भारत सरकार ने किसानों की सुविधा के लिये लिए PM Kisan App लंच किया है. अब किसान भाई PM किसान एप्प के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सम्बंधित सभी काम एक ही जगह कर पाएंगे.
प्रिय किसान भाई यदि अभी तक आपने PM किसान एप्प को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड और इनस्टॉल नहीं किया है तो जल्दी कीजिये.
PM Kisan App में आपको क्या-क्या सुविधा मिलेगी?
इस ऐप में आपको निम्नलिखित सुविधाएँ मिलेंगी और इस एप्लीकेशन के जरिये आप खुद अपने मोबाइल से निम्नलिखित काम कर पायेंगे.
- आप PM किसान पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है.
- आप स्वयं को पंजीकृत कर सकते है
- आधार विवरण संपादित कर सकते है
- अपने आवेदन की स्थिति जान सकते है
- योजना के बारे में जान सकते है
- हेल्प-लाइन नंबर भी पा सकते है
PM Kisan App Download और Install कैसे करे?
सायद आपके मोबाइल नंबर पर भी कुछ इस प्रकार का Massage आया होगा. जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है.
इस Massage में लिखा है, ” भारत सरकार ने PM KISAN APP लॉन्च किया है जिसे आप http://bit.ly/PMKISANApp पर डाउनलोड किया जा सकता है. इस PM KISAN APP का उपयोग करके आप स्वयं को पंजीकृत कर सकते है, आधार विवरण संपादित कर सकते है, अपने आवेदन की स्थिति जान सकते है, योजना के बारे में जान सकते है और हेल्प-लाइन नंबर भी पा सकते है. सी ई ओ – पीएम किसान“
निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर आप जैसे ही क्लिक कीजियेगा, आपके मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर खुल जायेगा वहां से आपको PMKISAN Go App इनस्टॉल करना है.
PM Kisan App को डाउनलोड और इनस्टॉल करने लिए निचे Download बटन पर क्लिक कीजिये.
अब आपको PM किसान ऐप को इनस्टॉल कर लेना है, और इसे ओपन करना है.
ओपन करते ही आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा.
उसके बाद आपके सामने कुछ मेनू खुल कर आ जायेगा. जैसा निचे फोटो में है.
PM Kisan App से किसान का पैसा चेक कैसे करे?
यदि आप PM किसान ऐप के माध्यम से अपना Payment Status चेक करना चाहते है की आपका अगला क़िस्त कब आएगा, या आपका कितना क़िस्त आ चूका है तो निचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो कीजिये.
Step 1. सबसे पहले आपको PM Kisan App को ओपन करना है.
Step 2.अब आपको मेनू में सबसे ऊपर वाले मेनू Beneficiary Status पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
Step 3. Beneficiary Status पर क्लिक करते ही आपसे आधार कार्ड नंबर माँगा जायेगा स्टेटस देखने के लिए.
आपको अपना आधार नंबर डालकर Get Details पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
Note: यदि अभी आपके पास आधार नंबर नहीं है तो आप अपना स्टेटस मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर से भी देख सकते है इसके लिए आपो ऊपर वाले Aadhar No बॉक्स पर क्लिक करना है.
क्लिक करते ही आपसे आधार नंबर, मोबाइल नंबर, और अकाउंट नंबर तीनो में से किसी एक आप्शन को चुनने के लिए कहा जायेगा.
Step 4. Get Details पर क्लिक करते ही आपके सामने उस किसान का पूरा डिटेल्स खुल कर आ जायेगा की उसको कितना किस्त मिला है, और कब मिला है. जैसा निचे फोटो में दिख रहा है.
साथ ही साथ यदि किसान का फॉर्म रिजेक्ट हुआ है तो क्यों हुआ है, यह सभी डिटेल्स आपको देखने को मिल जायेगा.
किसान भाइयों के लिए अन्य सरकारी योजनाएँ.
योजना का नाम | पढने के लिए |
PM किसान योजना लिस्ट देखे | Click Here |
PM किसान मानधन योजना अप्लाई | Click Here |
एक परिवार एक सरकारी नौकरी योजना | Click Here |
किसान सम्मान निधि योजना अप्लाई | Click Here |
बिहार राज्य फसल सहायता योजना | Click Here |
PM Kisan App से किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Step 1. नया किसान रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको PM Kisan App ओपन करना है और मेनू में New Farmer Registration पर क्लिक करना है.
Step 2. New Farmer Registration पर क्लिक करके आगे, आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर डालना है, और Continue Button पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
Step 3. Continue बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पॉपअप आएगा जिसमे आपको YES पर क्लिक करना है.
Step 4. अब आपके सामने PM किसान Registration फॉर्म खुल कर आ जायेगा, यहाँ पर आपको सबसे पहले अपना राज्य चुनना है, उसके बाद क्रमशः जिला, प्रखंड और गाँव चुनना है. जैस निचे फोटो में है.
उसके बाद आपको किसान का नाम लिखना है और पुरुष या स्त्री चुनना है.
