21+ New Year Messages 2021 in Hindi

नया साल 2021 आ रहा / आ गया है, ऐसे में आप New Year Massages 2021 Hindi में, Happy New Year Messages 2021 और नये साल 2021 की हार्दिक शुभकामनाएँ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरुर भेजना चाहते होंगे.

इसलिए मैं आपको इस आर्टिकल New Year Messages 2021 Hindi में 21+ ऐसे Massages‎ लिख कर बताने वाला हूँ जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नये साल 2021 की शुभकामनाएँ और Wishes के लिए भेज सकते है.

21+ New Year Messages 2021 in Hindi
Happy New Year 2021 By Nirajforhelp.com

निचे 21+ New Year Massages में से जो भी आपको अच्छा लगे उसे कॉपी करके उसे WhatsApp और Facebook या Normal Massage के माध्यम से आप भेज सकते है.

➤ क्या है इस पोस्ट में ?

1-5 New Year Messages in Hindi

गणेश हरैं सब विघ्न आपके, लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ.

खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं, तरक्की हो दिन रात.

कान्हा आपको दें कामयाबी, राधारानी दें आपको प्यार.

नव वर्ष यह सब दे आपकोयही दुआ हैं मेरी आज.

ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,

ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा.

इस साल अगर हम अंदर से दुःख की बदली को हटा सके

तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा.

गुलों की शाख से खुशबू चुरा के लाया हैं,

गगन के पाँव से घुंघरू चुरा के लाया हैं.

थिरकते कदमो से आया हैं आज नया साल

जो की तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा के लाया हैं.

नये बरस की पहली घड़ी हैं, उम्मीद की नाव किनारे आने लगी हैं.

मन से एक दुआ निकली हैं, यह धरती जो हम को मिली हैं.

या रब अब तो रहमत का साया कर दे, के ये धूप में बहोत जली हैं.

सोचा किसी अपने से बात करे, अपने किसी खास को याद करे.

किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,

दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे.

6-10 New Year Messages in Hindi

नए साल में तू फिर से संभल,

गलत काम में न तू करना पहल,

ज़माने में सब कुछ मिलेगा तुझे,

बस देखने की तू अपनी नज़रें बदल.

भुला कर सारे दुःख भरे पल

दिल में बसा लो आने वाले कल को

मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल

क्युकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल.

इस नए साल में, आपकी हर मुराद पूरी हो

और भगवान् आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे,

इन दुआओं के साथ, आपको नया साल मुबारक हो.

इससे पहले की पुराने साल का सूरज अस्त हो जाये,

और पुराना कैलेंडर नष्ट हो जाये.

इससे पहले की किसी और की दुआ में आप शामिल हो जाये

हम दुआ करते हैं की आनेवाला साल आपके लिए ज़बरदस्त हो जाये.

मिले आपको शुभ संदेश,

धरकर खुशियों का वेश.

पुराने साल को अलविदा हैं भाई

आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई.

11-15 New Year Messages in Hindi

पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,

उनकी मोहबात के दो लफ्ज़ थे बहुत ख़ास.

आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,

हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल.

ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल हैं,

दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही ख़याल हैं

ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल हैं.

करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,

ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं.

जो गुज़रे साल हुआ इस साल ना हो,

उन का इक़रार हो इनक़ार ना हो,

मेरी बाहों में उनकी बाहें हो,

खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो.

सालो बाद उनसे मिलने का समां केसा होगा,

मैं याद भी हूँ उसे या वो भूल चूका होगा.

इस जनम ना सही, मिलेंगे फिर किसी जनम में

जैसे गुल से गुल मिले हो एक प्यार भरे चमन में.

रह गई हमारी अधूरी कहानी,

Don’t Worry अभी तो बहुत हैं जवानी.

पटाएगे फिर एक ‎महारानी,

फिर लिखी जाएगी ‪Es ‪‎Hero की नई प्रेम ‪‎कहानी.

16-20 New Year Messages in Hindi

नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ नया सवेरा न्यू साल के साथ

आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ.

दिल से दुआ है हमारी आपको जिंदगी में मिले खुशियां सारी

गम न दे आपको कभी चाहे तो एक ख़ुशी कम कर दे हमारी.

हम भाग्यशाली हैं कि हमें  मानव जीवन मिला है,

इसलिए आभारी रहें और जीवन को पूरी तरह से जीएं.

एक नया साल मुबारक हो.

आप खुश रहो आबाद रहो, हमारी ऐसी दुआ हज़ार,

खुशियों मिले इतनी , दामन तुम्हारा छोटा पड़ जाये.

फ़िक्र ना कर दोस्त जिंदगी कैसी होगी, इस रात की  भी सुबह  होगी,

ना घबराना अंधेरो से , मुसीबतों से , आगे बड होसलो  से जीत भी होगी.

21+ New Year Messages 2021 in Hindi

इस साल की विदाई  इस कदर हो , सबके दिलो में आपका भी नाम हो,

Miss करने से पहले आपको wish करे, ये आलम सुबह शाम हो.

आपके लिए खुशियाँ, सफलता और आपके परिवार और दोस्तों की शांति,

आशा और तन्मयता से भरा हुआ हो.

भूल जाओ बीते हुए कल को दिल में बसा लो आने वाले कल को,

मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल

कुछ इस तरह से नव वर्ष 2021 की शुरुआत होगी,

चाहत अपनों की सबके साथ होगी, न फिर गम की कोई बात होगी,

न फिर गम की कोई बात होगी,क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.

नया साल आया बनके उजाले, खुल जाये आप की किस्मत के ताले,

हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले, चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.

अब आपकी बारी है

NirajForHelp.com और नीरज कुमार की तरफ से आपको और आपके परिवार को नये साल की हार्दिक शभकामनाएं, ईश्वर करे यह साल आपके जीवन में नई खुशियों के साथ-नया अवसर भी ले कर आये ताकि आप जीवन में नई ऊँचाइयों को प्राप्त सके.

यदि आप भी हमें Happy New Year Wish करना चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख हमें जरुर भेजे/बताएं. हमें बहुत अच्छा लगेगा.

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “21+ New Year Messages 2021 in Hindi” आपको बेहद पसंद आया होगा. यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है

तो कृपया अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया पर जरुर शेयर करे.

आपका कीमती समय निकल कर पूरा आर्टिकल पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.

2 thoughts on “21+ New Year Messages 2021 in Hindi”

  1. भाई आपने नयी साल के लिए बहुत अच्छे Messages लिखे है। उम्मीद करता हूँ आप आगे भी ऐसे अच्छे आर्टिकल लिखते रहोगे हमारे लिए।

    Reply

Leave a Comment