One Nation One Ration Card Scheme अर्थार्त एक देश एक राशन कार्ड योजना के बारे में तो आपने सुना ही होगा. 01 जून 2020 से यह योजना पुरे भरत में लागु हो चुकी है.
इस योजना के तहत सभी राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर एक ऐसा प्लेटफोर्म तैयार किया है की यदि आपके पास आपके राज्य का राशन कार्ड है तो आप देश के किसी भी कोने में और किसी भी राज्य में उस राशन कार्ड के माध्यम से राशन प्राप्त कर सकते है.
यह योजना उन परिवारों के लिए काफी अच्छा है जो अपने काम और व्यापार के चलते एक राज्य से दुसरे राज्य में आते-जाते रहते है या अभी दुसरे राज्य में रहते है.
One Nation One Ration Card Scheme के लाभ.
इस योजना से आपको काफी ज्यादा लाभ मिलने वाला है.
जैसे की मान लीजिये आप बिहार राज्य से है और अपने काम या व्यापार के चलते भारत के किसी दुसरे राज्य में जा बसे है या वहाँ पर काम करते है.
तो आपको राशन लेने के लिए वहाँ पर भी दूसरा राशन कार्ड बनवाने की जरुरत नहीं है.
आप अपने राज्य बिहार वाले राशन कार्ड के माध्यम से ही अपने नजदीकी डीलर जो राशन बाटता है उसके पास जा कर अपना राशन ले सकते है.
एक राष्ट्र-एक राशनकार्ड योजना 2020 से जुड़े राज्य.
फ़िलहाल इस योजना के तहत देश के 20 राज्य जुड़ चुके है, और भविष्य में और भी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश जुड़ेंगे.
खाद्य एवं उपभोक्ता मत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार निम्नलिखित राज्य इस योजना से जुड़े है.
ओडिशा | गुजरात |
सिक्किम | हरियाणा |
मिजोरम | झारखंड |
उत्तर प्रदेश | केरल |
बिहार | कर्नाटक |
पंजाब | मध्य प्रदेश |
हिमाचल प्रदेश | महाराष्ट्र |
दमन दीव | राजस्थान |
आंध्र प्रदेश | तेलंगाना |
गोवा | त्रिपुरा |
यदि आप ऊपर बताये गए किसी राज्य के निवासी हैं और आपके पास राशन कार्ड उपलब्ध है तो उन सभी राज्यों में राशन ले सकते है जो ऊपर के लिस्ट में है.
एक देश एक राशन कार्ड नंबर कैसे निकले बिहार
यदि आप बिहार राज्य से है और आपके पास पहले से ही राशन कार्ड उपलब्ध है तो उस राशन कार्ड संख्या के जगह पर आपके लिए एक नया 10 अंको का एक राष्ट्र-एक राशनकार्ड नंबर जरी किया गया है.
यदि आप बिहार राज्य से बहार किसी दुसरे राज्य में है तो आपको इसी नए 10 अंको के राशन कार्ड के माध्यम से ही राशन दिया जाएगा.
ऐसे में यह जरुरी हो जाता है की आपके पास नया वाला 10 अंको का One Nation One Ration Card Number होना चाहिए.
तो आगे जानिये की कैसे एक देश एक राशन कार्ड नंबर निकाले बिहार.
Quick Process to Know One Nation One Ration Card Number
Step 1. गूगल में सर्च कीजिये Epos Bihar और ऊपर वाले लिंक पर क्लिक कीजिये.
Step 2. AePDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर RC Details पर क्लिक कीजिये.
Step 3. यहाँ पर आप पुराना राशन कार्ड संख्या डालकर सबमिट कीजिए.
Step 4. सबमिट करते ही उस राशन कार्ड का डिटेल्स खुलेगा जहाँ से आपको FPS Id कॉपी करना है.
Step 5. पुनः आप AePDS की वेबसाइट पर ऊपर मेनू में Allotment>>Key Registered पर क्लिक कीजिये.
Step 6. अब आप 38 जिलों के लिस्ट में अपने जिला के नाम पर क्लिक कीजिये.
Step 7. आगे अपने MO यानि ब्लॉक पर क्लिक कीजिये.
Step 8. अब अपने FPS Id पर क्लिक कीजिये. (जो स्टेप 4 में आपने कॉपी किया था)
Step 9. निचे आपको उस FPS Id/डीलर से सम्बंधित सभी राशन कार्ड का लिस्ट खुल जायेगा.
Step 10. अब आप उस लिस्ट में अपने पुराने राशन कार्ड नंबर को सर्च कीजिये.
Step 11. पुराने राशन कार्ड संख्या के ठीक सामने आपको New RC Number (नया राशन कार्ड संख्या) देखने को मिल जाएगा.
यदि आपको ऊपर बताये गए Quick Process की मदद से नया राशन कार्ड संख्या निकलने में दिक्कत हो रही है तो आप निचे Step by Step Process पढ़िए.
बिहार राशन कार्ड सम्बंधित अन्य आर्टिकल
राशन कार्ड टॉपिक | पढने के लिए |
बिहार राशन कार्ड स्टेटस चेक कैसे करे? | Click Here |
बिहार राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? | Click Here |
ऐसे देखे बिहार राशन कार्ड की नई लिस्ट. | Click Here |
यहाँ मैंने स्टेप बाई स्टेप बताया है की कैसे आप अपना नया राशन कार्ड संख्या जो एक राष्ट्र एक राशन कार्ड के तहत आपके लिए जारी हुआ है प्राप्त कर सकते है.
