यदि आप भी CSC VLE है और अपने क्षेत्र के लोगो का ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो यह आर्टिकल CSC से e Shram कार्ड कैसे बनायें? आपको अंत तक जरुर पढ़ना चाहिए.
इस आर्टिकल में हम स्टेप बाई स्टेप जानेंगे की CSC के माध्यम से E Shram Portal पर लॉगिन करके ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे और फिंगरप्रिंट की मदद से ई श्रम कार्ड कैसे बनाये?
NDUW CSC E Shram Registration & Login
आर्टिकल | सीएससी से ई श्रम कार्ड कैसे बनायें? |
लाभार्थी | सभी CSC VLE भाई |
वेबसाइट | NDUW |
हेल्पलाइन | 14434 |
ईमेल | eshramcare-mole@gov.in |
NDUW का फुल फॉर्म क्या है?
NDUW का फुल फॉर्म है National Database for Unorganized Workers जिसका हिंदी अर्थ है असंगठित कामगारों के लिए राष्ट्रीय डेटाबेस
CSC E-Shram Card Fingerprint से कैसे बनायें? Quick Process
- Step 1 ई श्रम पोर्टल के Registration Through CSC पेज पर जाइए – E Shram CSC Connect
- Step 2 CSC यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कीजिये
- Step 3 आगे कस्टमर का मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालिए
- Step 4 फिंगरप्रिंट स्कैन करके वेरीफाई कीजिये.
- Step 5 ई श्रम रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरिए
- Step 6 अंत में फाइनल Submit बटन पर क्लिक कीजिये.
CSC और फिंगरप्रिंट के जरिये ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और कस्टमर का ई श्रम कार्ड बन जायेगा.
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से CSC के माध्यम से कस्टमर का फिंगरप्रिंट ले कर ई श्रम कार्ड बना सकते है.
यदि ऊपर बताये गए Quick Process को फॉलो कर NDUW CSC e Shram Card Registration करने में आपको परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो कीजिये.
Document Required for CSC e Shram Card Apply
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- फिंगरप्रिंट या OTP
- मोबाइल नंबर & ईमेल आईडी
- अन्य डॉक्यूमेंट (यदि हो)
CSC se E Shram Card Kaise Banaye – Step by Step
स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके CSC E Shram Login Portal के Registration Through CSC वाले पेज पर जाना है.
स्टेप 2 अब आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर SIGN IN करना है, जैसा निचे फोटो में है.
स्टेप 3 साइन इन करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार के इंटरफ़ेस आएगा. यहाँ पर आप प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके अपना CSC VLE Details सकते है, साथ ही साथ अभी तक आपने कितना ई श्रम कार्ड बनाया है UW Registration पर क्लिक करके देख सकते है.
स्टेप 4 नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको प्रोफाइल के निचे UAN Registration पर क्लिक करना है.
स्टेप 5 आगे आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर SEND OTP पर क्लिक करना है और ओटीपी वेरीफाई करना है.
स्टेप 5 अब आपको अपना आधार नंबर डालना है और Fingerprint पर टिक करके CAPTURE FINGERPRINT बटन पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.
नोट : ध्यान रहे आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में Morpho या Mantra का फिंगरप्रिंट डिवाइस लगा होना चाहिए.
स्टेप 6 वेरिफिकेशन होने के बाद आपके ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म खुल कर आ जायेगा. जिसमे कुछ जानकारी पहले से भरी रहेगी और कुछ जानकारी आपको खुद से भरनी है.
स्टेप 7 आपको स्टेप बाई स्टेप फॉर्म भरते जाना है और जहाँ पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहे वहाँ पर डॉक्यूमेंट अपलोड करना है.
स्टेप 8 अंत में आपको सबकुछ एक बार सही से चेक करके फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है. फाइनल सबमिट करते ही आपके सामने आपका ई श्रम कार्ड आ जायेगा.
श्रम कार्ड का स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट आपको ले लेना है और अपने पास सुरक्षित रख लेना है.
