क्या आप Qatar जाना चाहते है, और Qatar जाने के लिए आपको वीजा मिल गया है. लेकिन आप सोच रहे है की Qatar का वीजा कैसे चेक करे की सही है या गलत ?
तो यह आर्टिकल Qatar का वीजा कैसे चेक करे आप ही के लिए है.

इस Article में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की कैसे आप Qatar Visa Inquiry कर पाएंगे. और पूरा आर्टिकल पढने के बाद आप ये भी पता कर पाएंगे की जो वीजा आपको मिला है वो असली है या नकली, मेरा मतलब है वीजा सही है या गलत.
MOI Qatar की ऑफिसियल वेबसाइट पर आप दो तरीको से अपने वीजा को चेक कर सकते है.
- पासपोर्ट नंबर के जरिये.
- वीजा नंबर के जरिये.
मेरे हिसाब से आपको अपने Passport Number के माध्यम से ही चेक करना चाहिए.
Passport Number से Qatar का वीजा कैसे चेक करे?
स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिये गए बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 2. आगे आपको निचे दिए गए चारो लाइन को पढना है और ठीक वैसे ही करना है. जैसा फोटो में दिखाया गया है.
- Passport Number वाले आप्शन पर टिक करना है और अपना पासपोर्ट नंबर डालना है.
- Nationality वाले आप्शन पर आपको INDIA सेलेक्ट करना है.
- बगल में लिखे हुए नंबर को कैप्चा के रूप में भरना है.
- अंत में आपको Submit पर Click करना है.

स्टेप 3. Submit पर क्लिक करते ही आपके सामने वीजा का सभी डिटेल्स और वीजा नंबर खुल के आ जायेगा. यही पर आपको वीजा के बारे में सभी जानकारियाँ भी दिखाई देगी.
जैसे : Visa Number, Name, Nationality, Passport Number, Visa Type, Date of Issue, Visa Validity इत्यादि. जैसा निचे फोटो में दिख रहा है.

स्टेप 4. अब आगे आपको यदि इसे प्रिंट करना है या अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है तो बस आपको ऊपर दाहिने साइड में दिख रहे Print वाले आप्शन पर Click करना है.
Click करते ही आपका Visa Print के लिए तैयार हो जायेगा इसे आप अपने फ़ोन में pdf में डाउनलोड भी कर पाएंगे और देख पाएंगे.
Also Read: Airtel Free Hello Tune | Caller Tune Activate कैसे करे?
Visa Number से Qatar का वीजा कैसे चेक करे
कई बार ऐसा होता है जब आपके पास आपका पासपोर्ट नहीं होता है, उस समय आपके पास सिर्फ आपका वीजा होता है. जैसे मान लीजिये आपका पासपोर्ट आपके एजेंट के पास है और उसने आपको Qatar का वीजा दिया है.
तो फ़िलहाल आपके पास तो सिर्फ Visa Number ही होगा. तब आपको यदि पता करना है की आपको जो वीजा मिला है वो सही है या गलत, तो आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिये गए बटन पर क्लिक करना है.
स्टेप 2. आगे आपको निचे दिए गए चारो लाइन को पढना है और ठीक वैसे ही करना है. जैसा फोटो में दिखाया गया है.

- Visa Number वाले आप्शन पर टिक करना है और अपना वीजा नंबर डालना है.
- Nationality वाले आप्शन पर आपको INDIA सेलेक्ट करना है.
- बगल में लिखे हुए नंबर को कैप्चा के रूप में भरना है.
- अंत में आपको Submit पर Click करना है.
स्टेप 3. Submit पर Click करते ही आपके सामने वीजा का सभी डिटेल्स और वीजा नंबर खुल के आ जायेगा. यही पर आपको वीजा के बारे में सभी जानकारियाँ भी दिखाई देगी.
जैसे : Visa Number, Name, Nationality, Passport Number, Visa Type, Date of Issue, Visa Validity इत्यादि. जैसा निचे फोटो में दिख रहा है.

स्टेप 4. अब आगे आपको यदि इसे प्रिंट करना है या अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है तो बस आपको ऊपर दाहिने साइड में दिख रहे Print वाले आप्शन पर Click करना है.
Click करते ही आपका Visa Print के लिए तैयार हो जायेगा इसे आप अपने फ़ोन में pdf में डाउनलोड भी कर पाएंगे और देख पाएंगे. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.
दोनों तरीके बहुत ही आसान है, और आप इन दोनों तरीको, (1. Passport नंबर से Qatar का वीजा चेक और 2. Visa नंबर से Qatar का वीजा चेक) से Qatar का वीजा चेक कर सकते है की Visa सही है या गलत.
Also Read: Amazon Influencer Program क्या है, इसे Join कैसे करे?
Video के माध्यम से जानिये की Qatar Ka Visa Kaise Check Kare की Visa सही है या गलत.
अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल Qatar का वीजा कैसे चेक करे आपको पसंद आया होगा, यदि यह आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ इस आर्टिकल को Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.
यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है “Qatar का वीजा कैसे चेक करे“ इस टॉपिक से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताये, मैं आपके सवाल का जवाब जल्द ही दूंगा.
Article को पूरा पढने एवं कमेंट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, इश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Sir me Qatar se cancel aaya hu to kaise PTA kte ki kitna sal ke liye no entry lga h
आप क़तर वीजा इन्क्वायरी कीजिये वहां पर आपको दिखेगा की आपको कितने दिन के लिए बैन किया गया है या आपका वीजा कब तक एक्टिव है?