Online Lagan Pay Bihar 2022 | बिहार में जमीन का रशीद कैसे काटे?

क्या आप घर बैठे ऑनलाइन जमीन का रशीद काटना चाहते है, क्या आप बिहार भूमि ऑनलाइन लगान जमा करना चाहते है. तो यह आर्टिकल जमीन का रशीद कैसे काटे? Online Lagan Pay Bihar आप ही के लिए है.

आज से कुछ ही साल पहले की बात कहूँ तो जमीन का रशीद कटवाने के लिए लोग को अपने ब्लॉक में कर्मचारियों के चक्कर लगते लगते पसीने छुट जाते थे.

Online Lagan Pay Bihar  जमीन का रशीद कैसे काटे

लेकिन अब इस आधुनिक यूग में आप इंटरनेट की मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन अपने जमीन का रशीद काट सकते है, और ऑनलाइन ही लगान भी जमा कर सकते है.

इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा की खेत का लगान ऑनलाइन कैसे जमा करे और किसी भी जमीन का रशीद ऑनलाइन कैसे काटे.

ऑनलाइन जमीन का रशीद काटने के लिए क्या-क्या जरुरी है.

ऑनलाइन खेत का रशीद काटने के लिए आपको निम्नलिखित चीजो की आवश्यकता होगी.

  • पुराना रशीद (जिसपर नाम और खाता नंबर लिखा हो)
  • Debit/Credit कार्ड या Net Banking (ऑनलाइन भुगतान करने के लिए)

बिहार में जमीन का रशीद कैसे काटे एवं लागन जामा करे?

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.

स्टेप 2 अब आपको निचे स्क्रॉल करना है और भू-लगान बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

बिहार में ऑनलाइन भू लगान जमा कैसे करे

स्टेप 3 आगे आपके सामने भू – लगान का पेज खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको ऑनलाइन भुगतान करें पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

बिहार भूमि पोर्टल पर ऑनलाइन जमीन का लगान जमा करे या भुगतान करे

स्टेप 4 अब आपके सामने ऑनलाइन लगान भुगतान करने का पेज खुल कर आ जायेगा. जहाँ पर आपको अपने जिला का नाम, अंचल का नाम, हल्का नाम और मौजा नाम सेलेक्ट कर भाग वर्तमान एवं पृष्ट संख्या डालकर खोजें बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

Bihar Bhu Lagan Online Pay on Bihar Bhumi Portal

नोट : यदि आपको अपना भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान पता नहीं है तो भाग वर्तमान और पृष्ठ संख्या वर्तमान जानने के लिए जमाबंदी पंजी देखे पर क्लिक करके आपको इसके बारे में पता कर लेना है.

स्टेप 5 खोजें पर क्लिक करते ही वह जमीन किनके नाम पर है और जमीन का खाता संख्या क्या है यह सभी जानकारी निचे दिखाने लगेगी. लगान देखने के लिए आपको देखे बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

ऑनलाइन लगान पे बिहार जमीन का डिटेल्स

स्टेप 6 अब आपके सामने उस खाता नंबर और खेत का सारा डिटेल्स खुल कर आ जायेगा, जैसे रैयत का नाम और उनके पिता का नाम साथ ही साथ उस जमीन का कुल लगान कितना बाकी है यह भी देखने को मिलेगा. यहाँ पर आपको ऑनलाइन भुगतान करें बटन पर क्लिक करना है जैसा निचे फोटो में है.

Online Lagan Pay Bihar by Internet and Net Banking

स्टेप 7 अब आपके सामने पेमेंट करने के लिए पेज खुल जायेग यहाँ पर आपको सभी डिटेल्स सही से पढ़ लेना है और सबसे निचे स्क्रॉल करके जाना है. सबसे निचे Payment Details में आपको पेमेंट मोड में e-payment चुनना है और अपना बैंक सेलेक्ट करना है और Submit बटन पर क्लिक करना है.

जमीन का लगान ऑनलाइन भुगतान करे

स्टेप 8 क्लिक करते ही आगे आप ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए SBI साईट पर पहुच जाइएगा. मेरी राय माने तो आपको SBI के नेट बैंकिग से ही पेमेंट करना चाहिए. आप अलग-अलग बैंक से भी पेमेंट कर सकते है.

ऑनलाइन लगान पाए by DebitCredit कार्ड या Net Banking

नोट : पेमेंट करने के बाद आप खुद ही फिर से बिहार सरकार की लैंड रिकॉर्ड वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाइएगा और पेमेंट सफल होने का मैसेज आपके सामने आ जायेगा.