तो इस पराक्र से आप बड़ी ही आसानी से CSC के माध्यम से ई श्रम कार्ड बना सकते है और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते है.
FAQ: CSC E-Shram Card पंजीकरण सम्बंधित सवाल-जवाब
Q1. CSC के जरिये ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करने पर कितना कमीशन मिलेगा?
Ans: फ़िलहाल तो यह निर्धारित नहीं किया गया है. लेकिन हाँ कमीशन तो जरुर मिलेगा. लेकिन उसके लिए आपको इंतजार करना होगा. कमीशन हाथो-हाथ नहीं मिलेगा.
एक अनुमान के अनुसार एक रजिस्ट्रेशन पर लगभग 50 रूपया मिलगा.
Q2. ई श्रम पोर्टल पर CSC के माध्यम से लॉगिन नहीं हो रहा है क्या करू?
Ans: यदि आर्टिकल में बताये गए सभी स्टेप को फॉलो करने पर भी आप e Shram Portal पर CSC के माध्यम से लॉगिन नहीं कर पा रहे है तो आपको कुछ देर बाद फिर से कोशिश करना होगा.
कभी-कभी ज्यादा सर्वर लोड की वजह से यह समस्या आ रही है.
Q3. CSC के माध्यम से ई श्रम कार्ड बनने में कितना खर्च लग रहा है?
Ans: खर्च तो विशेष कोई नहीं लग रहा है, वही बिजली पानी और नेट का चार्ज लग रहा है और साथ ही साथ आपके समय का खर्च लग रहा है. लेकिन किसकी भरपाई कब तक होगी यह तो भगवन ही जाने.
क्योंकि कमीशन मिलाना तो ठीक वैसे ही है की मिला तो मिला नहीं तो जय श्री राम
ई श्रम कार्ड संबंधति अन्य आर्टिकल
e-Shram Card Registration कैसे करे? | |
e-Shram Card Download कैसे करे? | |
e-Shram Card Update/Correction कैसे करे? |
निचे कमेंट में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “CSC VLE फिंगरप्रिंट से ई-श्रम कार्ड कैसे बनाये?” आपको बेहद पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे CSC से e Shram Card Registration कैसे करे? इससे सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे.
जैसे: CSC E-Shram Card Fingerprint Se Kaise Banaye, E Shram Login With CSC VLE,
E Shram Card Apply Using CSC, CSC se UAN Card Kaise Banaye, NDUW Card कैसे बनवाएं? इत्यादि.
हमारे साथ सोशल मिडिया पर जुड़िये
Join Telegram Channel | Click Here |
Join on Twitter | Click Here |
Join on Facebook | Click Here |
अब आपकी बारी कृपया शेयर कीजिए
यदि यह आर्टिकल आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार के काम आ सकता है तो उनके साथ Facebook और WhatsApp जैसे सोशल मिडिया साईट पर जरुर शेयर करे.
यदि अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव है E Shram CSC Login Direct Link करने से सम्बंधित तो निचे कमेंट बॉक्स में लिख कर मुझे जरुर बताएँ. मैं आपके कमेंट का रिप्लाई 30 मिनट के भीतर दूंगा.
आपका कीमती समय निकालकर पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! ईश्वर करे आपका दिन शुभ हो.
जय श्री राम
जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम
Jai Shree Ram | जय श्री राम Mahavir jee. Aur sab sunaiye kya hal chal hai sab badhiya hai n? Aapka comment padh kar achha laga. Aise hi support karte rahiye.
Hum dusre ka banana chahte he to hame apna id kese milega
Uske Liye aapko CSC ID banana padega. Lekin usme jyada time lagega. CSC ID Milne me 1-2 mahina ka time lagta hai.
Please aap Bina CSC ID ke E Shram Card Registration & Apply Kijiey. Aap is tarike se bhi Dusre logo ka E Shram Card bana sakte hai. OK Thank You.