Step by Step Process to Know One Nation One Ration Card Number
Step 1. सबसे पहले आपको गूगल में सर्च करना है epos bihar और सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करना है.
Step 2. क्लिक करते ही आपके सामने AePDS की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगी यहाँ पर आपको मेनू में RC Details पर क्लिक करना है.
Step 3. आगे आपके सामने जो पेज खुलेगा वहाँ पर आपको अपना पुराना वाला राशन कार्ड का नंबर डालना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
Step 4. सबमिट करते ही आपके सामने उस राशन कार्ड से सम्बंधित सभी डिटेल्स आपके सामने खुल कर आ जायेगा. यहाँ पर आपको FPS Id दिखेगा जिसे आपको कॉपी या कही पर लिख लेना है.
Step 5. आगे आपको फिर से AePDS की ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर जाना है और यहाँ पर आपको ऊपर मेनू में Allotment>>Key Registered पर क्लिक करना है.
Step 6. आगे आपके सामने उस महीने का Key Register खुल कर आ जायेगा. इसमें आपको बिहार राज्य के सभी जिलों का नाम दिखेगा.
आप जिस जिला से है उस जिला के नाम पर आपको क्लिक करना है, जैसा की मैं सिवान से हूँ तो मैंने सिवान पर क्लिक किया है.
Step 7. जिला पर क्लिक करने के बाद आपको अब निचे जाना है, निचे आपको आपके जिला से सम्बंधित सभी MO यानि ब्लॉक दिखाई देंगे.
आपको अपने Block पर क्लिक करना है, जैसा की मेरा ब्लॉक Daraunda है तो मैंने उसी पर क्लिक किया है.
Step 8. जैसे ही आप अपना ब्लॉक सेलेक्ट कीजियेगा और निचे आइयेगा तो आपको उस ब्लॉक से सम्बंधित सभी FPS (Fair Price Shop) का कोड दिखाई देगा. FPS कोड मतलब डीलर का कोड जिसके तहत वे लोग राशन बाटते है.
अब ऊपर जो आपने FPS ID स्टेप 4 में कॉपी किया था या कही लिख कर रखा था. उसे इस लिस्ट में ढूँढना है. और उसपर क्लिक करना है.
Step 9. अब निचे आपको उस डीलर के पास जितने लोगो को पिछले महीने राशन मिला है या मिलता है उन सभी लोगो का लिस्ट देखने को मिल जायेगा.
इस लिस्ट में आपको दो कॉलम देखने को मिलेगा जिसमे एक में OLD RC NUMBER मतलब पुराना राशन कार्ड संख्या एवं दुसरे कॉलम ने NEW RC NUMBER मतलब नया राशन कार्ड संख्या देखने को मिल जायेगा.
यदि आपको आपका पुराना राशन कार्ड संख्या नहीं मिलता है तो ऊपर सर्च बॉक्स में आप अपना पुराना राशन संख्या लिख कर भी अपना नया राशन कार्ड नंबर निकाल सकते है.
तो इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये नया एक देश एक राशन कार्ड नंबर प्राप्त कर सकते है जो 10 अंको का होगा.
One Nation One Ration Card से संबधित सवाल-जवाब.
Q1. One Nation One Ration Card के लिए अप्लाई कैसे करे?
Ans : इसके लिए अप्लाई नहीं करना है. यदि आपके पास पहले से राशन कार्ड है तो वह अपने आप One Nation One Ration Card वाला हो जायेगा.
Q2. One Nation One Ration Card Scheme में कितने राज्य सामिल है.
Ans : फ़िलहाल जून 2020 में इस योजना के तहत 20 राज्य सम्मिलित है. भविष्य में और भी राज्य इस योजना से जुड़ेंगे.
Q3. One Nation One Ration Card Scheme का हिंदी अर्थ क्या है?
Ans : इसका हिंदी अर्थ है “एक राष्ट्र-एक राशनकार्ड योजना“
Q4. One Nation One Ration Card Portal का लिंक क्या है?
Ans : एक राष्ट्र-एक राशनकार्ड योजना “http://www.impds.nic.in/portal“
अब आपकी बारी, कृप्या शेयर कीजिये.
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “” आपको बेहद पसंद आया होगा.
यदि यह आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ सोशल मिडिया साईट जैसे Facebook, Whatsapp, Twitter इत्यादि पर शेयर जरुर करें.
आपका कीमती समय निकलकर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्वाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
मैने अपना रासन कार्ड बनने जीविका के द्वारा जनवरी 2020 दिया है अधार नम्बर 323616576988 है रूपा पासवान अमरपुर प्रखंड जिला बांका से पंचायत गरिब पुर आप कोई लिंक दे सकते है जो मेरा रासन कार्ड निकाल सकू मेरे पास कुछ भी सबुत नहि है ऑन लाईन मे रासन कार्ड नम्बर मांग रहा है प्लीज हेल्प
aap please apne jivika didi se sampark kijiye wahi aapko details me jaanakri depayengi