PM कृषि सिंचाईं योजना बिहार 2021 Apply Online

कृषि विभाग बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन सुरु हो गया है.

यदि आप भी अपने खेत-खलिहान और बाग़-बगीचे में सिंचाई यंत्र लगवाना चाहते है आपको PM कृषि सिंचाईं योजना बिहार के लिए जरुर आवेदन करना चाहिए.

PM कृषि सिंचाईं योजना बिहार Apply Online

इस आर्टिकल में आप स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाईं योजना (सूक्ष्म सिंचाई) के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरे?

Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana 2021

आर्टिकलप्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना बिहार
विभाग का नामकृषि विभाग
लाभार्थीबिहार राज्य के सभी किसान भाई
ऑफिसियल वेबसाइटHorticulture.bihar.gov.in
एप्लीकेशन मोडऑनलाइन
हेल्पलाइन नंबरनिचे आर्टिकल में है

डॉक्यूमेंट लिस्ट PM कृषि सिंचाई योजना आवेदन हेतु

  • किसान पंजीकरण
  • LPC (भूमि अधिकार प्रमाणपत्र)
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है?

इस योजना के तहत बिहार सरकार सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को बढ़ावा देना चाहती है. सूक्ष्म सिंचाई के द्वारा पौधों के जड़ों में नियमित अंतरल एवं विशेष रूप से से स्प्रिंकल एवं ड्रिप मशीनों के द्वारा पानी दिया जाता है.

सूक्ष्म सिंचाई विधि से 60 प्रतिशत तक पानी की बचत होती है और फसलो की उपज भी अधिक मात्र में होती है.

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजन के तहत मिलने वाले यंत्र ड्रिपर एवं स्प्रिंकलर

इसीलिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाईं योजना (सूक्ष्म सिंचाई) योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार किसानों को अपने खेतो में ड्रिप एवं स्प्रिंकल से सिंचाई करने के लिए मशीन लगवाने की सुविधा दे रही है.

किसानो को ड्रीप सिंचाई के लिए ड्रिपर लगवाने पर 90 प्रतिशत तक का अनुदान एवं स्प्रिंकलर लगवाने पर 75 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है.

बिहार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आवेदन कैसे करे?

स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके प्रधानमंत्री कृषि सिंचाईं योजना (सूक्ष्म सिंचाई) कृषि विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप #2. आगे आपको महत्वपूर्ण लिंक्स के निचे बने ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

बिहार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आवेदन करें

स्टेप #3. क्लिक करते ही आपके सामने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाईं योजना (सूक्ष्म सिंचाई) ऑनलाइन आवेदन के लिए फॉर्म खुल कर आ जाएगा.

यहाँ पर आपको खाली बॉक्स में 13 अंको का किसान पंजीकरण संख्या डालना है और सर्च करें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Enter 13 Digit Kisan Registration Number and Apply for PradhanMantri Krishi Sinchai Yojana in Bihar

स्टेप #4. सर्च करते ही आपके सामने उस किसान का विवरण आ जायेगा जिसका पंजीकरण संख्या आपने डाला है. जैसा निचे फोटो में है.

Kisan Panjikaran Details for Pradhanmantri Krishi Sinchai Yojana Bihar

स्टेप #5. ठीक उसके निचे से आपको फॉर्म भरना सुरु करना है. सबसे पहले आपको बताना है की आपको इस योजना के बारे में कहाँ से जानकारी मिली जिसमे आपको कृषि समन्यवक के द्वारा सेलेक्ट करना है.

आगे आपक कौन सा यंत्र लगवाना चाहते है उसको सेलेक्ट करके, अपने जमीन का डिटेल्स LPC से देख कर भरना है. जैसा निचे फोटो में है.

Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana Bihar form Fill Online

स्टेप #6. फिर फॉर्म में आगे आपको सेलेक्ट करना है की आप यंत्र किस कंपनी से प्राप्त करना चाहते है. उसके निचे अपने LPC को PDF में स्कैन करके अपलोड करना है और अंत में आपको Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा ऊपर फोटो में है.

स्टेप #7. सबमिट करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का मैसेज फ्लैश हो कर आएगा. जिसमे लिखा होगा आवेदन संख्या MI-218185….. का सफलतापूर्वक अप्लाई हो गया….. आपको OK बटन पर क्लिक करना है.

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाईं योजना आवेदन संख्या

स्टेप #8. आगे आपको Print बटन पर क्लिक करना है और आवेदन का प्रिंट आउट निकल कर या स्क्रीनशॉट ले कर इसे अपने पास सुरक्षित रख लेना है. जैसा निचे फोटो में है.

Final Application Submitted and Print Out for Pradhanmantri Krishi Sinchai Yojana Bihar

तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से बिहार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है.

इसे भी पढ़े: बिहार जल जीवन हरियाली योजना

FAQ: प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना बिहार सम्बंधित सवाल-जवाब

Q1. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजन में चयन कीस आधार पर होता है?

Ans: इस योजना का लाभ लेने के लिए चयन “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर होता है.

Q2. इस योजना का लाभ लेने के लिए जमीनी कागजात कितना पुराना होना चाहिए?

Ans: जमीन के कागजात के रूप में 01.04.2017 के बाद निर्गत LPC अपलोड करेंगे तभी इस योजन का लाभ आपको मिलेगा अन्य कागजात मान्य नहीं होगा.

Q3. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कलभ लेने के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए?

Ans: इस योजन का लाभ लेने के लिए ड्रिप सिंचाई हेतु कम से कम 0.5 एकड़ जमीं तथा अधिक से अधिक 12.5 एकड़ जमीन होनी चाहिए और स्प्रिंकल सिंचाई हेतु कम से कम 1 एकड़ और अधिक से अधिक 5 एकड़ जमीन होनी चाहिए.

निम्नलिखित टॉपिक जल्दी ही इस आर्टिकल में कवर होंगे.

Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana Launch Date
Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana Objectives
Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana Benefits
Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana Start Date
Pradhan Mantri Krishi Sinchai Yojana Details

अब आपकी बारी, कृपया शेयर कीजिये.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है PM कृषि सिंचाईं योजना बिहार से सम्बंधित तो निचे कमेंट में लिख कर मुझे जरुर बताइयेगा, मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट में करूँगा.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर कीजिये.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो

2 thoughts on “PM कृषि सिंचाईं योजना बिहार 2021 Apply Online”

    • Vilash Jee is Online apply karne par aapke khet me krishi karne ke liye borin aur electronic moter lagega jiska kuchh hi paisa aapko dena padega baaki paisa Bihar sarkar degi.

      Reply

Leave a Comment