किसी भी फोटो का Background कैसे बदले

दोस्तों कई बार जब हम Photo Click करते है तो फोटो तो बढ़िया आती है लेकिन Background ख़राब होने की वजह से हम उसे Share नहीं कर पाते है और निराश हो जाते है. इस आर्टिकल में मैं आपको किसी भी फोटो का Background कैसे बदले इसके बारे में बताऊंगा.

Photo from Remove.bg
Photo from Remove.bg

फोटो का Background हमारे फोटो में ठीक उसी प्रकार का महत्व रखता है जिस प्रकार से किसी गीत में बैकग्राउंड म्यूजिक. इसलिए आपके फोटो में एक बढ़िया और खुबसूरत Background होना बेहद जरुरी है. ताकि जब आप उस फोटो को Social Media पर Share करे तो ज्यादा Likes और Comments आये.

Also Read: Social Media Safety Tips हिंदी में.

वैसे तो Photo का Background Change करने के लिए बहुत सरे App और Website है लेकिन मैं जिस Trick को इस आर्टिकल में बताने वाला हु वो सचमुच सबसे बेहतर और आसान है.

किसी भी फोटो का Background कैसे बदले?

1. सबसे पहले आपको Google में सर्च करना है “Remove bg”

किसी भी फोटो का Background कैसे बदले?

2. अब सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर वाले लिंक Remove.bg पर Click करना है.

Direct Link = Remove.bg का.

3. अब आगे आपको Upload Image पर Click करके अपने उस फोटो को अपलोड करना है जिसका Background आप हटाना चाहते है.

Remove Image Background 100% Automatically and Free. By Niraj For Help

4. आगे का सारा काम Remove.bg वेबसाइट का आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस अल्गोरिदम खुद ही करेगा. बस आपको थोडा इंतजार करना है. आपकी फोटो का बैकग्राउंड खुद ही हट जायेगा.

5. जब फोटो का बैकग्राउंड हट जायेगा तो आपके सामने असली फोटो और बैकग्राउंड हटा हुआ फोटो दोनों देखने को मीलेंगे. साथ ही आप बिना बैकग्राउंड वाले फोटो को डाउनलोड और एडिट भी कर पाएंगे.

6. फोटो के निचे आपको दो आप्शन दिखाई देगा Download का और Edit का.

Change Background of Photo Niraj kumar Orignal Photo when he 20 Years Old.

7. Download करके आप इस फोटो को किसी भी फोटो एडिटिंग अप्प में खोलकर अपना मनचाहा बैकग्राउंड लगा सकते है.

8. Edit वाले आप्शन पर क्लिक करने पर आपको कई सुन्दर-सुन्दर बैकग्राउंड वाल्पपेर आपको मिल जायेंगे जिन्हें आप अपने फोटो के पीछे लगा कर अपने फोटो को और खुबसूरत बना सकते हो.

Niraj kumar Orignal Photo when he 20 Years Old.

और फिर इसे अपने फ़ोन, लैपटॉप या कंप्यूटर में डाउनलोड भी कर सकते हो.

खास बात यह है की यह पूरी प्रक्रिया आप सिर्फ 5 से 10 सेकेंड में कर लेंगे. और कोई झंझट भी नहीं होगी.

Download किया हुआ फोटो PNG फोर्मेट में होगा तो आप उसको उपयोग किसी भी Background के आगे लगा कर कर सकते है.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल किसी भी फोटो का Background कैसे बदले? आपको बेहद पसंद आया होगा.

अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह पोस्ट “किसी भी फोटो का Background कैसे बदले” आपको पसंद आया होगा.

मेरे हिसाब से आपको इसे अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Facebook पर जरुर Share करना चाहिए ताकि वे भी इसके बारे में जान पाए और एक से बढ़कर एक बढ़िया फोटो आपके लिए और अपने लिए बना सके.

Article को अंत तक पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

8 thoughts on “किसी भी फोटो का Background कैसे बदले”

Leave a Comment