यदि आप भी गल्फ कंट्री ओमान जाना चाहते है और ओमान जाने के लिए आपको वीजा मिल गया है लेकिन अब आप सोच रहे है की Oman Ka Visa Kaise Check Kare की वीजा असली है या नकली?
दोस्तों अक्सर विदेश भेजने वाले एजेंट आम लोग के साथ धोखा-धड़ी करते है और उन्हें नकली वीजा दे कर पैसा वसूल लेते है और उसके बाद गायब हो जाते है.
ऐसे में यदि आपने भी ओमान जाने के लिए अपना पासपोर्ट लगाया है और आपको वीजा मिल गया है तो आपको भी सतर्क रहना चाहिए और एक बार आपको Oman Visa Status Check करके ही एजेंट को पैसे देने चाहिए.
Oman Visa Status Check Online
आर्टिकल | ओमान वीजा चेक |
उदेश्य | असली या नकली वीजा का पता लगाना |
ऑफिसियल वेबसाइट | Evisa.rop.gov.om |
हेल्पलाइन नंबर | +968 24290942 +968 24290827 |
ईमेल आईडी | Info-OmaneVisa@rop.gov.om |
Oman का वीजा चेक कैसे करे? Quick Process
Step-1 Evisa.rop.gov.om की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
Step-2 Track Your Application पर क्लिक कीजिये.
Step-3 वीजा एप्लीकेशन नंबर और पासपोर्ट नंबर डालकर सर्च कीजिये.
Step-4 ओमान वीजा स्टेटस आपके सामने होगा.
Step-5 आप ओमान वीजा को प्रिंट भी कर सकते है.
यदि अभी भी आपको ओमान वीसा स्टेटस चेक करने में परेशानी हो रही है या प्रोसेस समझ में नहीं आ रहा है तो ओमान वीजा चेक करने के लिए निचे बताये गए स्टेप बाई स्टेप गाइड को ध्यान से पढ़िये.
ओमान का वीजा कैसे चेक करे? Step by Step
Step-1 सबसे पहले आपको निचा बटन पर क्लिक करके Royal Oman Police- Oman e Visa की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है.
Step-2 अब आपको ऊपर मेनू में बने Track Your Application वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
Step-3 आगे आपको अपना Visa Application Number और Travel Document Number (पासपोर्ट नंबर) डालकर Search बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
नोट: दोनों डिटेल्स आपको वीजा कॉपी पर मिल जायेगा जो वीजा आपके एजेंट ने आपको दिया है.
Step-4 सर्च करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा. जहाँ पर आपको Oman Visa Status दिखाई देगा और Payment Receipt प्रिंट करने का एक आप्शन भी देगा. आपको पेमेंट रिसिप्ट के निचे डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करना है.
Step-5 अब आपके मोबाइल या लैपटॉप में एक पीडीऍफ़ फ़ाइल डाउनलोड हो जायेगा जिसे ओपेन कर बड़ी आसानी से अपने वीजा के बारे में सभी जानकारी पता कर सकते है और जान सकते है की वीजा असली है या नकली?
यहीं पर आपको यह भी देखने को मिल जायेगा की वीजा टाइप क्या है मतलब आपका ओमान का वीजा टूरिस्ट वीजा है या एम्प्लॉयमेंट वीजा है? वीजा अप्लाई के लिए कितना पैसा लगा है? वीजा किस कंपनी का लगा है इत्यादि सभी बाते आपको जानने को मिल जाएँगी.
तो इस पराक्र से आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से ओमान वीजा स्टेटस चेक कर सकते है और जान सकते है की ओमान का वीजा असली है या नकली?
ऑनलाइन वीजा चेक करने संबंधित अन्य आर्टिकल
निचे कमेंट में अपने सवाल जरुर पूछे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “Oman Ka Visa Kaise Check Kare | ओमान का वीजा चेक कैसे करे, असली या नकली?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे ओमान वीजा स्टेटस चेक करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: Oman Visa Kaise Check Kare, Oman Visa Check Karne Ka Tarika, Oman Visa Status Check Online, Oman Visa Check Online in Hindi, Oman Visa Status Track Online, Oman Visa Check by Passport Number, Oman Visa Check by Application Number, How to Check Oman Visa is Original or Fake in Hindi, Royal Oman Police Visa Contact Number, Royal Oman Police Visa Email Number इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है ओमान वीजा स्टेटस ऑनलाइन चेक करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
SIr ji visa par pasport numbar galat ho gaya hai kaise hoga aage ka proses ka hai kitana time lagta hai
Ganesh Jee Aisa ho hi nahi sakta ki aapke visa par passport number galat ho jaye, Ya to aapka visa nakli hai ya aapka visa issue hua hi nahi hai. OK
Mere paas visa application number nahin hai sirf passport number se agar check karna hai to kaise kare please bataiye
Motiur jee bina Visa Application number ke aap Oman ka visa check nahi kar sakte hai. Uske liye aapko Visa Application Number Chahiye. Aur maine to article me bataya hi hai ki kaise check karna hai aap waha se check kijiye.
when i am cheking my visa it showing me error
Its mean you are entering wrong details or your visa is not issued. May be that its Server problem also so please check after some time. And if the error showing still then please take a screenshot and send me on my WhatsApp number I will check and Reply as soon as possible on WP
Agar Visa sahi nhi hai to kya likhega
शीतल जी यदि आपका वीजा गलत है तो Not Found दिखायेगा. ओके थैंक यू