बिहार में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नोमिनेशन की प्रक्रिया सुरु हो चुकी है, सभी प्रत्यासी चुनाव में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे है.
ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते है की आपके पंचायत में कितने लोगो ने नोमिनेशन करवाया है और किस-किस पद के लिए कितने नामांकन पत्र भरे गए है?
तो यह आर्टिकल बिहार पंचायत चुनाव नॉमिनेशन स्टेटस आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिय.
Bihar Panchayat Election Nomination Status
आर्टिकल | बिहार पंचायत चुनवा नामांकन स्टेटस |
लाभार्थी | बिहार की जनता |
वेबसाइट | Sec.bihar.gov.in |
हेल्पलाइन | 18003457243 |
ईमेल आईडी | Secbihar@gmail.com |
बिहार ग्राम पंचायत चुनवा नॉमिनेशन स्टेटस चेक कैसे करे? Quick Process
- Step 1 बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के Affidavit पेज पर जाइए – Click Here
- Step 2 अब अपना पद सेलेक्ट कीजिये.
- Step 3 जिला, प्रखंड और पंचायत सेलेक्ट सेलेक्ट कर Show बटन पर क्लिक कीजिये.
- Step 4 कुल नॉमिनेशन के निचे संख्या पर क्लिक कीजिये.
- Step 5 बिहार ग्राम पंचायत चुनाव नोमिनेशन लिस्ट एवं स्टेटस आपके सामने होगा.
यहाँ पर आपको आपके क्षेत्र के उन सभी प्रत्याशियों की सूचि देखने को मिल जाएगी जिन्होंने मुखिया, सरपंच, वार्ड या जिला परिषद् पद के लिए बिहार पंचायत चुनाव में नामांकन करवाया है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर Bihar Panchayat Election Nomination Status चेक करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
बिहार पंचायत चुनाव नामांकन हेतु 6 पद
- ग्राम पंचायत के सदस्य
- ग्राम कचहरी के पंच
- ग्राम पंचायत के मुखिया
- ग्राम कचहरी के सरपंच
- पंचायत समिति के सदस्य
- जिला परिषद् के सदस्य
Bihar Panchayat Chunav Nomination Status Check Online – Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके राज्य निर्वाचन आयोग बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट के Affidavit वाले पेज पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको अपना पद सेलेक्ट करके जिला, प्रखंड और पंचायत सेलेक्ट करना है और Show बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपके सामने पंचायत आम निर्वाचन 2021 नामांकन सूची एवं स्टेटस देखने का पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको कुल नॉमिनेशन के निचे दिए गए संख्या पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 4 कुल नॉमिनेशन पर क्लिक करते ही आपके सभी अभ्यर्थि एवं उम्मीदवारों की सूचि आपके सामने आ जाएगी जिन्होंने आपके क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करवाया है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 अब आपको बिहार पंचायत चुनाव नॉमिनेशन स्टेटस देखने के लिए सम्पूर्ण विवरण देखें बटन पर क्लिक करना है जैसा ऊपर फोटो में है.
स्टेप 6 यहाँ पर आपको नामांकन की स्थिति देखने को मिल जाएगी. जैसा निचे फोटो में और इनका आवेदन प्राप्त हो चूका है.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से बिहार पंचायत चुनाव नामांकन की स्थिति देख सकते है और जान सकते है की आपका ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं.
Nomination SEC 2021 Bihar
बिहार पंचायत चुनाव नोमिनेशन की प्रक्रिया बहुत ही आसान है मैंने भी अपने मित्र का नामांकन अपने क्षेत्र के वार्ड पद के लिए करवाया है.
नोमिनेशन के लिए हमलोग अपने क्षेत्र के वकील के पास गए उन्होंने सबकुछ ओके करके नॉमिनेशन फॉर्म देने के लिए 1 हजार रुपये का डिमांड किया.
हमलोगों ने आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और वोटर लिस्ट उनको दे दिया और सब कुछ बता दिया. उन्होंने ने मात्र एक हजार में ही सारा काम कर दिया और पूरा नॉमिनेशन फॉर्म भर कर फोटो चिपका कर उसपर स्टाम्प और टिकट चिपका कर हमलोगों को दे दिया.
यह सभी काम करने में वकील साहब को लगभग 1 घंटे का समय लगा. उसके बाद हमलोग नोमिनेशन के लिए गए वहाँ पर हमलोगों को दो काउंटर पर जाना पड़ा.
एक जगह फॉर्म चेक हो रहा था की उसमे कोई गलती तो नहीं है न और सभी डाक्यूमेंट्स उपलब्ध है न और दुसरे जगह नोमिनेशन की प्रक्रिया हो रही थी.
नोमिनेशन के लिए भी हमलोगों को 2 घंटे का समय लगा. मेरे मित्र का नोमिनेशन वार्ड मेम्बर पद के लिए हो गया.
तो यदि आप भी अपना नोमिनेशन करवाना चाहते है तो ऊपर मैंने जैसा बताया और हमलोगों ने जैसा किया आप भी वैसा कर सकते है और मात्र 2-3 घंटे में अपना नोमिनेशन करवा सकते है.
यदि आपने नोमिनेशन करवा लिया है तो अपना एक्सपेरिएंस जरुर निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर बताइयेगा और यह भी बताइयेगा की आपको कितना समय लगा बिहार राज्य नॉमिनेशन के लिए.
बिहार चुनाव सम्बंधित अन्य आर्टिकल
➤➤ | बिहार पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट डाउनलोड |
➤➤ | Bihar Panchayat Election Reservation List |
➤➤ | E Voter Card Download Online |
➤➤ | Get Voter ID Card At Home By Post |
हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram Channel | Click Here |
Join on Twitter | Click Here |
Join on Facebook | Click Here |
कमेंट बॉक्स में अपना सवाल या सुझाव जरुर बताये
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Bihar Election Nomination Status Check” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे ग्राम पंचायत चुनाव नामांकन स्टेटस कैसे देखे? सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Bihar Panchayat Elections Nomination Status, Election Commission of Bihar Nomination Status, Sec Bihar Gov in Nomination Status, बिहार पंचायत निर्वाचन नॉमिनेशन स्टेटस, इत्यादि.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है बिहार ग्राम पंचायत चुनवा नॉमिनेशन स्टेटस करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.