे काम में नहीं भेज पाते है.
- वीजा का डेट कब से कब तक है यह जान जाते है.
इत्यादि बहुत ही ऐसे फायदे है क़तर वीजा चेक करने के. तो चलिए अब जानते है की कतर वीजा इंक्वायरी कैसे करे? या फिर क़तर वीजा स्टेटस चेक कैसे करे?
नोट: MOI Qatar की ऑफिसियल वेबसाइट पर आप दो तरीको से Doha Qatar Visa check कर सकते है साथ ही साथ Qatar Visa Print भी कर सकते है.
2 तरीके दोहा-क़तर वीजा चेक करने के लिए.
क़तर का वीजा आप दो तरीको से चेक कर सकते है जो निम्नलिखित है.
- पासपोर्ट नंबर से क़तर वीजा चेक
- वीजा नंबर से क़तर वीजा चेक
दोनों ही तरीके बहुत बढ़िया तरीके से काम करते है और एकदम सटीक जानकारी देते है.
Earn Money Online by Playing Teen Patti Games
qatar visa check by passport number | पासपोर्ट नंबर से क़तर वीजा चेक कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिये गए बटन पर क्लिक करके क़तर वीजा इंक्वायरी करने की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जाना है.
स्टेप 2 अब आपको फोटो के निचे दिए गए चारो लाइन को ध्यान से पढ़ना है और ठीक वैसे ही करना है. जैसा फोटो में दिखाया गया है.
- Passport Number वाले आप्शन पर टिक करना है और अपना पासपोर्ट नंबर डालना है.
- Nationality वाले आप्शन पर टिक करना है और अपना देश सेलेक्ट करना है.
- बगल में लिखे हुए नंबर को कैप्चा के रूप में भरना है.
- अंत में आपको Submit पर क्लिक करना है.
स्टेप 3 सबमिट करते ही आपके सामने वीजा का सभी डिटेल्स और वीजा नंबर खुल के आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.
यहीं पर आपको क़तर वीजा के बारे में सभी जानकारियाँ भी दिखाई देगी. जैसे: Visa Number, Name, Nationality, Passport Number, Visa Type, Date of Issue, Visa Validity इत्यादि.
स्टेप 4 आगे आपको यदि इसे प्रिंट करना है या अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है तो बस आपको ऊपर दाहिने साइड में दिख रहे Print Visa वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
क्लिक करते ही आपका Visa Print होने के लिए तैयार हो जायेगा साथ ही साथ इसे आप अपने फ़ोन में pdf में डाउनलोड भी लेंगे.
इसे भी पढ़िए: दुबई का वीजा चेक कैसे करे?
Qatar Visa Check By Visa Number | वीजा नंबर से क़तर वीजा चेक कैसे करे?
कई बार ऐसा होता है जब आपके पास आपका पासपोर्ट नहीं होता है, उस समय आपके पास सिर्फ आपका वीजा होता है. जैसे, मान लीजिये आपका पासपोर्ट आपके एजेंट के पास है और उसने आपको क़तर का वीजा दे दिया है.
तो उस स्थिति में आप सिर्फ वीजा नंबर से ही पता कर सकते है की एजेंट ने जो क़तर का वीजा आपको दिया है वो असली है या नकली?
स्टेप 1 इसके लिए फिर से आपको निचे दिये गए बटन पर क्लिक करके क़तर वीजा इंक्वायरी करने की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको फोटो के निचे दिए गए चारो लाइन को सही से पढ़ना है और ठीक वैसे ही करना है. जैसा फोटो में है.
- Visa Number वाले आप्शन पर टिक करना है और अपना वीजा नंबर डालना है.
- Nationality वाले आप्शन पर आपको देश सेलेक्ट करना है.
- बगल में लिखे हुए नंबर को कैप्चा के रूप में भरना है.
- अंत में आपको Submit पर क्लिक करना है.
स्टेप 3 सबमिट करते ही आपके सामने वीजा का सभी डिटेल्स और वीजा नंबर खुल के आ जायेगा.
यही पर आपको वीजा के बारे में सभी जानकारियाँ भी दिखाई देगी. जैसे: Visa Number, Name, Nationality, Passport Number, Visa Type, Date of Issue, Visa Validity इत्यादि.
स्टेप 4 आगे यदि आपको इस वीजा को प्रिंट करना है या अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है तो ऊपर दाहिने तरफ दिख रहे Print Visa वाले आप्शन पर क्लिक करना है. आपका काम हो जायेगा.
तो इस इस प्रकार से आप दोनों तरीके से बहुत ही आसानी से क़तर का वीजा चेक कर सकते है की Visa सही है या गलत.
MOI Qatar Visa Print कैसे करे?
ऊपर बतये गए 4 स्टेप्स को फॉलो करने के बाद जब अंत में आपका वीजा नंबर इनफार्मेशन और स्टेटस दिखाई देने लगता है तो आपको दायें तरफ बने Print Visa बटन पर क्लिक करना है.
क्लिक करते ही MOI Qatar Visa आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा. जिसको आप बड़ी आसानी से प्रिंट कर सकते है.
Watch Video : Qatar Visa Check कैसे करे? असली या नकली?
अन्य देश का वीजा चेक करने के लिए निचे दिए गए आर्टिकल पढ़िए.
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “MOI Qatar Visa Check Online | क़तर वीजा चेक कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे MOI Qatar Visa Inquiry करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Qatar Visa Check Online, Qatar Visa Status Check, Qatar Visa Inquiry, Moi Doha Qatar Visa Print, MOI Qatar Visa Inquiry, क़तर वीजा ऑनलाइन चेक कैसे करे, क़तर वीसा चेक कैसे करे, पासपोर्ट नंबर से क़तर का वीजा चेक कैसे करे? वीजा नंबर से क़तर वीजा इंक्वायरी कैसे करे? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है ऑनलाइन क़तर वीजा चेक करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Sir mujhe bhi Qatar ya Kuwait jana hai d Pharma complete ho gya hai mujhe bhej sakte ho
Mohd Aarif Jee. D Pharma ke liye to abhi koi requiremnet nahi hai jaise hi aayega main aapko contact karunga aapke email id par, Yadi ho sake to aap apna mobile number mere email ID Par likh kar bhejiye @ Kniraj79@gmail.com
Main aapko Call karke bhi bata dunga. OK Thank You.
Sir mai Dubai se 2017 me without cancel ka chala aaya kya mai phir Dubai jaa sakta hoo kya my contact number 9554781532
Shambhu jee bilkul jaa sakte hai aap. Us time aapka visa 2-3 sal ke liye laga hoga jo ab expire ho gaya hoga. To ab aap naya visa ke liye apply kar bilku dubai ja sakte hai.
Maine Dubai Visa Check karne ke liye bhi ek article likha hai aap use bhi padh sakte hai – दुबई का वीजा चेक कैसे करे? असली या नकली
Sir Mera visa nomber 382021064393 hai visa expire, valid to use dikha raha is ka Matlab Kaya hai sudhar kese hoga doha qatar
Sir Mera visa nomber 382021064393 hai visa expire, valid to use dikha raha is ka Matlab Kaya hai sudhar kese hoga
Arbind jee aap kisi agent se contact kijiye wo aapke visa ko renew kar dega uske baad aapka kaam ho jayega.
Sir me Qatar se cancel aaya hu to kaise PTA kte ki kitna sal ke liye no entry lga h
आप क़तर वीजा इन्क्वायरी कीजिये वहां पर आपको दिखेगा की आपको कितने दिन के लिए बैन किया गया है या आपका वीजा कब तक एक्टिव है?