यदि आपका भी पैन कार्ड गुम या चोरी हो गया है तो आपको दुबारा पैन कार्ड बनवाने की जरुरत नहीं है.
अब आप अपने मोबाइल से NSDL e PAN Card Download करके और उसका प्रिंटआउट निकलकर ओरिजिनल पैन कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते है.
जी हाँ ! OnlineServices NSDL की वेबसाइट पर ऑनलाइन ई पैन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा सुरु हो गई है.
इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से PAN Number से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
NSDL PAN Card Download Online
आर्टिकल | NSDL से e-PAN कार्ड डाउनलोड करना है |
लाभार्थी | सभी पैन कार्ड धारक |
ऑफिसियल वेबसाइट | Onlineservices.nsdl.com |
हेल्पलाइन नंबर | 18001020990 |
ईमेल आईडी | relations@nsdl.co.in |
NSDL ई-पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? Quick Process
- NSDL E PAN की वेबसाइट पर जाइए – Download e PAN
- पैन नंबर, आधार नंबर और जन्मतिथि डालिए.
- I Agree पर टिक करेक कैप्चा भरिये.
- Sbubmit बटन पर क्लिक करके OTP वेरीफाई कीजिये.
- अंत में 9 रुपये का पेमेंट कीजिये.
आपका ई पैन कार्ड पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो जायेगा.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर NSDL e-PAN Card Download करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये आपका काम हो जायेगा.
NSDL – पैन नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे बटन पर क्लिक करके NSDL की वेबसाइट के Download e-PAN Card वाले पेज पर पहुँच जाना है.
स्टेप 2 यहाँ पर आपको अपना पैन नंबर, आधार नंबर और जन्मतिथि डालकर बॉक्स में टिक करना है और कैप्चा भरकर Submit बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 अब आपके पैन कार्ड में जो मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी जुड़ा होगा उसके आखिरी कुछ अंक दिखने लगेंगे. आपको मोबाइल नंबर पर टिक करके Generate OTP पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
नोट: यह वही नंबर होगा जो अपने पैन कार्ड बनवाते समय फॉर्म में भरा होगा. इस नंबर पर एक OTP आएगा जिसकी मदद से आप पैन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
स्टेप 4 ओटीपि जेनेरेट करते ही आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा जिसे खली बॉक्स में भर कर Validate बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 5 वैलिडेट करते ही आपके सामने e-PAN Card Download Facility पेज खुल जायेगा यहाँ पर आपको Continue पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 6 अंत में आपको 8 या 9 रुपये का पेमेंट करना है. उसके बाद आप अपना ई पैन कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
कभी-कभी पेमेंट करने को नहीं बोलता है. यदि बिना पेमेंट के ही आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जाता है तब तो अच्छी बात है, नहीं तो आपको पेमेंट करना पड़ेगा.
स्टेप 7 पेमेंट करने के लिए I agree पर टिक करना है और Proceed to Payment पर क्लिक करना है.
पेमेंट पूरा होती हेई आपके सामने Download e-Pan का एक बटन आ जायेगा. जिसपर क्लिक करके आप बड़ी आसानी से अपना ई पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
तो इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से NSDL ई पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है.
Also Read: फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाये?
NSDL e-PAN Card Open & Print Kaise Kare?
स्टेप 1 एनएसडीएल ई पैन कार्ड डाउनलोड होने के बाद पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करने के लिए आपसे पासवर्ड पूछा जायेगा.
स्टेप 2 पासवर्ड में आपको अपनी जन्म तिथि DDMMYY के फोर्मेट में डालनी है. जैसे की मेरी जन्म तिथि 12 जून 1995 है.
तो मैं अपने ई पैन कार्ड के पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करने के लिए 120695 पासवर्ड का इस्तेमाल करूँगा.
स्टेप 3 e-Pan Card PDF फाइल खुलते ही आप इसे बड़ी आसानी से प्रिंट कर सकते है या इसका स्क्रीनशॉट ले कर अपने पास सुरक्षित रख सकते है.
FAQ: NSDL e-PAN Card Download Online संबंधित सवाल-जवाब
Q1. ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या-क्या चाहिए.
Ans: ई पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड का नंबर और मोबाइल नंबर होना चाहिए.
Q2. बिना पैन नंबर के पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
Ans: बिना पैन नंबर के पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको डिजिलॉकर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा.
Q3. क्या ऑनलाइन डाउनलोड किया गया पैन कार्ड सभी जगह काम करेगा.
Ans: जी हाँ ! बिलकुल करेगा, पैन कार्ड डाउनलोड होने के बाद आप इसका कलर प्रिंट आउट निकलवाकर लेमिनेशन करवा कर इसका इस्तेमाल फिजिकल पैन कार्ड की तरह कहीं भी और कभी भी कर सकते है.
Q4. पैन कार्ड डाउनलोड करने के बाद ओपेन करने पर पासवर्ड में क्या डाले?
Ans: ई पैन कार्ड डाउनलोड करने के बाद जब आप ओपन कीजियेगा तो आपसे पासवर्ड पूछेगा. आपको अपनी जन्मतिथि DDMMYY के अनुसार डालना है.
यदि आपकी जन्मतिथि 12 जून 1995 है तो आपका पासवर्ड होगा 120695
तो यह था तरीका NSDL e-Pan Card Online Download करने का.
निचे कमेंट में अपने सवाल जरुर पूछे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “NSDL PAN कार्ड डाउनलोड कैसे करे?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे NSDL e-PAN Card Download Online से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: NSDL PAN Card Download by Name and Date of Birth, NSDL e-PAN Card Download Online, Onlineservices NSDL PAN Card Download, NSDL PAN Card Download Hindi, NSDL PAN Card Download & Reprint, NSDL PAN Card Download Password for Open PDF, NSDL e-PAN Card Download by PAN Number, पैन कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करे, पैन नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे, बिना पैन नंबर के पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? इत्यादि.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है NSDL e PAN Card Download से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताइए. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के अन्दर दूंगा.
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
Kya pan card me correction hota h
Jee Bilkul Hota hai Aap Online hi Correction ke liye apply kar sakte hai. Ya fir apne najdiki PAN Center par jaa kar Application form bhar kar jama kar sakte hai. OK Thank You.
Very good
Thank You Rajesh Jee, Keep supporting us & we always write great content for you.
New ration card kisha banya ga kya kya document lagta hai in bihar
💯⏩🆗Nice articles
Chhabil Kumar jee Jaldi hi ek article is Topic par bhi likh kar publish karunga Ki Bihar me Naya Ration Card Kaise banwayen?
Sir new voter card download kisha kare 2021
Chhabil Kumar jee iske upar maine ek article already likh rakha hai. Aap us article ko padhne ke liye click kijiye >> https://nirajforhelp.com/e-voter-card-download-hindi/
Thanks very
Articles
NFH nice good
You Welcome Chhabil Jee. Keep Supporting us & We Always write great content for you.