बिहार ऑनलाइन जमीन का रसीद कैसे कटेगा

स्टेप 9 अपना नया जमीन का रशीद देखने के लिए आपको लगान रसीद बटन पर क्लिक करना है और अब आपको आपका नया रशीद देखने को मिल जायेग. आपको अपने रशीद का प्रिंट आउट या स्क्रीनशॉट ले लेना है.

बिहार नया जमीन का रसीद

तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से बिहार में जमीन का रशीद काट सकते है और ऑनलाइन ही लगान जमा कर सकते है.

बिहार में जमीन के रशीद से सम्बंधित कुछ सवाल-जवाब

Q1. Online Lagan Pay करने में कितना समय लगेगा?

Ans: यदि आपके पास इंटनेट की स्पीड सही है तो आप मात्र 5-10 मिनट में अपना लगान पे कर सकते है.

Q2. जमीन का रशीद कटते वक्त कितना पैसा लगता है?

Ans: यह निर्भर करता है की आपका पिछला रशीद कब कटा है साथ ही साथ आपका जमीन कितना है.
5 कठ्ठा का 5 साल के लिए आपको लगभग 300-400 रूपया लगेगा.

Q3. जमीन का रशीद कब काटे?

Ans: वैसे तो आप जब चाहे तब ऑनलाइन जमीन का रशीद काट सकते है लेकन बेहतर होगा आप सुबह में ही काटे क्योंकि सुबह में पेमेंट 100% सफल होता है.

Q4. Bihar में Online Lagan Pay करने के फायदे क्या है?

Ans: ऑनलाइन यदि आप लगान जमा करते है तो आपको अपने ब्लाक में अधिकारीयों के चाक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और आपका समय भी बचेगा.

अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल Online Lagan Pay Bihar जमीन का रशीद कैसे काटे आपको बेहद पसंद आया होगा.

यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और Whatsapp पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकलकर इस आर्टिकल को पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

10 thoughts on “Online Lagan Pay Bihar 2022 | बिहार में जमीन का रशीद कैसे काटे?”

  1. Mere jameen ka offline raseed 2019 tak ka kata hua hai aur online me 2016 se 2020 tk ka chadha hua hai aur dukandar ne online raseed kat diya to mera 3 saal ka paisa kaise wapas hoga

    Reply
    • Manish Jee ab kuchh nahi ho sakta hai. Dukan wale ko aapse batana chahiye ki 2016 se baaki dikha raha hai aru Yadi aap pahle hi Block me gaye hote aur unse bola hota ki Aapka 2019 tak jama hai lekin Online 2016 tak hi dikha raha hai to wo logo sahi kar dete.
      Waise jyada paisa to laga nahi hoga to rahne dijiye.

      Reply
  2. मैं जानना चाहता हूं कि मेरे केवाला में 2 कट्ठा जमीन मगर मेरा रसीद करीब 30 वर्षों से 1कट्ठा 6 दूर ऑफलाइन माध्यम से कट रहा है क्या मैं इसे सुधार करके 2 कट्ठा का ऑनलाइन माध्यम में रसीद काटने की प्रक्रिया में लागू हो सकता हूं तो कैसे जवाब जरूर दीजिएगा क्योंकि हमें परेशानी होगी कल के दिन
    धन्यवाद

    Reply
    • Guddu jee jamin chahe kitna bhi ho lekin Kagaj par jitni jamin ho utni hi to aapko milegi ya utni hi ki rashid to aap katwa sakte hai. Han yadi Dastawej me aapka jamin 2 kattha likha hoga to aapka rashid par change ho jayega. Thank You.

      Reply
    • Jee bilkul aap dubara rashid nikal sakte hai. Aapko sabhi steps follow karte hue aage jaana hai. aur Pichla Bhugtan dekhe batan par click karna hai. Fir Print Rashid par click karke download & Print kar lena hai.

      Reply
  3. Mahashay, mera payment update hai, maine 2019-2020 tak ka lagan offline jama kar diya hai, jiska rashid mere pas hai. But online jama karne k liye site khola toh 2014-15 se aaj tak ka due 180/- dikha raha hai. Ab aap hi bataye main kaise lagan jama karun. That menas site is not update, then how i pay lagan? pls guideline me on my e-mail ID
    Regards

    G.N.Mukherjee Road,
    Bhikhanpur, Bhagalpur – 812001
    Mob – 9934708493

    Reply
    • Thank You Shambhu Jee.
      Aapne jo offline lagan jama kiya hai aur uske liye jo rashid aapko mila hai wo le kar aap please apne block me jaaiye aur wahan par boliye ki maine 2019-20 me yah rashid katwaya hai lekin abhi yah online update nahi hua hai please ise update kijiye.
      Wo aapka kaam kar denge.
      aur tab aapko 180 rupaye nahi dene honge aapko kewal 25 ya 30 rupaye dene honge.

      Reply

Leave a Comment