PM Kisan Payment Refund Online 2022 | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मनी रिटर्न कैसे करे?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट PMKisan.gov.in पर PM Kisan Payment Refund Online सुरु हो चूका है,

ऐसे में यदि आपने भी जाने-अनजाने में गलती से पीएम किसान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और आप इस योजना के दायरे में नहीं आते है तो आपको इस योजना का पैसा तुरंत रिटर्न कर देना चाहिए.

PM Kisan Payment Refund Online प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मनी रिटर्न कैसे करे

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की PM Kisan Money Refund Online कैसे करे? कौन-कौन लोग इस योजना का लाभ गैर क़ानूनी तरीके से ले रहे है और उनको क्या नुकसान हो सकता है इत्यादि सबकुछ..

PM Kisan Yojana Money Refund Online

आर्टिकलPM किसान योजना का पैसा कैसे वापस करे?
लाभार्थीयोजना लाभ हेतु अयोग्य किसान भाई
रिफंड मोडऑनलाइन
वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in
हेल्पलाइन155261 / 011-24300606

किनको करना होगा PM Kisan योजना का पैसा वापस?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे वैसे किसान भाई जो निम्नलिखित कैटेगरी में आते है उन्हें इस योजना का पैसा सरकार को वापस करना होगा.

  • किसान जो किसी संस्था या मंदिर के जमीन पर खेती करते है.
  • किसान जो पहले संवैधानिक पद पर कार्यरत थे.
  • किसान जो पहले किसी चुनाव में विजयी हो कर मंत्री बने हो.
  • किसान जो पहले केंद्रीय अथवा राजकीय सरकारी पद पर काम कर रहे थे.
  • वैसे रिटायर पेंशनधारी जिनकी पेंशन 10 हजार रुपये से अधिक हो.
  • ऐसे व्यक्ति जिन्होंने पिछले साल आयकर (Income Tax) जमा किया हो.
  • डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, चार्टेड अकाउंटेंट और आर्किटेक्चर पद पर कार्यरत व्यक्ति.

PM किसान योजना पेमेंट रिफंड कैसे करे? Quick Process

  1. PM Kisan योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए – PMKisan.gov.in
  2. Farmers Corner के निचे Refund Online पर क्लिक कीजिये.
  3. If not paid earlier पर टिक करके Submit कीजिये.
  4. अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर Proceed कीजिये.
  5. अंत में Amount डालकर रिफंड के लिए पेमेंट कीजिये.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से PM Kisan Yojana Payment Refund कर सकते है,

यदि ऊपर बताये गए Quick Process की मदद से पीएम किसान पेमेंट रिफंड करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

PM Kisan Money Return Online कैसे करे? Step by Step

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट PMKisan.gov.in पर जाना है.

स्टेप 2 निचे स्क्रॉल कीजिये और Farmers Corner के निचे दिए गए ऑप्शन Refund Online पर क्लिक कीजिये. जैसा निचे फोटो में है.

PM Kisan Payment Refund Option on PMKisan.gov.in Official Website

स्टेप 3 आगे आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा.

  • If already paid due refund to the department/State/District/Block or by any other means
  • If not paid earlier then select this option to refund the amount online now

यहाँ पर आपको दुसरे ऑप्शन पर टिक करके Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

PM Kisan Payment Refund If allready paid due refund to the departmentStateDistrictBlock or by any other means If not paid earlier then select this option to refund the amount online now

स्टेप 4 सबमिट करते ही आपके सामने Fill Refund Details का एक पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा भर कर Get Data पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Payment Refund Online by Aadhar Number

स्टेप 5 अंत में आपको रिफंड अमाउंट डालकर Pay Online पर क्लिक करके, डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से पेमेंट कम्प्लीट कर देना है.

पेमेंट पूरा होते ही आपके सामने एक रेसविंग खुल कर आ जायेगा, जिसका प्रिंट आउट या स्क्रीनशॉट आपको अपने पास सुरक्षित रखना है.

इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे PM Kisan Payment Refund कर सकते है और जाँच में पकड़े जाने से बच सकते है.

FAQ: PM Kisan Money Refund Online सम्बंधित सवाल-जवाब

PM किसान योजना के तहत कितना रूपया वापस करना होगा?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जितनी भी राशी आपके बैंक खाते में आई है उसे आपको वापस करना होगा.

PM Kisan Payment Refund करने की अंतिम तिथि कब तक है?

वैसे तो सरकार के द्वारा पीएम किसान योजना पेमेंट रिफंड करने की अंतिम तिथि की घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन जितनी जल्दी आप पेमेंट रिफंड कर देते है आपके लिए उतना ही बढ़िया होगा.

मैंने पीएम किसान योजना पेमेंट रिफंड अपने ब्लॉक/किसान सलाहकार के पास कर दिया है अब मैं क्या करू?

यदि पहले ही आपने पीएम किसान योजन पेमेंट रिफंड अपने ब्लॉक/किसान सलाहकार के पास जमा कर दिया है तो आपको ऊपर स्टेप 3 में पहला ऑप्शन सेलेक्ट करना है.

You are not eligible for any refund Amount दिखा रहा है इसका मतलब क्या है?

इसका मतलब है की आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा वापस करने की कोई जरुरत नहीं है. यह पैसा आपसे वापस नहीं लिया जायेगा.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सम्बंधित अन्य आर्टिकल

New icon by NirajForHelp.comBharatKosh के जरिये पीएम किसान योजना का पैसा वापस कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.comPM किसान पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.comPM Kisan E Kyc Online कैसे करे?
New icon by NirajForHelp.comPM Kisan eKYC Last Date कब तक है?
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मनी रिटर्न कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे PM Kisan Payment Refund Online करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है PM Kisan Money Return Online से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.



Leave a Comment