Step 5. आगे आपको निचे स्क्रॉल करना है और निचे आपको जाती, किसान का प्रकार, बैंक अकाउंट डिटेल्स जैसे IFSC कोड, बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या एवं किसान का पूरा पता लिखना है.
Step 6. अंत में आपको सबसे निचे Submit बटन पर Click करना है. जैसे ऊपर फोटो में दिखाया गया है.
बस आपका काम हो जायेगा, अब आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन डिटेल्स खुल कर आ जायेगा इसे आप स्क्रीनशॉट ले कर या इसे लिख कर अपने पास सुरक्षित रख ले.
किसान रजिस्ट्रेशन डिटेल्स का स्क्रीनशॉट भविष्य में आपके बहुत काम आएगा.
PM Kisan App से किसान आधार डिटेल्स कैसे सुधारे?
यदि किसान रजिस्ट्रेशन करते समय आपने या साइबर वाले ने आपके नाम का स्पेलिंग गलत डाल दिया है, मेरा मतलब है की
आपके किसान रजिस्ट्रेशन और आपके आधार कार्ड में यदि नाम एक जैसा नहीं है तो आपको PM किसान योजना की अगली क़िस्त नहीं मिलेगी.
इसके लिए आपको अपना किसान रजिस्ट्रेशन में नाम आधार कार्ड के जैसे सेम 2 सेम सुधारना होगा.
और यही काम आप बड़ी ही आसानी से PM Kisan App के जरिये आप घर बैठे कर सकते है.
Step 1.
सबसे पहले आपको PM किसान ऐप के मेनू में दुसरे वाले ऑप्शन Edit Aadhar Details पर क्लिक करना है.
Step 2.
आगे आपसे आपका आधार नंबर पूछेगा, तो आपको अपना आधार नंबर डालकर Get Details पर Click करना है.
अब आपके सामने सभी उस किसान का सभी डिटेल्स खुल कर आ जायेगा जिसका आधार नंबर आपने डाला है.
Step 3.
अब आपको उसके आधार कार्ड में जैसा नाम है वैसा लिख कर Submit कर देना है. बस आपका काम हो जायेगा.
PM Kisan App से सम्बंधित कुछ सवाल और उनके जवाब.
Q1. PM Kisan App को अपने मोबाइल में रखने से क्या फायदे है?
Ans: PM Kisan Appको आपके मोबाइल में रखने के बहुत सारे फायदे है, जिनमे कुछ निम्नलिखित है.
आप जब चाहे अपना पेमेंट स्टेटस देख सकते है
नया किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते है
किसान रजिस्ट्रेशन में आधार डिटेल्स सुधर सकते है
किसान कॉल सेंटर को कॉल कर सकते है
और बहुत कुछ | आप इसे इनस्टॉल करते ही समझ जियेगा.
Q2. क्या PM Kisan App को Uninstall किया जा सकता है?
Ans: जी बिलकुल आप जब चाहे तब आप इस एप्प को अनइनस्टॉल कर सकते है और जब चाहे फिर प्ले स्टोर में जा कर इसे डाउनलोड और इनस्टॉल भी कर सकते है.
लेकिन मेरा सुझाव है की जहाँ आप अपने फ़ोन में कई प्रकार के बिना काम के Apps रखते है उसके जगह आप इस काम के App को रखियेगा तो आपके लिए ठीक रहेगा. और यदि कोई भी नयी योजना इस PM किसान ऐप में आती है तो आपको पता भी चल जायेगा.
अब आपकी बारी, कृप्या Share कीजिये
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो कृपया उनके साथ Share कीजिये ताकि वो भी इस App का इस्तेमाल करके इसका लाभ ले सके.
आपका कीमती समय दे कर इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए आपका बहुत-बहत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Bahut acchi information di hai
Thank You Saqib Jee. Keep Supporting us.
Indu Devi pati mintu thakur bihar bhagwanpur khajuri post pasatara Anshul patepur jila Vaishali Nagar pin code 843114 addhar nabar 788903558418 khata nabar 36052734069 IFSC code 0008396
KYA DIKKAT HAI PAISA NAHI AA RAHA HAI KYA?
Please give me monny
Amar Kumar Jee Please aap wait kijiye aapka paisa jarur aa jayega.
Sirf not found hi aata hai
Rajiv Jee. Kabhi-kabhi PM Kisan App me kuchh gadbadi aa jaati hai so aap PM Kisan ki website par jaa kar bhi chek kar sakte hai.
Old PMKISAN App download nahi hota hai. Install ke bad App not installed. The package appears to be corrupt. aata hai. Solutions kya hai…?
Ganesh Jee. App to badhiya se kaam kar raha hai aur sabhi logo me mobile me sayad aapke mobile me ye dikkat aa rahi hogi. Kyonki aapne pahle se Play store se New PM Kisan app Install kiya hua hai. Aap please pahle se install app ko uninstall kijiye tab download karke purana wala install kijiye.
Nice ,bohot hi accha likha hai aapne,aisa hi likhte rahiye.
Have a nice day.
Thank You Kaushik Jee