PM Kisan KYC Status Check 2022 | किसान योजना eKYC स्टेटस चेक कैसे करे?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत eKYC की प्रक्रिया बड़ी जोड़-सोर से चल रही है, इसीलिए इसमें धोखाधड़ी की संभावना भी काफी हद तक बढ़ जाती है,

कोई भी व्यक्ति OTP और फिंगरप्रिंट डिवाइस के जरिये आपके अकाउंट से पैसे गायब कर सकता है

या फिर बिना eKYC किये आपको बोल सकता है की आपका केवाईसी हो गया, और आपसे पैसे ले सकता है.

PM Kisan KYC Status Check किसान योजना eKYC स्टेटस चेक कैसे करे

ऐसे में यदि आप इस प्रकार की धोखाधड़ी से बचना चाहते है और रेगुलर अपने बैंक खाते में पीएम किसान योजना का पैसा प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको PM Kisan KYC Status Check करना होगा,

क्योंकि तभी पता चल पायेगा की आपका ई-केवाईसी हुआ है या नहीं?

PM Kisan eKYC Status Check Online

आर्टिकलकिसान योजना e-KYC स्टेटस देखे
लाभार्थीसभी किसान भाई-बहन
लाभई-केवाईसी हुआ है या नहीं इसकी जानकारी
वेबसाइटPMKisan.Gov.In
हेल्पलाइन155261

PM Kisan KYC Status Check Kaise Kae – Quick Process

  1. पीएम किसान सम्मान निधि की वेबसाइट पर जाइए – Pmkisan.gov.in
  2. निचे स्क्रोल कर eKYC (New) पर क्लिक कीजिये.
  3. आधार नंबर डालकर Search बटन पर क्लिक कीजिये.
  4. पुनः मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक कीजिये.
  5. Mobile Number Already Exist ! का पॉपअप आ जायेगा.

इस प्रकार से आपके सामने यदि पॉपअप खुल कर आता है तो समझ जाइए की आपका eKYC हो गया है, नहीं तो समझिये की आपका ईकेवाईसी नहीं हुआ है और आपको नकली रिसीविंग दे कर पैसा ले लिया गया है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर PM Kisan eKYC Status Check करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.

PM किसान योजना eKYC स्टेटस चेक कैसे करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और फार्मर कार्नर के निचे eKYC (New) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

PM Kisan eKYC Status Check Online

स्टेप 3 अब आपके सामने PM Kisan eKYC फॉर्म खुल कर आ जाएगा, यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर डालकर Search बटन पर क्लिक करना है, जैसा निचे फोटो में है.

PM Kisan eKYC by Aadhar Number

स्टेप 4 आगे आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जायेगा, आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपने ऑनलाइन ईकेवाईसी करवाते समय दिया था. आपको मोबाइल नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करना है.

PM Kisan eKYC by Mobile Number

स्टेप 5 क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉपप खुल कर आएगा जिसमे लिखा होगा, Mobile Number Already Exist !

यदि आपके मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप पर इस प्रकार से लिखा हुआ आता है तो इसका मतलब है की आपका ईकेवाईसी हो चूका है और आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किश्त आपके अकाउंट में जल्दी ही आ जाएगी और अगले 1 साल तक आपको इस योजना का लाभ मिलता रहेगा.

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से PM Kisan KYC Status चेक कर सकते है और जान सकते है की आपका eKYC हुआ है या नहीं?

FAQ: PM Kisan eKYC Status Check सम्बंधित सवाल-जवाब

पीएम किसान ई-केवाईसी स्टेटस कैसे देखें?

पीएम किसान ई-केवाईसी स्टेटस देखने के लिए आपको PMKisan.Gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर चेक करना होगा.

PM Kisan eKYC हेल्पलाइन नंबर क्या है?

PM किसान योजना के लिए ऑनलाइन eKYC करने में आपको कोई भी समस्या आ रही है तो आप PM Kisan eKYC Helpline Number 155261 कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.

PM किसान eKYC नहीं हुआ है तो क्या करे?

यदि अभी तक आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए eKYC नहीं करवाया है तो जल्दी कीजिये, क्योंकि इसका लास्ट डेट ख़तम होने वाला ही है.

PM किसान योजना से सम्बंधित अन्य आर्टिकल

➤➤PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करे?
➤➤PM किसान योजना रिजेक्ट लिस्ट कैसे देखे?
➤➤PM किसान योजना में आधार नंबर वेरीफाई कैसे करे?

हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये

Join Telegram ChannelClick Here
Join on TwitterClick Here
Join on FacebookClick Here

कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर बताये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “PM Kisan KYC Status Check कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे PM Kisan e-Kyc Staus देखने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.

जैसे: 

  • PM Kisan KYC Status Check,
  • किसान योजना eKYC स्टेटस चेक कैसे करे,
  • PM Kisan KYC Status Check Online,
  • PM Kisan eKYC Status List,
  • PM Kisan eKYC Beneficiary Status,
  • PM Kisan.gov.in KYC Status Check Online,
  • PM Kisan.gov.in KYC Status,
  • PM Kisan eKYC Helpline Number,

यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है PM Kisan eKYC Staus देखने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.

अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.

बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की स्टेप बाई स्टेप पूरी प्रक्रिया जानने के लिए www.NirajForHelp.com पर रेगुलर विजिट करें.

आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

Leave a Comment