PM Kisan Money Return List 2021 | PM Kisan Payment Refund List

यदि आप PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है तो आपके लिए यह बुरी खबर हो सकती है. कृषि विभाग, बिहार सरकार ने PM-KISAN योजना अंतर्गत लाभ ले रहे वैसे किसानो की सूचि जारी की है जो सरकार को Income Tax देते है.

New PM Kisan Money Return List

ऐसे देखे PM Kisan Payment Return List Bihar

New PM Kisan Payment Refund List

यदि आपका नाम PM-KISAN योजना में आयकर भरने वाले अयोग्य किसानों की सूचि में है तो आपको भी अब तक जितनी क़िस्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की मिली है उसे सरकार को वापस करना होगा.

इन किसानों से लिया जाएगा PM किसान योजना का पैसा वापस

वैसे किसान जो Income Tax देते हो.

वैसे किसान जिन्होंने पिछले सालभारत सरकार को आयकर जमा किया है मतलब इनकम टैक्स दिया है उन्हें इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली पूरी राशी चाहे वाल 2 हजार हो या 10 हजार पूरी की पूरी वापस करनी होगी.

PM Kisan Payment Refund List कैसे देखे?

स्टेप #1. सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके सामने कृषि विभाग, बिहार सरकार की वेबसाइट खुल जाएगी.

स्टेप #2. यहाँ पर आपको अपना जिला , ब्लाक, पंचायत, और गाँव सेलेक्ट करना है. उसके बाद Search बटन पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही आपके गाँव के सभी लोगो की लिस्ट आ जाएगी जिनको पम किसान का पैसा वापस करना है.

PM Kisan Payment Refund List कैसे देखे

नोट: यदि आप सिर्फ अपना नाम देखना चाहते है की आपका नाम इस लिस्ट में है या नहीं पुरे गाँव या पंचायत से आपको मतलब नहीं है तो आपको निचे Registration No/Mobile Number वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नुम्बर या किसान रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर Search बटन पर क्लिक करना है.

स्टेप #3. a सर्च करते ही आपके सामने उस गाँव या पंचायत की पूरी लिस्ट आ जाएगी और उस लिस्ट में उन सभी किसानो का नाम उनके पिता का नाम, मोबाइल नंबर इत्यादि होगा.

साथ ही साथ यह भी लिखा होगा की उनको कितनी क़िस्त वापस करनी है और कुल कितने पैसे वापस करने है.

यदि इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो बधाई हो आप आगे भी PM किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले पाएंगे और अगली क़िस्त आपके खाते में जल्दी ही आ जाएगी.

लेकिन यदि इस लिस्ट में आपका नाम है तब यह आपके लिए चिंता की बात हो सकती है. खैर चिंता करने की कोई बात नहीं इस आर्टिकल में मैंने स्टेप बाई स्टेप बताया है की PM Kisan Payment Refund 2021 कैसे करे?

निचे बटन पर क्लिक करके पूरा आर्टिकल पढ़िए और पीएम किसान योजना का पैसा वापस कीजिये.

यदि आप चेक करना चाहते है की अगली क़िस्त कब तक आपके खाते में आएगी निचे दिए बटन पर क्लिक करके पूरा आर्टिकल पढ़िए.

तो इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल से PM Kisan का पैसा वापस करने वाले लोगो की लिस्ट/सूचि देख सकते है.

अब आपकी बारी शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह जानकारी “PM Kisan Payment Refund List” आपको पसंद आई होगी. यदि यह जानकारी आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकती है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

6 thoughts on “PM Kisan Money Return List 2021 | PM Kisan Payment Refund List”

    • बबलू जी कृपया आप अपना मोबाइल नंबर भेजिए, मैं चेक करके बताता हु की क्या दिक्कत है और आपको अपना 5विं क़िस्त पाने के लिए क्या करना होगा?

      Reply
      • I have refund money PM kisan samman nidhi 8000rs by bharatk.sh.gov.in portal but our govt office not accepting this recipe in the recipe transaction id and total amount will be maintain but officer want bank account tell me what i do now help me

        Reply
        • Anil jee! If you Donate or pay the money to BharatKosh Then you dont have to worry. Please Print that receipt and keep it safe in you file. You don’t have to submit this print out at any officer or any office. Once you pay at BharatKosh Thats It.

          Reply

Leave a Comment